महाशिवरात्रि की पौराणिक कथा "व्रत पूजा विधि, Mythological story of Mahashivratri 1 Fast and worship method

महाशिवरात्रि की पौराणिक कथा "व्रत पूजा विधि,

महाशिवरात्रि

आइए जानते हैं कि 2024 में महाशिवरात्रि कब है व महाशिवरात्रि 2024 की तारीख व मुहूर्त। महाशिवरात्रि हिन्दुओं के सबसे बड़े पर्वों में से एक है। दक्षिण भारतीय पंचांग (अमावस्यान्त पंचांग) के अनुसार माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को यह पर्व मनाया जाता है। वहीं उत्तर भारतीय पंचांग (पूर्णिमान्त पंचांग) के मुताबिक़ फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का आयोजन होता है। पूर्णिमान्त व अमावस्यान्त दोनों ही पंचांगों के अनुसार महाशिवरात्रि एक ही दिन पड़ती है, इसलिए अंग्रेज़ी कैलेंडर के हिसाब से पर्व की तारीख़ वही रहती है। इस दिन शिव-भक्त मंदिरों में शिवलिंग पर बेल-पत्र आदि चढ़ाकर पूजा, व्रत तथा रात्रि-जागरण करते हैं।
महाशिवरात्रि 2024 शुक्रवार, 8 मार्च 2024 को मनाई जाएगी। महा शिवरात्रि निशिता काल पूजा का समय 09 मार्च 2024 को 12:07 बजे से 12:56 बजे के बीच होगा

महाशिवरात्रि व्रत का शास्त्रोक्त नियम

महाशिवरात्रि व्रत कब मनाया जाए, इसके लिए शास्त्रों के अनुसार निम्न नियम तय किए गए हैं 
  1. चतुर्दशी पहले ही दिन निशीथव्यापिनी हो, तो उसी दिन महाशिवरात्रि मनाते हैं। रात्रि का आठवाँ मुहूर्त निशीथ काल कहलाता है। सरल शब्दों में कहें तो जब चतुर्दशी तिथि शुरू हो और रात का आठवाँ मुहूर्त चतुर्दशी तिथि में ही पड़ रहा हो, तो उसी दिन शिवरात्रि मनानी चाहिए।
  2. चतुर्दशी दूसरे दिन निशीथकाल के पहले हिस्से को छुए और पहले दिन पूरे निशीथ को व्याप्त करे, तो पहले दिन ही महाशिवरात्रि का आयोजन किया जाता है।
  3. उपर्युक्त दो स्थितियों को छोड़कर बाक़ी हर स्थिति में व्रत अगले दिन ही किया जाता है।

महाशिवरात्रि की पौराणिक कथा 1

महाशिवरात्रि की पौराणिक कथा के अनुसार, पूर्व काल में चित्रभानु नामक एक शिकारी था। जानवरों की हत्या करके वह अपने परिवार को पालता था। वह एक साहूकार का कर्जदार था, लेकिन उसका ऋण समय पर न चुका सका। क्रोधित साहूकार ने शिकारी को शिवमठ में बंदी बना लिया। संयोग से उस दिन शिवरात्रि थी। शिकारी ध्यानमग्न होकर शिव-संबंधी धार्मिक बातें सुनता रहा। चतुर्दशी को उसने शिवरात्रि व्रत की कथा भी सुनी। शाम होते ही साहूकार ने उसे अपने पास बुलाया और ऋण चुकाने के विषय में बात की। शिकारी अगले दिन सारा ऋण लौटा देने का वचन देकर बंधन से छूट गया। अपनी दिनचर्या की भांति वह जंगल में शिकार के लिए निकला। लेकिन दिनभर बंदी गृह में रहने के कारण भूख-प्यास से व्याकुल था। शिकार खोजता हुआ वह बहुत दूर निकल गया। जब अंधकार हो गया तो उसने विचार किया कि रात जंगल में ही बितानी पड़ेगी। वह वन एक तालाब के किनारे एक बेल के पेड़ पर चढ़ कर रात बीतने का इंतजार करने लगा। बिल्व वृक्ष के नीचे शिवलिंग था जो बिल्वपत्रों से ढंका हुआ था। शिकारी को उसका पता न चला। पड़ाव बनाते समय उसने जो टहनियां तोड़ीं, वे संयोग से शिवलिंग पर गिरती

