टॉप शुभ शुक्रवार | माँ लक्ष्मी | शायरी, Top Happy Friday | Maa Lakshmi Shayari
लक्ष्मी मां को खुश करने के लिए क्या करना चाहिए?
शुक्रवार के दिन सुबह उठते ही मां लक्ष्मी को नमन कर, स्नान कर स्वच्छ सफेद या गुलाबी वस्त्र धारण करें. इसके बाद श्रीयंत्र व मां लक्ष्मी के चित्र के सामने खड़े होकर श्री सूक्त का पाठ करें. कमल का पुष्प मां लक्ष्मी को अर्पित करना लाभकारी साबित होगा
टॉप शुभ शुक्रवार | माँ लक्ष्मी | शायरी,
आपके घर खुशियों की बरसात हो,
माँ लक्ष्मी का हमेशा वास हो,
हर तरह के संकटों का नाश हो
आपकी जिंदगी का हर पल ख़ास हो.
🌷#शुभ शुक्रवार #🙏जय माँ लक्ष्मी
______________________
लक्ष्मी जी का सदैव घर में बास हो
सुख समृद्धि का वहां निवास हो
तब जीवन में केवल प्रकाश हो
🌷#शुभ शुक्रवार #🙏जय माँ लक्ष्मी
______________________
आपको प्राप्त हो माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद और प्यार,
आपके जीवन में बढ़ता रहे खुशियों का कारोबार.
माँ लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे बार बार..
🌷#शुभ शुक्रवार #🙏जय माँ लक्ष्मी
______________________
घर मैं माँ लक्ष्मी का वास हो
सुख शांति और खुशियों
की बहार हो
बढ़ो का आशीर्वाद और
अपनों का प्यार हो
🌷#शुभ शुक्रवार #🙏जय माँ लक्ष्मी
______________________
माँ लक्ष्मी का सिर पर हाथ हो,
पूरे परिवार में खुशियों का वास हो,
घर में सुख-शांती का निवास हो,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो.
🌷#शुभ शुक्रवार #🙏जय माँ लक्ष्मी
______________________
गरीबों की गरीबी दूर कर दो माँ,
जरूरतमंदों की झोली भर दो माँ,
अपने ममतामयी हाथों को
भक्तों के सिर पर रख दो माँ.
🌷#शुभ शुक्रवार #🙏जय माँ लक्ष्मी
______________________
टिप्पणियाँ