जय माँ दुर्गा शायरी कोट्स स्टेटस मैसेज इन हिंदी | Jai Maa Durga Shayari Quotes Status Message in Hindi
जय माँ दुर्गा शायरी कोट्स स्टेटस मैसेज इन हिंदी
जय मां दोस्तों! इस लेख में हमने आपके लिए माँ दुर्गा के बहुत ही अच्छे-अच्छे Mata Rani Status, Shayari का संग्रह किया है, जिसे आप हर सुबह अपने रिश्तेदारों और चाहने वालों को भेजकर माँ दुर्गा के आशीर्वाद से अपने और अपने प्रिय जनों के दिन की शुरुआत कर सकते हैं।
माँ दुर्गा शायरी | Maa Durga Shayari in Hindi
माँ दुर्गा के चरणों में जब शीश झुकाते हैं,
सारी मुसीबतों से लड़ने की ताकत पाते हैं! 🙏
कुमकुम भरे कदमों से,
आये माँ दुर्गा आपके द्वार,
सुख-समृद्धि मिले आपको अपार! 🌺
हमको था इंतजार वो घड़ी आ गयी,
होकर सिंह पर सवार मेरी माता रानी आ गयी। 🦁
जिसके जिह्वा पर माता रानी का नाम होता है,
उसके कदमों में दुनिया का सारा ऐश्वर्य होता है। 🔱
दुर्गा माता शायरी हिंदी में Maa Durga Ki Shayari
जब भी मैं बुरे समय से घबराती हूँ,
मेरी पहाड़ों वाली माता की आवाज आती है -
"रुक मैं अभी आती हूँ"। 🏔️
ना गिन कर दिया ना तोल कर दिया,
जब भी दिया शेरोंवाली माँ ने,
दिल खोल कर दिया… जय शेरोंवाली माँ! 🔥
लोगों ने कुछ दिया तो सुनाया भी बहुत है,
हे माँ दुर्गे! एक तेरा ही दर है,
जहाँ मुझे कभी ताना नहीं मिला… 🙌
माँ दुर्गा के अनमोल विचार Durga Maa Quotes in Hindi
भक्तों के पुकार से माँ तुरंत चली आती है,
हो चाहे लाखों कष्ट, क्षण में दूर कर देती है। 🌸
माँ के चरणों में,
रे बन्दे, तुरंत जगह मिल जाती है,
जीवन की सारी खुशियाँ यहीं मिल जाती हैं। ✨
माता रानी कोट्स हिंदी में Maa Durga Quotes for WhatsApp
सांचा है दरबार माँ का,
सांची इसकी प्रीत,
माँ करें प्रेम बच्चों से,
यही है जग की रीत। ❤️
माँ दुर्गा भक्तों के विघ्न बाधाओं को हर लेती हैं,
प्रसन्न होने पर यह मनोवांछित वर देती हैं। 🙏
करते हैं, देवता भी जिस माँ की वंदन,
उस मातृशक्ति को कोटि-कोटि अभिनंदन! 🌺
दुर्गा माँ स्टेटस हिंदी में Maa Durga Ki WhatsApp Shayari
भटक जाता हूँ जब राह जग में,
माँ देती है सहारा,
माँ के प्रेम के आगे, सारा जग हारा। 💫
देवता भी जिस शक्ति की उपासना करते हैं,
उस दुर्गा माता के चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम है। 🌿
जो भी माँ का सुने उपदेश,
दुनिया में उसका कटे कलेश! 💖
जय माता दी!
टिप्पणियाँ