Top10 + दशहरा दोहे स्टेटस और शायरी, Top10 + Dussehra Couplet Status and Shayari

Top10 + दशहरा दोहे स्टेटस और शायरी 

दशहरा ही वह दिन है, जिस दिन भगवान राम ने अहंकारी रावण को युद्ध में हराया था और उसका वध किया था और यही वह दिन है, जब दुर्गा माता के द्वारा महिषासुर पर विजय प्राप्त की गई थी। इस प्रकार से देखा जाए तो दशहरा झूठ पर सत्य की जीत का प्रतीक है। इस त्यौहार को हिंदू धर्म में विजय का प्रतीक व्यवहार माना जाता है। इसी दिन सुबह के समय में दुर्गा माता की मूर्ति जी की विसर्जन का कार्यक्रम भी किया जाता है। दशहरा के मौके पर चंडी पाठ या फिर दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जाता है और दुर्गा माता जी के नाम पर हवन भी किया जाता है।

Top10 + दशहरा दोहे | Top10 + Dussehra Couplet

हुआ राम लंकेश में, बड़ा घोर संग्राम।
पर रावण की हार का,तो तय था परिणाम।।
___________________

हुआ राम लंकेश में, बड़ा घोर संग्राम।
पर रावण की हार का,तो तय था परिणाम।।
___________________

ज्ञान समर्पण साधना, सब रावण के पास
बस इक अवगुण ने किया, उसका सत्यानाश।।
___________________

विजयादशमी पर्व नित,देता यह संदेश।
विनत भाव से जो रहे,उसका सारा देश।।
___________________

सच्चाई की राह में, चुभते रहते शूल।
पर मिलते हैं अंत में, हमें महकते फूल।।
___________________

अंतर्मन बैठा रावण, दुष्ट का करो नाश।
हिय में नम्रता जो धरे, राम करत उहाँ वास।।
___________________

हनुमत निज मत भूलकर, करते दृढ विश्वास।
इसीलिये संशय नहीं, आता उनके पास।।
___________________

जिस पर जितने फल लगे, उतनी नीची डाल।
छाया-फल बिन वृक्ष का, उन्नत रहता भाल।।
___________________

हर अभाव भरता भरत, रहकर रीते हाथ।
विधि-हरि-हर तब राम बन, रखते सर पर हाथ।।
___________________

राम भेष में आजकल ,रावण की भरमार।
दिखने में सज्जन लगें, अंदर कपटाचार।।

दशहरा स्टेटस | Dussehra Status 

दशहरा के पावन अवसर पर, 
दुखों को भुलाएं,
सत्य की ओर बढ़ते चलें, 
विजयदशमी मनाएं
___________________

रावण के बुरे गुणों को छोड़, 
आओ अच्छाई की ओर बढ़ें, 
विजयदशमी के पावन पल में, 
भलाई के आदर्शों पर चलें
___________________

आपका जीवन सदा ही खुशहाल और मंगलमय रहे, 
आपका परिवार खुशियो से फले फूले
प्रेमपूर्ण दशहरा की हार्दिक बाधाई और शुभकामनाएं
___________________

सच का हाथ हमेशा पकड़ो, 
नहीं होगे कभी परेशान,
इस सच की सच्चाई से
दुनिया है अंजान,
सच इस जिंदगी में कितना जरूरी है 
लेकिन आज भी लोग इससे अंजान ही हैं.
___________________

दशहरा की आग आपके जीवन की सारी,
नकारात्मकता को जला दे, 
और आपके जीवन में सुख और समृद्धि का,
प्रकाश फैलाए। 
दशहरा की शुभकामनाएं !
___________________

रावण की तरह हमारे जीवन की हर बुराई का अंत हो, 
और राम की तरह हर अच्छाई की जीत हो !
___________________

आपको और आपके परिवार को, 
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं। 
इस पावन अवसर पर सभी के जीवन में खुशहाली बनी रहे।
___________________

आपके जीवन में सफलता और समृद्धि का दीपक जलता रहे। 
दशहरा की शुभकामनाएं !
___________________

हैप्पी दशहरा!
आपके जीवन की सभी बाधाएं दूर हों
और आप सफलता की नई ऊंचाइयां हासिल करें

दशहरा शायरी | Dussehra Shayari |

चांद की चांदनी, 
शरद की बहार, 
सबसे पहले,
आपको मुबारक हो, 
दशहरा का त्यौहार
___________________

यह विजयादशमी आपके जीवन में
नई शुरुआत,
आनंद, प्रेम और समृद्धि
लाए !
___________________

विजय की किरणें चमकें,
दुखों को भुलाया जाए,
शक्ति, शौर्य का एहसास हो,
सारा जीवन खिले!
शुभकामनाएं! 
___________________

विजयादशमी पर
आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हों।
एक नया सीज़न शुरू करें,
अपनी दुनिया को खुशियों से सजाएँ!
___________________

आइए इस दिन को खुशियों के रंगों से सजाएं,
प्यार से रहें, हंसी की खुशबू खास है।
हैप्पी दशहरा !
___________________

आप जीतते रहें और आपके हर
प्रयास को विजेता के रूप में पहचाना जाए
! हैप्पी दशहरा ! 

टिप्पणियाँ