रामायण प्रश्नोत्तरी इन हिंदी 151से 175 तक,Ramayana quiz in hindi 151 to 175

रामायण प्रश्नोत्तरी इन हिंदी 151से 175 तक

प्रश्न 151.महर्षि परशुराम को 'भार्गव' क्यों कहते थे?
  • शिव का भक्त होने के कारण
  • क्षत्रियों का संहार करने के कारण
  • भृगु वंश में जनमने के कारण
  • अति कोपी होने के कारण
उत्तरभृगु वंश में जनमने के कारण

प्रश्न 152.राजा सगर का नाम 'सगर' कैसे पड़ा?
  • गर (विष) सहित जनमने के कारण  
  • सागर (समुद्र) में स्रान करने के कारण
  • समुद्र से युद्ध करने के कारण
  • समुद्र को खुदवाया था, इस कारण
उत्तर गर (विष) सहित जनमने के कारण

प्रश्न 153.इंद्र को 'देवराज' क्यों कहते हैं?
  • असुरों को पराजित करने के कारण
  • वृत्रासुर का वध करने के कारण
  • देवताओं का राजा होने के कारण
  • ऐरावत हाथी की सवारी करने के कारण
उत्तर देवताओं का राजा होने के कारण

प्रश्न 154.शिवजी का एक नाम 'नीलकंठ' क्यों था?
  • नीलकंठ पक्षी को अभयदान देने के कारण
  • नीले वर्ण का होने के कारण
  • हलाहल विष पीने से कंठ नीला पड़ जाने के कारण 
  • शरीर पर राख लपेटे रहने के कारण
उत्तर हलाहल विष पीने से कंठ नीला पड़ जाने के कारण

प्रश्न 155.राक्षसों को 'यातुधान' क्यों कहा जाता है?
  • ब्रह्मा द्वारा वर दिए जाने के कारण
  • अति वीर व पराक्रमी होने के कारण
  • ऋषियों का यज्ञ विध्वंस करने के कारण
  • उन्हें यातु विद्या (जादू) का ज्ञान था, इस कारण
उत्तर उन्हें यातु विद्या (जादू) का ज्ञान था, इस कारण

प्रश्न 156 .राक्षसों को 'निशाचर' क्यों कहते हैं?
  • उनकी कुरूपता के कारण
  • मांस भोजी होने के कारण
  • निशा (रात्रि) में विचरण करने के कारण
  • सुरापान करने तथा प्रस्त्रा-हरण करने के कारण 
उत्तर निशा (रात्रि) में विचरण करने के कारण

प्रश्न 157.राक्षसों को 'राक्षस' क्यों कहा जाता है? 
  • मांसाहार और मद्यपान करने के कारण
  • मानवभक्षी होने के कारण
  • देवताओं से युद्ध में अपनी रक्षा करने के कारण
  • ब्रह्मा द्वारा जल की सृष्टि करने पर उसकी 'रक्षा' करने के कारण
उत्तर ब्रह्मा द्वारा जल की सृष्टि करने पर उनकी 'रक्षा' करने के कारण

प्रश्न 158.भरत की माता कैकेयी का 'कैकेयी' नाम कैसे पड़ा?
  • दशरथ से वरदान माँगने के कारण
  • राम को वन भिजवाने के कारण 
  • देव-असुर संग्राम में दशरथ का सारथ्य करने के कारण
  • केकय देश की राजकुमारी होने के कारण
उत्तर केकय देश की राजकुमारी होने के कारण

प्रश्न 159.मेघनाद का नाम 'मेघनाद' कैसे पड़ा?
  • मंदोदरी का पुत्र होने के कारण
  • जनमते ही मेघ के समान गर्जना करने के कारण
  • सुलोचना के साथ विवाह करने के कारण
  • कठोर तपस्या करने के कारण
उत्तर जनमते ही मेघ के समान गर्जना करने के कारण

प्रश्न 160.सीताजी को 'सीता' क्यों कहते हैं?
  • राजा जनक की पुत्री होने के कारण  
  • खेत की कुँड़ में जन्म लेने के कारण
  • श्रीराम से विवाह करने के कारण
  • स्वयंवर के द्वारा विवाह होने के कारण
उत्तर खेत की कुँड़ में जन्म लेने के कारण

प्रश्न 161.हनुमानजी का नाम 'हनुमान' कैसे पड़ा?
  • इंद्र द्वारा वज्र का प्रहार करने से इनकी हनु (ठोड़ी) टेड़ी हो गई थी, इस कारण
  • अत्यंत बलशाली थे, इस कारण 
  • लंका को जला देने के कारण 
  • अविवाहित रहने के कारण
उत्तर इंद्र द्वारा वज्र का प्रहार करने से इनकी हनु (ठोड़ी) टेढ़ी हो गई थी, इस कारण

प्रश्न 162.विश्वामित्र का एक नाम 'कौशिक' क्यों था?
  • कुश के कुल में उत्पन्न होने के कारण
  • केशों का रंग सुनहला होने के कारण
  • ब्रह्मर्षि पद प्राप्त करने के कारण
  • अति हठी होने के कारण
उत्तर कुश के कुल में उत्पन्न होने के कारण

