रंगों की बौछार के साथ होली शायरी और स्टेटस
वो पास होते तो हम भी होली मना लेते।
होली का त्योहार मुबारक हो…!!
🌹 कुछ रंग उड़ रहे एहसासों में,
हर रंग आज छू कर तुम्हें,
घुल के समा रहे हैं मेरी सांसों में,
होली मुबारक हो।।❣️
वो हर दिन मुझे सताती है,
वो साथ हो तो मेरे लिए हर दिन होली बन जाती है..।।
🌹 पुरानी होली का थोड़ा सा गुलाल रखा है,
कुछ इस तरह मैंने तुम्हारा इश्क़ संभाल रखा…।। 💫❣️
होली सैड शायरी | Holi Sad Shayari
रूठा है कोई तो उसे मनाओ,
आज तो सारी गलती भूल जाओ,
लगा दो ये दोस्ती का रंग सबको यारो,
आज होली मनाओ तो ऐसी मनाओ कि सारे गम भूल जाओ..।। 🔫
🌹 होली आने वाली है मेरी जान,
इस होली तुम मिलने तो आओगे ना..? 🙁
🥀 जिंदगी में मिला हर शख्स होली ही तो था,
कुछ रंग बदलते गए तो कुछ रंग भरते गए..।। 🎭
जिसे रंग लगाना था वो पास है नहीं,
कुछ के लिए बहुत स्पेशल है ये होली,
कुछ के लिए ये होली बिल्कुल भी खास नहीं..।।
होली के दिन की ये मुलाक़ात याद रहेगी,
रंगों की ये बेसुमार बरसात याद रहेगी,
आपको मिले रंगीन दुनिया ऐसी हमेशा,
इस टूटे दिल की रब से यही फरियाद रहेगी…।। 💔
🌹 गुलाब से नहीं इस बार गुलाल से इजहार करेंगे,
आना तुम भी होली पे हम तुम्हारा इंतजार करेंगे..।। 🥺
में गुलाल इस शहर की हवा में उड़ाऊंगी,
तुम्हारे गालों तक ना पहुंचे तो कहना मैं खुद आ जाऊंगी..।। 👩❤️👨
अब की बरस फिर वही मलाल रह गया,
मेरे हाथों में तेरे नाम का गुलाल रह गया..।। 😔
रंगो की बौछार नहीं, नजरों की इनायत ही काफी है,
तुम सामने होते हो तो चेहरा यूँ ही गुलाल हो जाता है..।। 😊
Holi Sad Shayari For Girlfriend
इन रंगों से भी सुन्दर हो जिन्दगी आपकी,
हमेशा महकती रहे यही दुआ है हमारी,
कभी न बिगड़ पाए ये रिश्तों के प्यार की होली।
ए मेरे यार आपको मुबारक हो ये होली…।। ❤️
ना हो किसी के जिंदगी में कभी भी जुदाई,
होली 2025 की आपको बहुत-बहुत बधाई…।। ❣️
🌹 रंगों का त्योहार है खुशी से मना लेना,
हम थोड़ा दूर हैं आपसे,
जरा गुलाल हमारी तरफ से भी लगा लेना…।
🥀 सादगी का रंग जिस पर चढ़ता है,
वो बिखरते नहीं, निखर जाते हैं..।। 💫
गुलाबी गालों पर कुछ रंग मुझको भी चढ़ाने दो,
मेरे महबूब अपने साथ होली तो मनाने दो…।
जमाने के लिए आज होली है,
मुझे तो तेरी यादें रोज रंग देती हैं..।
🌹 ख्वाहिश नहीं तुझे रंग लगाने की,
ख्वाहिश है तेरे रंग में रंग जाने की..।
✨️ इश्क की होलियाँ खेलनी छोड़ दी हमने,
वरना हर चेहरे पे रंग सिर्फ हमारा होता…।। 🕊️
तेरे इश्क़ के झरने से मन को भिगाना है,
तेरे हर रंग से अबकी फागुन मनाना है..।। 🤍🖤
🖤 जिंदगी जुआ है इसे जंग मत कहो,
मेरी जान आज होली है, आज तो खफा मत रहो..।।
होली का यह खास मौका अपनों को याद करने का है। अगर आप भी अपने दिल की बात शायरी के जरिए कहना चाहते हैं, तो इस होली अपने प्यार और जज्बात को इन खूबसूरत सैड शायरियों के जरिए बयां करें।
✨ आपको होली की हार्दिक शुभकामनाएँ! ✨
टिप्पणियाँ