33 साल पहले अयोध्या के राम मंदिर
पर देवरहा बाबा की अद्भुत भविष्यवाणी
देवरहा बाबा एक महान सिद्ध संत थे। उनके के पास बड़ी-बड़ी हस्तियां और दिग्गज उनसे आशीर्वाद लेने आया करते थे। उन्होंने 33 साल पहले ही राम मंदिर निर्माण को लेकर भविष्यवाणी कर दी थी।
राम मंदिर निर्माण की 33 साल पहले कर दी थी भविष्यवाणी
देवराह बाबा से एक बार पत्रकार ने साक्षात्कार में करीब 33 साल पहले पूछा था कि बाबा क्या राम मंदिर बन जाएगा। इस पर आप क्या कहना चाहेंगे। तो देवराह बाबा ने इस पर कहा था कि "सुनो, वो रोका नहीं है, कायदे से बन जाएगा, सुना मंदिर बन जाएगा, इसमे कोई संदेह नहीं है"। मंदिर प्रेम से बनेगा यह बात देवराह बाबा ने आज से 33 साल पहले एक पत्रकार को कही थी। जिसका वीडियो भी आज कल सामने देखने को खूब मिल रहा है। देवराह बाबा की यह भविष्यवाणी राम मंदिर को लेकर बिल्कुल सटीक बैठी और अब 22 जनवरी 2024 दिन सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर मे प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है।
देवरहा बाबा का जन्म
देवरहा बाबा का जन्म अज्ञात है। ( यादव समाज में इनका जन्म हुआ )यहाँ तक कि उनकी सही उम्र का आकलन भी नहीं है। वह यूपी के "नाथ" नदौली ग्राम,लार रोड, देवरिया जिले के रहने वाले थे। मंगलवार, 19 जून सन् 1990 को योगिनी एकादशी के दिन अपना प्राण त्यागने वाले पूजनीय बाबा के जन्म के बारे में संशय है। कहा जाता है कि वह करीब 900 साल तक जीवित रहे थे। (बाबा के संपूर्ण जीवन के बारे में अलग-अलग मत है, कुछ लोग उनका जीवन 250 साल तो कुछ लोग 500 साल मानते हैं।) कुंभ कैंपस में संगम तट पर धुनि रमाए बाबा की करीब 10 सालों तक सेवा करने वाले मार्कण्डेय महाराज के अनुसार, पूरे जीवन निर्वस्त्र रहने वाले बाबा धरती से 12 फुट उंचे लकड़ी से बने मचान (बॉक्स) में रहते थे। वह नीचे केवल सुबह के समय स्नान करने के लिए आते थे एक पत्रकार के सवालों का जवाब देते हुए पूरे विश्वास से कहते हैं कि, 'राम मंदिर अवश्य बनेगा और सबकी सहमति से बनेगा।' देवरहा बाबा के बारे में कहा जाता था कि उन्हीं के परामर्श पर तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने 1989 में विहिप को राम मंदिर के शिलान्यास की अनुमति दी। यह इंटरव्यू उसके बाद का है। कि राम मंदिर निर्माण का आंदोलन आगे जाकर कौन सा रुख लेगा? फिर इसका परिणाम क्या होगा इस बारे में तो कोई आसानी से अनुमान भी नहीं लगा सकता था। पर देवरहा बाबा ने पूरे भरोसे के साथ कहा राम मंदिर अवश्य बनेगा और सबकी सहमति से बनेगा। 2019 में जब सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया उसका सभी ने सम्मान किया, एक किस्म की आम सहमति दिखाई दी भारतीय समाज में जिसका जिक्र देवरहा बाबा ने एक इंटरव्यू में किया था।
बड़ी-बड़ी हस्तियां थी बाबा की भक्त
देवराह बाबा से मिलने लिए बड़े-बड़े राजनेता उनके पास आया करते थे और वह उनको पैरों से ही आशीर्वाद दिया करते थे। इनमें से भारतीय राजनीति के कुछ दिग्गजों का नाम भी शामिल है। इन हस्तियों में जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री समेत मदन मोहन मालवीय आदि का नाम शामिल है। यह लोग देवराह बाबा से आशीर्वाद लेने आया करते थे।
टिप्पणियाँ