प्रश्न 163.कार्त्तिकेय का एक नाम 'षण्मुख' क्यों है?
  • गंगा से उत्पन्न होने के कारण
  • कृत्तिकाओं द्वारा पाले जाने के कारण
  • कृत्तिकाओं का स्तनपान करने हेतु छह मुख धारण करने के कारण
  • राक्षसों का संहार करने के कारण
उत्तर कृत्तिकाओं का स्तनपान करने हेतु छह मुख धारण करने के कारण

प्रश्न 164.अतिकाय राक्षस को 'अतिकाय' क्यों कहा जाता था?
  • माया-युद्ध करने के कारण
  • अत्यंत विशाल शरीर का होने के कारण
  • अधिक भोजन करने के कारण
  • ऋषियों के यज्ञों का विध्वंस कर देने के कारण
उत्तर अत्यंत विशाल शरीर का होने के कारण

प्रश्न 165.गंगा का एक नाम 'भागीरथी' क्यों पड़ा?
  • शिव द्वारा जटाओं में बाँध लेने के कारण  
  • ब्रह्मा के कमंडलु में समा जाने के कारण
  • तीव्र वेग से बहने के कारण
  • भगीरथ द्वारा पृथ्वी पर लाए जाने के कारण 
उत्तर भगीरथ द्वारा पृथ्वी पर लाए जाने के कारण

प्रश्न 166.सहस्रार्जुन को 'कार्तवीर्य' क्यों कहा जाता है?
  • रावण को पराजित करने के कारण
  • कृतवीर्य का पुत्र था, इस कारण
  • सहस्र भुजाओंवाला होने के कारण
  • प्रजा के साथ निर्दयतापूर्ण व्यवहार करने के कारण
उत्तर कृतवीर्य का पुत्र था, इस कारण

प्रश्न 167.श्रीराम को 'दाशरथि' क्यों कहा जाता है?
  • दसों इंद्रियों को जीत लेने के कारण  
  • उच्च कोटि का योद्धा होने के कारण
  • रावण का वध करने के कारण
  • दशरथ के पुत्र थे, इस कारण
उत्तर दशरथ के पुत्र थे, इस कारण

प्रश्न 168.च्यवन ऋषि का नाम 'च्यवन' क्यों था?
  • अत्यंत क्रोधी होने के कारण 
  • च्यवनप्राश जैसी ओषधि बनाने के कारण
  • माता के गर्भ से स्वयमेव गिर पड़े थे और गतिशील थे, इस कारण
  • शरीर की बनावट टेढ़ी होने के कारण 
उत्तर माता के गर्भ से स्वयमेव गिर पड़े थे और गतिशील थे, इस कारण

प्रश्न 169.रावण का एक नाम 'दशग्रीव' क्यों था?
  • दसों दिशाओं को जीत लेने के कारण
  • दस ग्रीवाओं सहित जन्म लेने के कारण
  • प्रकांड विद्वान् होने के कारण
  • इंद्र को पराजित कर देने के कारण
उत्तर दस ग्रीवाओं सहित जन्म लेने के कारण

प्रश्न 170.सीता का एक नाम 'वैदेही' क्यों था?
  • पृथ्वी से जन्म लेने के कारण
  • श्रीराम से विवाह करने के कारण
  • भूमि में समा जाने के कारण  
  • विदेह जनक की पुत्री होने के कारण
उत्तर विदेह जनक की पुत्री होने के कारण

प्रश्न 171.कार्त्तिकेय का नाम 'कार्त्तिकेय' कैसे पड़ा?
  • गंगा द्वारा उत्पन्न किए जाने के कारण
  • असुरों का संहार करने के कारण
  • कृत्तिकाओं द्वारा पाले जाने के कारण
  • शिव का पुत्र होने के कारण
उत्तर कृत्तिकाओं द्वारा पाले जाने के कारण

प्रश्न 172.गंगा का एक नाम 'त्रिपथगा' क्यों है?
  • तीनों लोकों में बहने के कारण
  • शिव द्वारा जटा में बाँध लेने के कारण
  • ब्रह्मा के शाप के कारण
  • भगीरथ द्वारा पृथ्वी पर लाए जाने के कारण
उत्तरतीनों लोकों में बहने के कारण

प्रश्न 173.श्रीराम को 'राघव' क्यों कहा जाता है?
  • राक्षसों का वध करने के कारण
  •  पितृभक्त होने के कारण
  • लंका-विजय करने के कारण
  • रघु वंश में जनमने के कारण
उत्तर रघु वंश में जनमने के कारण

प्रश्न 174.महर्षि अगस्त्य ऋषि का नाम 'कुंभज' कैसे पड़ा?

  • विंध्याचल पर्वत को झुका देने के कारण
  • कुंभ (घड़ा) से जनमने के कारण
  • क्रोधी स्वभाव का होने के कारण
  • समुद्र को पी जाने के कारण
उत्तर कुंभ (घड़ा) से जनमने के कारण

प्रश्न 175.महर्षि अगस्त्य का एक नाम 'सिंधुप' क्यों था? 
  • सिंधु (समुद्र) को पी जाने (पार जाने) के कारण
  • सिंधु से युद्ध करने के कारण सिंध में जन्म लेने के कारण
  • कुंभ से जनमने के कार्ण
  • उत्तरसिंधु (समुद्र) को पी जाने (पार जाने) के कारण

टिप्पणियाँ