श्री हनुमान जी की आरती ,हनुमान जी के शक्तिशाली मन्त्र अवश्य पढ़ें, Must read Shri Hanuman Ji's Aarti, Hanuman Ji's powerful mantras

श्री हनुमान जी की आरती ,हनुमान जी के शक्तिशाली मन्त्र अवश्य पढ़ें

श्री हनुमान जी की आरती

Must read Shri Hanuman Ji's Aarti, Hanuman Ji's powerful mantras.

आरती मंगल मूरति जय जय हनुमन्ता
मंगल मूरति जय जय हनुमन्ता।
मंगल-मंगल देव अनन्ता॥

हाथ वज्र और ध्वजा विराजे,कांधे मूंज जनेऊ साजे।
शंकर सुवन केसरी नन्दन,तेज प्रताप महा जग वन्दन॥
मंगल मूरति जय जय हनुमन्ता॥

लाल लंगोट लाल दोऊ नयना,पर्वत सम फारत है सेना।
काल अकाल जुद्ध किलकारी,देश उजारत क्रुद्ध अपारी॥
मंगल मूरति जय जय हनुमन्ता॥

रामदूत अतुलित बलधामा,अंजनि पुत्र पवनसुत नामा।
महावीर विक्रम बजरंगी,कुमति निवार सुमति के संगी॥
मंगल मूरति जय जय हनुमन्ता॥

भूमि पुत्र कंचन बरसावे,राजपाट पुर देश दिवावे।
शत्रुन काट-काट महिं डारे,बन्धन व्याधि विपत्ति निवारें॥
मंगल मूरति जय जय हनुमन्ता॥

आपन तेज सम्हारो आपै,तीनों लोक हांक तें कांपै।
सब सुख लहैं तुम्हारी शरणा,तुम रक्षक काहू को डरना॥
मंगल मूरति जय जय हनुमन्ता॥

तुम्हरे भजन सकल संसारा,दया करो सुख दृष्टि अपारा।
रामदण्ड कालहु को दण्डा,तुम्हरे परस होत जब खण्डा॥
मंगल मूरति जय जय हनुमन्ता॥

पवन पुत्र धरती के पूता,दोऊ मिल काज करो अवधूता।
हर प्राणी शरणागत आये,चरण कमल में शीश नवाये॥
मंगल मूरति जय जय हनुमन्ता॥

रोग शोक बहुत विपत्ति घिराने,दरिद्र दुःख बन्धन प्रकटाने।
तुम तज और न मेटनहारा,दोऊ तुम हो महावीर अपारा॥
मंगल मूरति जय जय हनुमन्ता॥

दारिद्र दहन ऋण त्रासा,करो रोग दुःख स्वप्न विनाशा।
शत्रुन करो चरन के चेरे,तुम स्वामी हम सेवक तेरे॥
मंगल मूरति जय जय हनुमन्ता॥

विपत्ति हरण मंगल देवा,अङ्गीकार करो यह सेवा।
मुदित भक्त विनती यह मोरी,देऊ महाधन लाख करोरी॥
मंगल मूरति जय जय हनुमन्ता॥

श्री मंगल जी की आरतीहनुमत सहितासु गाई।
होई मनोरथ सिद्ध जबअन्त विष्णुपुर जाई॥
मंगल मूरति जय जय हनुमन्ता॥

।।इति श्री हनुमान आरती समाप्त।।

श्री हनुमान जी मूल मन्त्र 

श्री हनुमंते नम:

इस मंत्र का उच्चारण 108 बार रुद्राक्ष की माला के साथ सच्चे मन से करें और यह उपासना संपन्न होने के बाद अपने शोक निवारण के लिए हनुमानजी से विनती करें| इसके बाद हनुमानजी को चमेली का तेल और सिंदूर चढ़ावें. साथ में यदि हनुमानजी को चोला और जनेऊ पहना सकें, तो और भी उत्तम है|

हनुमान जी के शक्तिशाली मन्त्र

श्री राम के परम भक्त हनुमान जी महाराज आठ चिरंजीवियों में से एक है ,जो अनंत काल से अपने भक्तों के आस पास ही रहते हैं और उनसे खुश होकर उनकी मनोकामनाओं को पूर्ण करते हैं हनुमान जी जल्द ही प्रसन्न होने वाले देवताओं में से एक हैं और इसके लिए कुछ चमत्कारी मंत्र यहांं बताए जा रहे हैं इन मंत्रों की सही विधि जानकर इनका जाप करें जिससे प्रसन्न होकर आप पर कृपा बरसाएं
  1. भय नाश करने के लिए हनुमान मंत्र : हं हनुमंते नम:
  2. प्रेत भुत बाधा दूर करने के लिए मंत्र : हनुमन्नंजनी सुनो वायुपुत्र महाबल अकस्मादागतोत्पांत नाशयाशु नमोस्तुते.
  3. द्वादशाक्षर हनुमान मंत्र : हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्
  4. मनोकामना पूर्ण करवाने के लिए मानता : महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते. हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये
  5. संकट दूर करने का मंत्र : ऊँ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा
  6. कर्ज मुक्ति के मंत्र : ऊँ नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा|

टिप्पणियाँ