छठ पूजा पर हार्दिक शुभकामनाएं और संदेश
छठ पूजा हमारे भारतीय संस्कृति का एक पवित्र और विशिष्ट पर्व है, जो श्रद्धा, भक्ति और आस्था का प्रतीक है। इस पर्व में सूर्य देव और छठ मैया की पूजा कर जीवन में समृद्धि, शांति और खुशहाली की कामना की जाती है। यहां पर छठ पर्व के अवसर पर कुछ विशेष शुभकामना संदेश दिए गए हैं, जो इस अवसर पर आपके प्रियजनों के मन को खुशियों से भर देंगे।
1.
कदुआ भात से होती है पूजा की शुरुआत,
खरना के दिन खाते हैं खीर में गुड़ और भात।
सांझ का अर्घ्य करता है, जीवन में शुभ शुरुआत
सुबह के अर्घ्य के साथ, पूरी हो आपकी हर मुराद।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
सुबह उगा है सूरज, अर्घ्य सांझ को देना है,
पूरे दिन हमें छठ मैया का नाम लेना है।
अगली सुबह जीवन में नई खुशहाली लाएगी,
छठ मैया आपके सब मनोरथ पूरे कर जाएगी।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
आओ छठ मैया की पूजा से हम सभी पाप कर्म धो लें,
आगे कोई भूल न हो, मां से ऐसा आशीर्वाद ले लें।
हर अच्छी इच्छा सबकी मां पूरी करके जाए,
ऐसा वरदान मिले कि जीवन खुशियों से भर जाए।
हैप्पी छठ पूजा
आप सभी को छठी मैया का आशीर्वाद मिले,
सूर्य के तेज जैसा आपका, तेज भी खिले।
जो आपने चाहा, जीवन में अपने पाना,
मां छठ के आशीर्वाद से आपको वह सब मिले।
छठ पर्व पर पूरे परिवार को बधाई
इस छठ पर आपको मिले, इच्छा पूर्ति का वरदान,
अगली छठ तक पूरे हों, आपके सभी अरमान।
छठ मां बहन हैं, सूर्य देव हैं उनके भाई,
हमारी तरफ से आपको, छठ पर्व की बधाई।
Happy Chhath Puja
सात घोड़ों के रथ पर होकर सवार,
सूर्यदेव पधारे सभी प्रियजनों के द्वार।
सुख मिले, समृद्धि मिले और संपत्ति हो अपार,
छठ पर्व पर आपको हम सभी का प्यार।
छठ पूजा की हार्दिक बधाई
छठ पर्व का दीप जले, जीवन में छाए उजाला,
सब मनोकामनाएं आपकी, पूरी करे ऊपरवाला।
Happy Chhath Puja
छठ से शक्ति मिले, सूर्यदेव दें तेज,
इस छठ पर जीवन में, नए उजाले का हो प्रवेश।
आप सभी को हमारी ओर से छठ पर्व की शुभकामनाएं।
इस छठ पूजा में.. जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन खूबसूरत और रातें रोशन हो।
कामयाबी चुमते रहे कदम हमेशा,
छठ पूजा मुबारक हो तुझे मेरे यार
10.
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन लाए खुशियां अपार।
इस उम्मीद के साथ आओ भूल के सारे गम,
छठ पूजा को हमसब करें वेलकम।
सुनहरे रथ पर होके सवार,
सूर्य देव आएं हैं आपके द्वार।
छठ पर्व की शुभकामनाएं,
मेरी ओर से करें स्वीकार।
कुमकुम भरे कदमों से आए सूर्य देव आपके द्वार,
सुख संपति मिले आपको अपार।
छठ की शुभकामनाएं करे मेरी स्वीकार,
आपको छठ पूजा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
खुशियों का त्योहार आया है,
सूर्य देव से सब जगमगाया है।
खेत खलिहान धन और धान,
यूँ ही बनी रहे हमारी शान।
छठ पूजा का पावन पर्व है,
सूर्य देव की पूजा का पर्व।
करो मिल के सूर्य देव को प्रणाम,
और बोलो सुख शांति दे अपार।
छठ पूजा की हार्दिक बधाई।
छठ पूजा का सुंदर त्योहार, त्योहार है आनंद का,
त्योहार है प्रार्थना का, त्योहार है अपने हिंदुस्तान का।
हैपी छठ पूजा।
सुनहरे रथ पर होके सवार,
सूर्य देव आएं हैं आपके द्वार।
छठ पर्व की शुभकामनाएं,
मेरी ओर से करें स्वीकार।
छठ पूजा आए बनके उजाला,
खुल जाये आप की किस्मत का ताला।
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला।
आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने, और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं।
यह छठ पूजा उन्हें सच कर जाए, आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं।
छठ पूजा की हार्दिक बधाई।
छठ पूजा के इस पावन अवसर पर सभी को ढेरों शुभकामनाएं। छठ मैया और सूर्य देव की कृपा से आपके जीवन में सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य का आगमन हो।
टिप्पणियाँ