भगवा शायरी स्टेटस bhagava shayari status
भगवा किसका प्रतीक है?
भगवा ध्वज भारत का ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक ध्वज है। यह हिन्दुओं और बौद्धो के महान प्रतीकों में से एक है। इसका रंग भगवा (saffron) होता है। यह त्याग, बलिदान, ज्ञान, शुद्धता एवं सेवा का प्रतीक है।
भगवा रंग का अर्थ क्या है?
भगवा रंग या केसरिया रंग, नारंगी या केसर के तन्तुओं के सिरे के रंग को कहते हैं। भारतीय धर्मों (हिन्दू, बौद्ध, जैन, सिख, एवं अन्य पन्थ) में इसका बहुत महत्व है। हिंदुओं के लिए भगवा पवित्र रंग है और अनादि काल से हिंदू संत और साधु भगवा ध्वज की पूजा करते हैं। केसरिया साहस और वीरता का प्रतीक है।
_________________________________
भगवा शायरी स्टेटस Bhagava Shayari Status
अमर भगवा स्वाभिमान से दुनिया_भर मैं डोलेगा,
जहा गिरेगा लहू हमारा जय_जय_श्री_राम बोलेगा
जहा गिरेगा लहू हमारा जय_जय_श्री_राम बोलेगा
_____________________
देखेंगा शहर अब आंखें फाड़के,
जब निकलेंगे छोरे भगवा बांध के,
हम भी जाएंगे सब को लेकर,
हम भी जाएंगे सब को लेकर,
जहां भक्त लगायेंगे जयकरे राम के।
_____________________
_____________________
तुम शांतिप्रिय समुदाय की शांतिपूर्ण नारी
और मैं हिंदू धर्म का भगवा आतंकवादी।
_____________________
_____________________
मेरी कट्टरता का पैमाना तुम्हारी समझ से परे हैं,
मैं भगवा पहनू तो राष्ट्रवादी और केसरिया पहनू तो क्षत्राणी हूँ।
_____________________
सोते रहो सनातन वालों, तुम सत्ता की गोदी में,
पर साँस आखिरी तक भगवा की रक्षा हेतु लड़ूंगा मैं
शीश कलम करवा लूँगा पर कलमा नही पढूंगा मैं।
_____________________
हौसलों की दहाड़ होगी,
संघर्षों की ललकार होगी,
आ रहा हैं वक्त जब पूरे भारत में भगवा की सरकार होगी।
_____________________
आ रहा हैं वक्त जब पूरे भारत में भगवा की सरकार होगी।
_____________________
भगवा ही सत्य हैं, ओर यही आपका रक्षक हैं,
भविष्य भी भगवा हैं, जो इसके साथ हैं उसी के ठाट हैं।
_____________________
भगवा माथे पर जरूरी नही हैं,
लेकिन हाँ, व्यक्तित्व में होनी जरूरी हैं।
_____________________
जलते दीपक में भगवा हैं, कब तक उसे बुझाओगे,
भगवा मिटाने वालों, कैसे सूरज चाँद मिटाओगे।
_____________________
_____________________
भगवा से दीवानगी की बात मतकर पगले,
हम तो Cold Drink भी भगवा वाला ही पीते हैं।
_____________________
कभी दुर्गा कभी सीता हैं,
कभी चण्डी कभी काली हैं,
भारत छोड़ो देशद्रोहियों,
भारत छोड़ो देशद्रोहियों,
ये भगवा की लाली हैं।🚩
_____________________
_____________________
चेहरे पर क्रीम लगाओ या ना लगाओ,
भगवा तिलक ज़रूर लगाये,
सुन्दरता अपने आप बढ जायेगी।🚩
_____________________
भगवा शायरी स्टेटस Bhagava Shayari Status
_________________________________
तन पर भगवा और माथे पर त्रिपुंड,
गले में रुद्राक्ष और हाथ में त्रिशूल।
_____________________
भगवा को मिटाने का सपना देखने वालों
अगर भगवा मिटाने की औकात है
तो पहले सूरज को मिटाकर दिखाओ।
क्योंकि सूरज में भी भगवा है !
_____________________
जिसने देखा भगवा का
अंदाज वो सदमे में हैं,
तभी तो पूरी दुनियां
श्री_राम के कदमो में हैं।
_____________________
राज तिलक की करो तैयारी,
आ रहे है भगवाधारी
_____________________
नफरत नहीं हम प्रेम के आदि है
हमें गर्व है हम हिन्दूत्व वादी है .
जय श्री राम
_____________________
भगवा शायरी स्टेटस Bhagava Shayari Status
___________________________
___________________________
बड़ें सौभाग्य से मिला है हिन्दू धर्म….
तो भगवा ओढने में कैसी शर्म…
सिर्फ नाम ही काफी है जलन के लिए
जय श्रीराम
_____________________
भगवा से दीवानगी की
बात मत कर पगले
हम तो कोल्ड ड्रिंक भी
भगवा वाला ही पीते है.
_____________________
समय शेष हैं,
शपथ धर्म की खाना हैं,
अब भारत देश मैं
भगवा राज़ लाना हैं।
_____________________
दिलो पर भगवा प्रेम छाया है, राम राज्य फिर से आया है
देख ताकत हिन्दुओ की, पूरा संसार घबराया है
यह भी पढ़े क्लिक कर के-
टिप्पणियाँ