भक्तों के दिलों में जगह बनाने वाले बेहतरीन चैत्र नवरात्रि शायरी स्टेटस - bhakton ke dilon mein jagah banaane vaale behatareen Chaitra Navratri Shayari Status
भक्तों के दिलों में जगह बनाने वाले बेहतरीन चैत्र नवरात्रि शायरी स्टेटस
चैत्र नवरात्रि का पर्व आध्यात्मिक ऊर्जा, शक्ति और भक्ति का प्रतीक है। इस वर्ष नवरात्रि की शुरुआत ऐन्द्र योग और हस्त नक्षत्र के शुभ संयोग में हो रही है, जो इसे और भी खास बनाता है। इन शुभ क्षणों में आप अपने प्रियजनों को इन सुंदर संदेशों के माध्यम से नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ दे सकते हैं।
Chaitra Navratri 2025 Shayari in Hindi
🌺 मां लक्ष्मी का हाथ हो, सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो, और मां दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो। जय माता दी।
🌺 सोचा करता था मां तेरी कृपा बिना कैसे ज़रूरते होंगी पूरी,
तेरा आशीर्वाद मिला जो माँ तो नहीं रही कोई हसरत अधूरी।
🌺 कह दो सारे जहां से उस ऊंचे आसमान से,
माता रानी आ रही हैं, माता रानी आ रही हैं।
🌺 हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई,
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई। जय माता दी।
🌺 किस्से कहानी बन जाएंगे हम भी कभी,
रहमत है तेरी माँ, पास होती है तू तो जीने में जुनून आता है।
🌺 माता तेरे चरणों में भेंट हम चढ़ाते हैं,
कभी नारियल तो कभी फूल चढ़ाते हैं,
और झोलियाँ भर-भर के तेरे दर से लाते हैं।
🌺 बिन बुलाए भी जहां जाने को जी चाहता है,
वो चौखट ही है तेरी माँ, जहां यह बंदा सुकून पाता है।
Navratri Shayari in Hindi | नवरात्रि शायरी
🌸 जय माता दी, जय माता दी, करता जाऊं शाम सवेरे,
माता तुमने मिटा दिए, मेरे जीवन के सभी अंधेरे।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं …
🌸 जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,
आपकी कोई आरजू रहे न अधूरी,
करते हैं हाथ जोड़कर माँ दुर्गा की विनती,
आपकी हर मनोकामना हो पूरी।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं …
🌸 चांद को चांदनी, बसंत को बहार,
फूलों को खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार,
सदा खुश रहे आप और आपका परिवार।
हैप्पी नवरात्रि!
🌸 जगत पालन हार है मां, मुक्ति का धाम है मां!
हमारी भक्ति के आधार है मां,
हम सब की रक्षा की अवतार है मां…
🌸 जब जब याद किया तुझे ए मां,
तूने अपने आंचल में आसरा दिया,
कलयुगी इस जहां में एक तूने ही सहारा दिया।
नवरात्रि स्वागत शायरी
🎉 लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार,
हर्षित हुआ मैं, पुलकित हुआ संसार,
गरबे की मस्ती, खुशियों का भंडार,
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार।
🎉 माता रानी वरदान ना देना हमें,
बस थोड़ा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें।
आप सब को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
🎉 सजा है दरबार, एक ज्योति जगमगाई है,
सुना है नवरात्रि का त्योहार आया है,
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्कराई है…
जय माता दी।
🎉 मैंने तेरा नाम लेकर ही सारे काम किये हैं मां,
और लोग समझते हैं कि, बंदा बहुत किस्मत वाला है…
जय माता दी।
🎉 हर युग में मुनि ज्ञानी देते सबको यह उपदेश,
जो मां दुर्गा का मनन मन से करे, उसके कटे कलेश।
चैत्र नवरात्रि 2025 के इस पावन पर्व पर माँ दुर्गा आपके जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और शक्ति प्रदान करें। जय माता दी!
टिप्पणियाँ