महाशिवरात्रि की पौराणिक कथा 2

शिव पुराण के अनुसार, प्राचीन काल में चित्रभानु नामक एक शिकारी था। वो जंगल में जानवरों की हत्या करके अपने परिवार का पेट पलता था। अपनी गरीबी के चलते उसने एक साहूकार से कर्ज लिया था, लेकिन उसका समय पर ऋण न चुका पाया तो साहूकार ने क्रोधित होकर उस शिकारी को शिवमठ में कैद कर लिया था। संयोगवश उसी दिन शिवरात्रि भी थी।शाम होते ही साहूकार ने शिकारी को अपने पास बुलाया और ऋण चुकाने की बात की। शिकारी ने साहूकार को वचन दिया की वो अगले दिन सारा ऋण लौटा देगा, तब साहूकार ने उसे छोड़ दिया। दिनभर बंदी गृह में रहने के कारण वह भूख-प्यास से व्याकुल था इसलिए वो अपनी दिनचर्या की भांति जंगल में शिकार के लिए निकल गया लेकिन शिकार खोजते हुए वह बहुत दूर निकल गया। जब अँधेरा हो गया तो उसने रात जंगल में ही बिताने का सोचा। वह जंगल, एक तालाब के किनारे था. शिकारी एक बेल के पेड़ पर चढ़कर रात बीतने का इंतजार करने लगा।
उसी बिल्व वृक्ष के नीचे बिल्वपत्रों से ढंका हुआ एक शिवलिंग था। शिकारी को उस शिवलिंग के बारे में कुछ पता नहीं था। पेड़ पर पड़ाव बनाते समय उसने जो टहनियां तोड़ीं, वे संयोगवश शिवलिंग पर गिरती गई। इस प्रकार दिनभर से भूखे-प्यासे शिकारी का अनजाने में व्रत हो गया और शिवलिंग पर बिल्वपत्र भी चढ़ गए।रात का एक पहर बीत जाने पर एक गर्भवती हिरणी तालाब पर पानी पीने आई। जिसे देखकर शिकारी खुश हो गया. जैसे ही शिकारी ने धनुष पर तीर चढ़ाकर प्रत्यंचा खींची, तभी हिरणी बोली- ‘ हे शिकारी ! मैं एक गर्भिणी हूँ। शीघ्र ही प्रसव करूंगी। अगर तुमने मुझे मारा तो तुम एक साथ दो जीवों की हत्या करोगे, जो ठीक नहीं है। मैं अपने बच्चे को जन्म देकर शीघ्र ही तुम्हारे समक्ष प्रस्तुत हो जाऊंगी, तब तुम मुझे मार देना।’यह सुनकर शिकारी ने प्रत्यंचा ढीली कर दी और हिरणी को जाने दिया। प्रत्यंचा चढ़ाने तथा ढीली करने में कुछ बिल्व पत्र अनायास ही टूटकर शिवलिंग पर गिर गए। इस प्रकार उसने अनजाने में प्रथम प्रहर का पूजन भी सम्पन्न कर लिया।
कुछ समय पश्चात् एक और हिरणी उधर से गुजर रही थी, शिकारी की ख़ुशी का ठिकाना न रहा। जैसे ही हिरणी समीप आने लगी तब शिकारी ने धनुष पर बाण चढ़ाया। तब उसे देख हिरणी ने विनम्रतापूर्वक निवेदन किया- ‘हे शिकारी ! मैं अभी थोड़ी देर पहले ही ऋतु से निवृत्त हुई हूँ और अपने पति की खोज में दर दर भटक रही हूं। जैसे ही मुझे मेरे पति मिल जायेंगे , मैं उनसे मिलकर शीघ्र ही तुम्हारे पास आ जाऊंगी तब मेरा शिकार कर लेना।’ यह सुनकर शिकारी ने उसे भी जाने दिया।दो बार इतने करीब से अपने शिकार को खोकर वो गुस्से में आग बबूला हो गया। और चिंता में पड़ गया। धीरे धीरे रात्रि का आखिरी पहर बीत रहा था। इस बार भी धनुष से लग कर कुछ बेलपत्र शिवलिंग पर गिरे और इस तरह दूसरे प्रहर की पूजा भी सम्पन्न हुई।तभी एक अन्य हिरणी अपने बच्चों के साथ उधर से गुजरी। अब शिकारी के लिए यह एक स्वर्णिम अवसर जैसे था। उसने अपने धनुष पर तीर चढ़ाने में तनिक भी देरी नहीं लगाई। वह तीर छोड़ने ही वाला था कि हिरणी बोली- ‘हे शिकारी! मैं अपने बच्चों को इनके पिता के पास छोड़ कर लौट आऊंगी तब तुम मुझे मार देन, इस समय मुझे जाने दो’
