रक्षाबंधन स्पेशल शायरी स्टेटस,Rakshabandhan Special Shayari Status

रक्षाबंधन स्पेशल शायरी स्टेटस,Rakshabandhan Special Shayari Status

कृष्‍ण और द्रौपदी का रक्षाबंधन

रक्षाबंधन की सबसे पहली कहानी सबसे ज्यादा प्रचलित है. महाभारत के समय एक बार भगवान कृष्ण की अंगुली में चोट लग गई थी और उसमें से खून बहने लगा था. ये देखकर द्रौपदी जो कृष्ण जी की सखी भी थी उन्होंने आंचल का पल्लू फाड़कर उनकी कटी अंगुली में बांध दिया

रक्षाबंधन स्पेशल शायरी स्टेटस,Rakshabandhan Special Shayari Status

आज का दिन बहुत खास है
बहना के लिए बहुत कुछ मेरे पास है
तेरे सुकून की खातिर ओ बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे पास है।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं 
__________________

सावन की रिमझिम फुहार है
रक्षाबंधन का त्योहार है
भाई बहन की मीठी सी तकरार है
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं 
__________________

ये रस्मो रिवाजों का चलन तुमसे
भैया मेरा खिलता चमन तुमसे है
बहना की दुनिया जहान हो तुम
ये धरती और ये गगन तुमसे है ।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं 
__________________

सूरज की तरह चमकते रहो ,
फूलों की तरह महकते रहो,
यही दुआ है इस बहन की आज कि
आप सदा खुश रहो।
बहन की तरफ से भाई को राखी की हार्दिक शुभकामनाएँ।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं 
__________________

जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा
एक बात से जरूर घबराया होगा
कैसे रखूंगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा। 
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं 
__________________

कलाई पर रेशम का धागा है
बहन ने बड़े प्यार से बांधा है
बहन को भाई से रक्षा का वादा है
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं 
__________________

वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना
वो मां का डांटना, वो पापा का लाड
पर एक चीज जो इन सब से खास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं 
__________________

खुश किस्मत होती है वो बहन
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है। 
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं 
__________________

अनोखा भी है, निराला भी है,
तकरार भी है तो प्रेम भी है,
बचपन की यादों का पिटारा है,
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं 
__________________

टिप्पणियाँ