माँ के चरणों में समर्पित दिलों के लिए बेहतरीन चैत्र नवरात्रि शायरी स्टेटस | Best Chaitra Navratri Shayari Status for hearts dedicated at the feet of Maa

माँ के चरणों में समर्पित दिलों के लिए बेहतरीन चैत्र नवरात्रि शायरी

मां के नौ रूपों की उपासना का पावन पर्व नवरात्रि शुरू होने वाला है। इस दौरान भक्तगण व्रत रखते हैं, देवी माँ की पूजा-अर्चना करते हैं और कलश स्थापना के शुभ मुहूर्त में पूजा प्रारंभ करते हैं। यूं तो साल में दो बार नवरात्र आते हैं, लेकिन दोनों ही नवरात्रि का अपना अलग महत्व और पूजा विधि होती है। इस शुभ अवसर पर लोग अपने परिजनों, मित्रों और करीबियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं भेजते हैं।

आज हम आपके लिए कुछ सुंदर नवरात्रि शुभकामना संदेश और शायरी लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने प्रियजनों को भेज सकते हैं।


नवरात्रि शुभकामना संदेश

🌺 जब-जब याद किया तुझे ए माँ,
तूने आँचल में अपने आसरा दिया,
कलयुगी इस जहां में, एक तूने ही सहारा दिया।
शुभ नवरात्रि

🌿 जय माता दी विशेष,
माता तेरे चरणों मे,
भेंट हम चढ़ाते हैं,
कभी नारियल तो कभी फूल चढ़ाते हैं,
और झोलियाँ भर-भर के,
तेरे दर से लाते हैं।
🙏 शुभ नवरात्रि 🙏

🌸 देवी माँ के कदम आपके घर में आयें,
आप ख़ुशी से नहायें,
परेशानियाँ आपसे आँखें चुरायें,
🌟 नवरात्रि की आपको ढेरों शुभ कामनाएं। 🌟

🌺 दुर्गा अष्टमी के रूप में क्या मांगू मैं माँ से,
मुझे है सब कुछ मिला,
अरे खुशकिस्मत हूँ मैं,
जो मुझे दुर्गा अष्टमी के रूप में,
माँ दुर्गा की आराधना करने का मौका मिला।
शुभ नवरात्रि


Navratri Wishes in Hindi

🐅 शेरों वाली मैया के दरबार में,
दुःख-दर्द मिटाए जाते हैं,
जो भी दर पर आते हैं,
शरण में ले लिए जाते हैं।
🙏 शुभ नवरात्रि 🙏

💐 जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी,
करते हैं हाथ जोड़कर माँ दुर्गा से विनती,
कि आपकी हर मनोकामना हो पूरी।
🌟 शुभ नवरात्रि 🌟

🔥 क्या हैं पापी, क्या हैं घमंडी,
माँ के दर पर सभी शीश झुकाते,
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया,
झोली भरकर सभी हैं जाते।
🙏 शुभ नवरात्रि 🙏

🎊 इस दुर्गा पूजा पर,
आपकी ज़िन्दगी खुशियों से भरी हो,
दुनिया उजालों से रोशन हो,
घर पर माँ दुर्गा का आगमन हो।
शुभ नवरात्रि

टिप्पणियाँ