ये सुनकर शिकारी जोर जोर से हंसने लगा और बोला -‘मैं इतना भी मुर्ख नहीं हूँ जो सामने आए शिकार को बिना मारे छोड़ दूं, तुमसे पहले मैंने दो बार शिकार छोड़ चुका हूं। घर पर मेरे बच्चे भूख-प्यास से तड़प रहे होंगे।’शिकारी की बात सुनकर हिरणी ने कहा- सुनो शिकारी, जैसे तुम्हें अपने बच्चों की चिंता सता रही है, ठीक उसीप्रकार मुझे भी अपने बच्चों की चिंता है। इसलिए हे शिकारी ! मेरा विश्वास करो, मैं बच्चों को इनके पिता के पास छोड़कर तुरंत तुम्हारे पास लौटने की प्रतिज्ञा करती हूं। शिकारी ने जब हिरणी का दुखभरा स्वर सुना तो उसे उस हिरणी पर दया आ गई। और उसने उस हिरणी को भी जाने दिया। लम्बे समय से शिकार के अभाव में और भूख-प्यास से परेशान शिकारी अनजाने में ही बेलपत्र तोड़-तोड़कर नीचे फेंकता जा रहा था।तभी अचानक उसे एक हष्ट-पुष्ट मृग आटे हुए दिखा । शिकारी ने मन ही मन ये ठान लिया था कि वह इसका शिकार अवश्य करेगा। उधर शिकारी की तनी प्रत्यंचा देख मृग विनीत स्वर में पूछा   ‘ हे शिकारी ! क्या तुमने मुझसे पहले आने वाली तीन हिरणियों और बच्चों को मार डाला हैअगर हाँ तो तुम मुझे भी मारने में तनिक भी विलंब न करो, ताकि मुझे उनके वियोग में एक पल भी दुःख न सहना पड़े। मैं उन हिरणियों का पति और उन बच्चों का पिता हूं। यदि तुमने उन्हें जीवनदान दिया है तो मुझे भी कुछ समय का जीवन देने की कृपा करो। मैं उनसे मिलकर तुम्हारे समक्ष उपस्थित हो जाऊंगा, फिर तुम मुझे मार देनामृग की बात सुनकर शिकारी की आँखों के सामने पूरी रात का घटनाचक्र घूम गया। और उसने पूरी कथा मृग को सुनाई. तब मृग ने कहा- ‘मेरी तीनों पत्नियां जैसे प्रतिज्ञाबद्ध होकर यहाँ से गई हैं, मेरी मृत्यु के पश्चात् अपने धर्म का पालन नहीं कर पाएंगी। अतः जैसे तुमने उन्हें विश्वासपात्र मानकर छोड़ा है, वैसे ही मुझे भी जाने दो। मैं उन सबको लेकर तुम्हारे सामने अतिशीघ्र ही उपस्थित होने का वचन देता हूँ’
शिकारी ने उस मृग को भी जाने दिया। देखते देखते इस प्रकार सुबह हो आई। और शिकारी द्वारा अनजाने में उपवास, रात्रि-जागरण तथा शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ने से शिवरात्रि की पूजा पूर्ण हो गई। लेकिन अनजाने में ही सही, की हुई पूजन का परिणाम उसे तत्काल मिला। और शिकारी का हिंसक हृदय अब निर्मल हो गया था।
थोड़ी ही देर बाद, वह मृग अपने परिवार सहित शिकारी के समक्ष उपस्थित हुआ, ताकि वह उनका शिकार कर सके, किंतु जंगली पशुओं की ऐसी सत्यता, सात्विकता एवं सामूहिक प्रेमभावना देखकर शिकारी को बड़ी ग्लानि हुई। और उसने मृग परिवार को जीवनदान दे दिया।अनजाने में ही सही लेकिन शिवरात्रि के व्रत का पालन करने से शिकारी को मोक्ष की प्राप्ति हुई। और जब मृत्यु काल में यमदूत उसे के जाने के लिए आए तो शिवगणों ने उन्हें वापस भेज दिया तथा शिकारी को अपने साथ शिवलोक ले गए। शिवजी की कृपा से ही अपने इस जन्म में राजा चित्रभानु अपने पिछले जन्म को याद रख पाए तथा महा शिवरात्रि व्रत के महत्व को समझकर उसका अगले जन्म में भी पालन कर पाए।

