श्री गणेश भगवान की स्तुति "स्तुति के लाभ"

श्री गणेश भगवान की स्तुति "स्तुति के लाभ"

धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, गणेश जी को विघ्नहर्ता माना जाता है. गणेश जी की पूजा करने से व्यक्ति अपने दुखों से छुटकारा पा सकता है. गणेश वंदना करने से व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में सौभाग्य आता है. गणेश जी की स्तुति करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है. गणेश जी की स्तुति करने से सारे बिगड़े काम बन जाते हैं. अगर किसी को बच्चा नहीं हो रहा है, तो वह हर बुधवार को गणेश जी की स्तुति करे.

गणेश स्तुति-Ganesh Stuti

श्लोक
ॐ गजाननं भूंतागणाधि सेवितम्, कपित्थजम्बू फलचारु भक्षणम्।
उमासुतम् शोक विनाश कारकम्, नमामि विघ्नेश्वर पादपंकजम्॥

स्तुति

गाइये गनपति जगबंदन।

संकर-सुवन भवानी नंदन ॥ 1 ॥

गाइये गनपति जगबंदन।

सिद्धि-सदन, गज बदन, बिनायक।

कृपा-सिंधु, सुंदर सब-लायक ॥ 2 ॥

गाइये गनपति जगबंदन।

मोदक-प्रिय, मुद-मंगल-दाता।

बिद्या-बारिधि, बुद्धि बिधाता ॥ 3 ॥

गाइये गनपति जगबंदन।

मांगत तुलसिदास कर जोरे।

बसहिं रामसिय मानस मोरे ॥ 4 ॥

गाइये गनपति जगबंदन।

गणेश स्तुति के कई लाभ

  • इस स्तुति का नियमित पाठ करने से सभी कष्टों का अंत होता है और शांति मिलती है.
  • जीवन से सभी प्रकार की बुराइयां दूर होती हैं.
  • स्वास्थ्य लाभ के साथ धन की वृद्धि होती है.
  • मनुष्य भयमुक्त होता है.
  • एक साल तक नियमित पाठ करने से मनुष्य सिद्धि को प्राप्त कर लेता है.
  • इस स्तुति के पाठ से व्यक्ति को सभी नए कार्यों में सफलता मिलती है.
  • लोगों को कोई भी काम शुरू करने से पहले इस स्तुति का पाठ जरूर करना चाहिए.
  • इस स्तुति के पाठ से गणेश जी प्रसन्न होकर सभी कार्यों को सिद्ध और सफल कर देते हैं. 

Comments