माँ की महिमा का गुणगान करें इन वायरल चैत्र नवरात्रि स्टेटस के साथ - Maa kee mahima ka gunagaan karen in vaayaral chaitr navaraatri stetas ke saath
माँ की महिमा का गुणगान करें इन वायरल चैत्र नवरात्रि स्टेटस के साथ
चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व माता रानी की भक्ति और श्रद्धा का प्रतीक है। इस अवसर पर अपने प्रियजनों को इन शुभकामना संदेशों के साथ माता रानी का आशीर्वाद भेजें।
शेर पर सवार होकर, खुशियों का वरदान लेकर
हर घर में विराजी अंबे मां, हम सबकी जगदंबे मां।
जय माता दी!सर्व मंगल मांगल्ये, शिवे सर्वार्थ साधिके
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते।
जय माता दी!मां दुर्गा का रूप है अति सुहावन,
इस नवरात्रि आप पर बरसे मां की कृपा,
खुशियां महके आपके घर-आंगन।
जय माता दी!मां तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारों ओर अंधेरा ही अंधेरा घना पाऊं,
बन के रौशनी तुम राह दिखा देना,
मां शेरावाली मुझे अपने दरबार बुला लेना।
जय माता दी!या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।
जय माता दी!सारी दुनिया है जिनकी शरण में,
नमन है उस मां के चरण में,
हम सभी हैं उस मां के चरणों की धूल,
आओ मिलकर चढ़ाएं मां को श्रद्धा के फूल!
जय माता दी!मां लक्ष्मी का सिर पर हाथ हो,
मां सरस्वती का हरदम साथ हो,
गणेश जी का घर में निवास हो,
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से
आप सभी के जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
जय माता दी!नव कल्पना नव ज्योत्सना नव शक्ति नव अराधना,
नवरात्रि के पावन पर्व पर पूरी हो आपकी हर मनोकामना।
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
जय माता दी!लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हें-नन्हें कदमों से मां आएं आपके द्वार।
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
जय माता दी!नव दीप जले, नव फूल खिले,
नित नई बहार मिले,
नवरात्रि के इस पावन अवसर पर,
आपको मां दुर्गा का आशीर्वाद मिले।
जय माता दी!माता का पर्व आता है, हजारों खुशियां लाता है,
इस बार मां आपको वो सब दें,
जो आपका दिल चाहता है।
जय माता दी!मां अंबे, मां जगदंबे, मां भवानी, मां शीतला, मां वैष्णो, मां चंडी,
माता रानी आपकी हर मनोकामना पूरी करें।
जय माता दी!जगत पालनहार है मां,
मुक्ति का धाम है मां,
हमारी भक्ति का आधार है मां,
सबकी रक्षा की अवतार है मां।
हैप्पी चैत्र नवरात्रि! जय माता दी!ओम सर्वमंगल मांगल्ये
शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरण्ये त्रयम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते।
चैत्र नवरात्र की शुभकामनाएं! जय माता दी!लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो!
चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं! जय माता दी!जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी,
करते हैं हाथ जोड़कर मां दुर्गा से बिनती,
कि आपकी हर मनोकामना हो पूरी।
चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं! जय माता दी!मां तू ही नारायणी, तू ही करता-धरता,
तेरे बिना क्या होता अपना,
अपनी चमक से खुशियों से भर दे संसार,
पहले न सही इस बार देदे अपना पूरा आर्शिवाद।
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
जय माता दी!न - नई चेतना देने वाली,
व - भक्त को वरदान देने वाली,
रा - मां जो दिन-रात भक्तों के लिए तैयार रहती है,
त्रि - त्रिकाल की रक्षा करने वाली,
देवी के सभी रूपों का आप पर बना रहे आर्शिवाद।
चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं! जय माता दी!
इस चैत्र नवरात्रि, मां दुर्गा आपके जीवन को खुशियों, समृद्धि और सफलता से भर दें। जय माता दी!
टिप्पणियाँ