महाशिवरात्रि व्रत पूजा विधि 

  1. महाशिवरात्रि के दिन सुबह-सवेरे उठकर स्‍नान कर स्‍वच्‍छ वस्‍त्र धारण करें और व्रत का संकल्‍प लें.
  2. इसके बाद शिव मंदिर जाएं या घर के मंदिर में ही शिवलिंग पर जल चढ़ाएं.
  3. जल चढ़ाने के लिए सबसे पहले तांबे के एक लोटे में गंगाजल लें. अगर ज्‍यादा गंगाजल न हो तो सादे पानी में गंगाजल की कुछ बूंदें मिलाएं.
  4. अब लोटे में चावल और सफेद चंदन मिलाएं और “ऊं नम: शिवाय” बोलते हुए शिवलिंग पर जल चढ़ाएं.
  5. जल चढ़ाने के बाद चावल, बेलपत्र, सुगंधित पुष्‍प, धतूरा, भांग, बेर, आम्र मंजरी, जौ की बालें, तुलसी दल, गाय का कच्‍चा दूध, गन्‍ने का रस, दही, शुद्ध देसी घी, शहद, पंच फल, पंच मेवा, पंच रस, इत्र, मौली, जनेऊ और पंच मिष्‍ठान एक-एक कर चढ़ाएं.
  6. अब शमी के पत्ते चढ़ाते हुए ये मंत्र बोलें:
  7. अमंगलानां च शमनीं शमनीं दुष्कृतस्य च।
  8. दु:स्वप्रनाशिनीं धन्यां प्रपद्येहं शमीं शुभाम्।।
  9. शमी के पत्ते चढ़ाने के बाद शिवजी को धूप और दीपक दिखाएं.
  10. इसके बाद शिव चालीसा का पाठ करें.
  11. अंत में कपूर या गाय के घी वाले दीपक से भगवान शिव की आरती उतारें.
  12. महाशिवरात्रि के दिन व्रत रखें और फलाहार करें.
  13. सायंकाल या रात्रिकाल में शिवजी की स्तुति पाठ करें.
  14. शिवरात्रि के दिन रात्रि जागरण करना फलदाई माना जाता है.
  15. शिवरात्रि का पूजन ‘निशीथ काल’ में करना सर्वश्रेष्ठ रहता है. रात्रि का आठवां मुहूर्त निशीथ काल कहलाता है.हालांकि भक्त रात्रि के चारों प्रहरों में से किसी भी एक प्रहर में सच्‍ची श्रद्धा भाव से शिव पूजन कर सकते हैं. 

टिप्पणियाँ