मंगलवार हनुमान जी के शायरी स्टेटस,Tuesday (Mangalvaar) Hanuman ji shayari status
सुबह-सुबह ले हनुमान जी का नाम,
सिद्ध करेंगे तुम्हारे सब काम।
शुभ मंगलवार,जय श्री हनुमान,
_______________
कण कण में विष्णु बसें जन जन में श्रीराम
प्राणों में माँ जानकी मन में बसे हनुमान।
शुभ मंगलवार,जय श्री हनुमान,
_______________
गरज उठे गगन सारा समुन्दर छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा जब गूंजे हनुमान जी का नारा..
शुभ मंगलवार,जय श्री हनुमान,
_______________
चिंता नहीं हमे किसी बात की क्योकि
भक्ति करते हम हनुमान की।
शुभ मंगलवार,जय श्री हनुमान,
_______________
दुनिया वालो ने तो बहुत कोशिश की हमें रुलाने की,
मगर पवन पुत्र ने जिम्मेदारी उठा रखि है हमें हँसाने की।,
शुभ मंगलवार,जय श्री हनुमान,
_______________
हाथ जोड़कर करूँ विनती,
प्रभु रखियो मेरी लाज,
इस डोर को बांधे रखो,
मेरे पालनहार।,
शुभ मंगलवार,जय श्री हनुमान,
_______________
मन उदास हो तो एक काम किया करो,
हनुमान जी का नाम ले लिया करो !!
शुभ मंगलवार,जय श्री हनुमान,
_______________
आता हूँ हनुमान जी तेरे दर पे, अपना शिर्ष झुकाने को;
100000 जन्म भी कम है बाबा, अहेसान तेरा चुकाने को।
शुभ मंगलवार,जय श्री हनुमान,
_______________
चिंता नहीं हमे किसी बात की क्योकि
भक्ति करते हम हनुमान की।
शुभ मंगलवार,जय श्री हनुमान,
_______________
जिनके पास हनुमान जी है,
उनके पास कुछ ना होते हुए भी सब कुछ है।
शुभ मंगलवार,जय श्री हनुमान,
_______________
दुनिया चले ना श्रीराम के बिना
राम जी चले ना हनुमान के बिना
शुभ मंगलवार,जय श्री हनुमान,
_______________
सुप्रभातम् जिनके मन में हैं श्री राम,
जिनके तन में हैं श्री राम !
जग में सबसे हैं वो बलवान,
ऐसे प्यारे-न्यारे मेरे हनुमान !!
शुभ मंगलवार,जय श्री हनुमान,
_______________
जिनको श्रीराम का वरदान है
गदा जिनकी शान है
बजरंगी जिनकी पहचान है
संकट मोचन वो हनुमान है।
शुभ मंगलवार,जय श्री हनुमान,
_______________
सहनकर सुवन केशरी नन्दन,
तेज प्रताप महा जग वन्दन।
शुभ मंगलवार,जय श्री हनुमान,
_______________
हनुमान है नाम महान,
हनुमान करे बेडा पार,
जो जपता हैं नाम हनुमान,
होते सब दिन एक समान।
शुभ मंगलवार,जय श्री हनुमान,
टिप्पणियाँ