सोशल मीडिया पर छा जाने वाले चैत्र नवरात्रि शायरी और स्टेटस - Chaitra Navratri Shayari and Status that are trending on social media
सोशल मीडिया पर छा जाने वाले चैत्र नवरात्रि शायरी और स्टेटस
चैत्र नवरात्रि का पर्व आध्यात्मिक ऊर्जा, शक्ति और भक्ति का प्रतीक है। इस वर्ष नवरात्रि की शुरुआत ऐन्द्र योग और हस्त नक्षत्र के शुभ संयोग में हो रही है, जो इसे और भी खास बनाता है। इन शुभ क्षणों में आप अपने प्रियजनों को इन सुंदर संदेशों के माध्यम से नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ दे सकते हैं।
Chaitra Navratri ki Hardik Badhai Shayari
ज़िन्दगी गर दोराहे से गुजरती है, वो चौखट ही है तेरी मां
जहां यह दिल सुकून पाता है…
हैप्पी नवरात्रि सभी भक्तजनों को।
क्या है पापी, क्या है घमंडी,
मां के दर पर सभी शीश झुकाते हैं,
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया, झोली भरके सभी हैं जाते हैं।
मां की ज्योति से प्रेम मिलता है, सबके दिलों को मरहम मिलता है,
जो भी जाता है मां के द्वार, कुछ ना कुछ जरूर मिलता है।
शुभ नवरात्रि…
बिन बुलाए भी जहां जाने को जी चाहता है,
वो चौखट ही है तेरी “मां” जहां यह बंदा सुकून पाता है।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी नवरात्रि शायरी
दिव्य है आंखों का नूर, करती है संकटों को दूर,
मां की छवि है निराली, नवरात्रि में आई है खुशहाली।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
यूं ही नहीं झुकती दुनिया तेरे दर पे,
तकदीरें बनती हैं मैया तेरे दर पे।
माता के नौ रूपों में है छिपा सृष्टि का सार,
जग में है नवदुर्गा की महिमा अपरम्पार…
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
मैं तो पत्थर हूँ, मेरी माता शिल्पकार हैं,
मेरी हर तारीफ़ की असली हक़दार हैं..!
प्यार का तराना उपहार हो, खुशियों का नजराना बेशुमार हो,
ना रहे कोई गम का एहसास, ऐसा नवरात्री उत्सव का साल हो…
Navratri par Shayari | नवरात्रि पर शायरी
मां दुर्गा के चरणों में जिसने सिर को झुकाया हैं,
वहीं तो आसमान की बुलंदी को छू पाया हैं।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं …
भक्तों का दुःख ये लेती हैं, उनको अपार सुख देती हैं,
नैनो में जो माँ दुर्गा को बसाते, बिन मांगे ही सब कुछ पाते हैं।
नवरात्रि की शुभकामनाएं।
आपके घर में मां दुर्गा का आगमन हो, घर-आंगन आपका रोशन हो,
इस दुर्गा पूजा पर आपको और आपके परिवार को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
नवरात्रि की शायरी | Navratri ki Shayari
मां ऐसी सेवा ले लो इस गुलाम से,
कि लोग मुझे जानने लगे तेरे नाम से।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
जीवन को दोराहों से निकालने वाली,
सबकी बिगड़ी बनाने वाली जय मां शेरावाली।
कुछ ना चढ़ाओं नवरात्रि में मां की थाली में,
पर याद रहे “मां” शब्द ना चढ़े किसी भी गाली में…
खुशियों में जीता हूँ और कोई गम नहीं है,
मां की भक्ति की दौलत किसी दौलत से कम नहीं है।
नवरात्रि की शुभकामनाएं।
नवरात्रि में हम उपवास रखते हैं, मां के चरणों में विश्वास रखते हैं,
मां कर देंगी पूरी सारी मनोकामना, मां से भक्त ऐसी आस रखते हैं।
शायरी नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
“मां” एक बैंक होती है, जहां बेटा अपने सारे दुख और तकलीफ जमा करके उनसे छुटकारा पा लेता है।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं…
धैर्य है जिसका चट्टान-सा और दिल है मोम सा,
कोई और नहीं वह है मेरी दुर्गा मां।
पेड़ की छाया तो तभी मिलती है, जब आप उसके नीचे खड़े हों,
लेकिन दुर्गा मां एक ऐसा पेड़ है जिसकी छाया दूर जाने पर भी साथ नहीं छोड़ती।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं…
किसी का दिल नहीं तोड़ा मैंने कभी,
क्योंकि जगदम्बे मां ने मेरी सिर्फ प्यार करना सिखाया है।
Navratri ke liye Shayari | नवरात्रि के लिए शायरी
एक मां सारे दुख झेल लेती है, सिर्फ अपने बेटे की एक मुस्कान के लिए।
सिर इसलिए झुकता है दुर्गा माँ के सम्मान के लिए।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं…
लड़ता हूं, क्योंकि मां ने मेरी हार मानना नहीं सिखाया।
मां से छोटा कोई शब्द नहीं और ‘मां’ से बड़ा कोई अर्थ नहीं।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं…
टिप्पणियाँ