नवरात्रि की द्वितीय माँ ब्रह्मचारिणी शायरी स्टेटस संदेश,Navratri 2nd Maa Brahmacharini Shayari Status Message

नवरात्रि की द्वितीय माँ ब्रह्मचारिणी शायरी स्टेटस संदेश

या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता 🙏,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम: 😊

Navratri 2nd Maa शायरी स्टेटस संदेश


माँ ब्रह्मचारिणी  के चरणों में रखों आस्था,
अँधेरे में भी दिखेगा रास्ता।
🌻द्वितीय नवरात्रि की मंगल शुभकामनाएं🙏🏿
__________________

जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी 😊🙏,
आपकी कोई आरजू रहे न अधूरी 👍,
करते है हाथ जोड़कर माँ ब्रह्मचारिणी से विनती 😊,
आपकी हर मनोकामना हो पूरी 🙏,
द्वितीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
__________________

नव दीप जले, नव फूल खिले,
नित नयी बहार मिले,
नवरात्रि के इस पावन पर्व पर 
आपको माँ ब्रह्मचारिणी का 
आशीर्वाद मिले।
Happy Navratri 
__________________

आदि-शक्ति का दूसरा, ब्रह्मचारिणी नाम
बढ़ता शील विवेक तप, और सफल हर काम
Happy Navratri 
__________________

घरों मे  माँ ब्रह्मचारिणी का वास हो 😊,
दुखों और संकटों का नाश हो 
मेरा माँ पर विश्वास हो हर जगह 👍,
सुख-शांति का वास हो 
🌻द्वितीय नवरात्रि की मंगल शुभकामनाएं🙏🏿
__________________

 माँ ब्रह्मचारिणी परम सनातनी जग की सृजनहार 🙏
आदि भवानी महा देवी श्रृष्टि का आधार,
शुभ नवरात्रि! जय माता दी
🌻द्वितीय नवरात्रि की मंगल शुभकामनाएं🙏🏿
__________________

दिवस दूसरे धारती, ब्रह्मचारिणी रूप।
दूर करे हर भक्त से, कष्टमयी ये धूप।
🌻द्वितीय नवरात्रि की मंगल शुभकामनाएं🙏🏿
__________________

मैं तो पत्थर हूँ, मेरी माँ ब्रह्मचारिणी शिल्पकार हैं,
 मेरी,हर तारीफ़ के वो ही असली हक़दार हैं..।
🌻द्वितीय नवरात्रि की मंगल शुभकामनाएं🙏🏿
__________________

सुबह सुबह लो माँ का नाम,
पूरे होंगे अधूरे बिगड़े काम।
🌻द्वितीय नवरात्रि की मंगल शुभकामनाएं🙏🏿

टिप्पणियाँ