टॉप 25 + विजयादशमी या दशहरा शायरी और स्टेटस
टॉप 25 + विजयादशमी ( दशहरा ) शायरी और स्टेटस
बुराई का होता है विनाश,
दशहरा लाता है उम्मीद की आस,
रावण की तरह आपके दुखों का हो नाश,
विजयदशमी की शुभकामनाएं।
___________________
दशहरे के इस शुभ अवसर पर,
सभी दुख दूर हो जाएं और आपका
जीवन खुशियों से भर जाए!
___________________
कभी भी आप पर पड़े न दुख का साया
प्रभु राम की कृपा का ऐसा असर रहे छाया
हरदम धन धान्य रहे आपका अंगना
विजयादशमी यही है हमारी मनोकामना
___________________
अधर्म पर धर्म की जीत,
अन्याय पर न्याय की विजय,
बुरे पर अच्छे की जय जयकार,
यही है दशहरा का त्योहार।
___________________
दशहरे का पावन पर्व सत्य की जीत का सन्देश दे रहा हैं,
बुराई का दशानन अच्छाई की अग्नि में विध्वंस हो रहा हैं,
प्रभु श्रीराम के आचरण और इस पर्व के सन्देश को अपनाएँ।
इसी के साथ दशहरा पर्व की हजारो-हजार शुभकामनायें।
___________________
मेरे प्यारे परिवार को मेरी तरफ से दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं।
खूब सारी मिठाइयां खाकर और सकारात्मक रहकर इस त्यौहार को मनाएं !
___________________
सदा मंगलमय रहे, जीवन का सफर तुम्हारा,
जीतो और आगे बढ़ो, छोड़ो सारे कष्ट !
सभी को दशहरा की शुभकामनाएँ !
___________________
बुराइयों का नाश हो, सब का विकास हो।
रावण की तरह हर बुराई जले
उम्मीदों और विकास के फूल खिलें।
___________________
आपके जीवन में कभी-भी कोई गम ना आएँ,
आपको दशहरा की ढेरों सारी शुभ कामनाएँ.
दशहरा की ढेर सारी शुभकामनाएँ आपको !
___________________
अधर्म पर धर्म की सदा जीत हो,
अन्याय पर न्याय को मिले विजय,
ह्रदय से हो श्री राम का जय-जयकार
यही हैं दशहरे का त्योंहार !
___________________
आज दशहरे का दिन आया,
असत्य पर सत्य ने जीत पाया,
रामचंद्र जी ने रावण को हराया,
नीति का पूरी दुनिया को एक पाठ पढ़ाया.
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएँ तहे दिल से
___________________
कभी भी दुःख का आप पर पड़े ना साया,
राम जी के नाम का ऐसा असर हैं छाया।
हर पल धन धन्य आये आपके अंगना, हैं
वियजदशमी पर मेरी यही मनोकामना।
___________________
हो आपकी लाइफ में खुशियों का मेल
कभी ना आये कोई झमेला
सदा सुखी रहे आपका बसेरा
विशिंग यू हैप्पी दशहरा
___________________
करने बुराई का नाश
जगाने दिलों में अच्छाई का एहसास
प्रेम और सत्य का राह दिखाने
आ गया है दशहरे का ये त्यौहार
दशहरे की शुभ कामनायें
___________________
चाँद की चाँदनी शरद की बहार
फूलों की खुशबू अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको विजयादशमी का त्योंहार
सदा खुश रहें आप और आपका परिवार
___________________
विजयादशमी पर विजय का प्रतीक है श्री राम,
बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है
दशहरा उत्सव की शुभकामनाएँ!
___________________
दरवाज़े खोलें
और अपने घर में सकारात्मकता का स्वागत करें।
दशहरा आ गया है!
आपका दिन मंगलमय हो!
___________________
दशहरा का प्रकाश आपके जीवन को अनंत आनंद,
प्रेम और समृद्धि से प्रकाशित करे।
एक धन्य और आनंदमय उत्सव मनाएं !
___________________
किसी ने महसूस नहीं किया उस जलते हुए रावण का दुःख,
जो बार बार सामने खड़ी भीड़ से पूछ रहा था
तुम में से कोई राम है क्या?
शुभ दशहरा!
___________________
दशहरा के शुभ अवसर पर
आपको और आपके परिवार को शुभकामनाएँ !
जीत आपकी हो
___________________
दशहरे के पवित्र अवसर पर
आपकी सभी इच्छाएँ पूरी हों ।
तहे दिल से दशहरा की शुभकामनाएँ !
___________________
सफल होते रहो, भाग्य चाहे जो भी हो,
नए सपनों का सफर तुम्हारी राह में खिले।
हैप्पी दशहरा !
___________________
जैसे श्री राम ने लंका पर विजय प्राप्त की,
आप भी पूरी दुनिया पर विजय प्राप्त करें,
इस दशहरा उत्सव पर आपको
दुनिया की सारी खुशियाँ मिलें
, हैप्पी दशहरा !
___________________
आज विजय का दिन है, शुभकामनाएँ!
आपके जीवन की हर बाधा
दूर हो और
आपका भविष्य मंगलमय हो !
___________________
आइए हम अपने शाश्वत शत्रुओं पर विजय प्राप्त करके एक नया जीवन शुरू करें।
अब हम इस दिन अपने जीवन को एक नया आयाम देने की शपथ लेंगे।
आपको दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएँ!
___________________
भगवान राम आपको दशहरे के इस शुभ दिन
सफलता का आशीर्वाद दें।
और करें आपके सपनों को पूरा।
टिप्पणियाँ