रविवार व्रत कथा और आरती पढ़ें ये Ravivaar fast katha aur aartee padhen ye

रविवार व्रत कथा और आरती पढ़ें ये 

रविवार व्रत महात्मय

भगवान सूर्यदेव की पूजा रविवार के दिन की जा सकती है।अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो वह अपने समस्त कष्टों से मुक्ति पा सकता है और असीम सुखों को पा सकता है। रविवार के दिन पूजा करना काफी आरोग्यदायक और शुभ होता है। रविवार व्रत रखने से सूर्य देव की कृपादृष्टि जातक पर बनी रहती है। सूर्य को नवग्रहों का राजा कहा जाता है और नवग्रह शांति विधान के अनुसार भी सूर्योपासन करने मात्रा से समस्त ग्रहों की शांति हो जाती है हर व्यक्ति को रविवार का व्रत रखना चाहिए, उस दिन प्रातःकाल में सूर्यदेव की पूजा करके सूर्यनमस्कार भी करना चाहिए। इस विधि से पूरा जीवन सुखों से भर जाता है।
Ravivaar fast katha aur aartee padhen ye

श्री रविवार व्रत आरती

कहूँ लगि आरती दास करेंगे, सकल जगत जाकि जोति विराजे !! टेक
सात समुन्द्र जाके चरणनि बसे, कहा भयो जल कुम्भ भरे हो राम !
कोटि भानु जाके नख की शोभा, कहा भयो मंदिर दीप धरे हो राम !
भार उठारह रोमावलि जाके, कहा भयो शिर पुष्प धरे हो राम !
छप्पन भोग जाके नितप्रति लागे, कहा भयो नैवेध धरे हो राम !
अमित कोटि जाके बाजा बाजे, कहा भयो झंकार करे हो राम !
चार वेद जाके मुख की शोभा, कहा भयो ब्रहमा वेद पड़े हो राम !
शिव सनकादिक आदि ब्रह्मादिक, नारद मुनि जाको धयान धरें हो राम !
हिम मंदार जाको पवन झंकारे, कहा भयो शिर चवर ढुरे हो राम !
लख चोरासी बन्दे छुडाये, केवल हरियश नामदेव गाये !!हो राम

रविवार व्रत कथा

पूर्व काल में एक बुढ़िया स्त्री थी, उसका नियम था प्रति रविवार को सवेरे ही स्नान आदि कर घर को गोबर से लीप कर फिर भोजन कर भगवान को भोग लगा स्वयं भोजन करती थी ऐसा व्रत करने से उसका घर अनेक प्रकार धन धान्य से पूर्ण था श्री हरि की कृपा से घर में किसी प्रकार का विघ्न या दुख नहीं था सब प्रकार से घर आनंदित रहता था। इस तरह कुछ दिन बीत जाने पर उसकी एक पड़ोसन जिसकी गौ का गोबर वह लाया करती थी विचार करने लगी कि यह वृद्धा सर्वदा मेरी गौ का गोबर ले जाती है इसलिए अपनी गौ को घर के भीतर बांधने लग गई। इस कारण बुढ़िया को गोबर न मिलने से रविवार के दिन अपने घर को न लीप सकी तब उसने न तो भोजन बनाया और न भगवान को भोग लगाया तथा स्वयं भी उसने भोजन नहीं किया। इस प्रकार उसे निराहार व्रत किये रात्रि हो गई वह भूखी प्यासी सो गई। रात्रि में भगवान ने उसे स्वप्न दिया और भोजन न बनाने तथा भोग न लगाने का भेद पूछा। वृद्धा ने गोबर न मिलने का कारण सुनाया तब भगवान ने कहा कि माता हम तुमको ऐसी गौ देते हैं जिससे सभी इच्छायें पूर्ण होती हैं क्योंकि तुम हमेशा रविवार के दिन घर को गौ के गोबर से लीप कर, भोजन बनाकर मुझे भोग लगा कर खुद भोजन करती हो, इससे मैं खुश होकर तुमको यह वरदान देता हूँ क्योंकि ऐसा करने से मैं अत्यंत संतुष्ट होता हूँ निर्धन को धन और बांझ स्त्रियों को पुत्र देकर दुखों को दूर करता हूँ तथा अंत समय में मोक्ष देता हूँ। स्वप्न मैं ऐसा वरदान देकर भगवान तो अंतर्ध्यान हो गये और जब वृद्धा की आँख खुली तो वह देखती है कि आंगन में एक अति सुंदर गौ और बछड़ा बंधे हुए हैं। वह गौ और बछड़े को देखकर अति प्रसन्न हुई और उसको घर के बाहर बांध दिया और वहीं खाने को चारा डाल दिया। जब उसकी पड़ोसन बुढ़िया ने घर के बाहर एक अति सुंदर गौ और बछड़े को देखा तो द्वेष के कारण उसका ह्रदय जल उठा और जब उसने देखा कि गौ ने सोने का गोबर किया है तो वह उसकी गौ का गोबर ले गई और अपनी गौ का गोबर उसकी जगह पर रख गई। वह नित्यप्रति ऐसा करती रही और सीधी-साधी बुढ़िया को इसकी खबर नहीं होने दी तब सर्वव्यापी ईश्वर ने सोचा कि चालाक पड़ोसन के कर्म से बुढ़िया ठगी जा रही है तो ईश्वर ने संध्या के समय अपनी माया से बड़े जोर की आंधी चला दी इससे बुढ़िया ने अंधेरी के भय से अपनी गौ को घर के भीतर बांध लिया। प्रातःकाल उठकर जब वृद्धा ने देखा कि गौ ने सोने का गोबर दिया है तो उसके आश्चर्य की सीमा न रही और वह प्रतिदिन गौ को घर के भीतर बांधने लगी उधर पड़ोसन ने देखा कि यह तो गौ को घर के भीतर बांधने लगी है और उसका सोने का गोबर उठाने का दाव नहीं चलता वह ईर्ष्या और डाह से जल उठी और कुछ उपाय न दिखा तो पड़ोसन ने उस देश के राजा की सभा में जाकर कहा महाराज मेरे पड़ोस में एक वृद्धा के पास ऐसी गौ है जो आप जैसे राजाओं के ही योग्य है वह नित्य सोने का गोबर देती है। आप उस सोने से प्रजा का पालन करिये। वह वृद्धा इतने सोने का क्या करेगी। राजा ने यह बात सुन अपने दूतों को वृद्धा के घर से गौ लाने की आज्ञा दी। वृद्धा प्रातः ईश्वर को भोग लगा भोजन ग्रहण करने ही जा रही थी कि राजा के कर्मचारी गौ को खोलकर ले गये। वृद्धा काफी रोई-चिल्लाई किंतु कर्मचारियों के समक्ष कोई क्या कहता? उस दिन वृद्धा गौ के वियोग में भोजन न खा सकी रात भर रो-रो कर ईश्वर से गौ को पुनः पाने के लिए प्रार्थना करती रही उधर राजा गौ को देख बहुत प्रसन्न हुआ लेकिन सुबह जैसे ही वह उठा सारा महल गोबर से भरा दिखाई देने लगा राजा यह देख घबरा गया रात्रि में ईश्वर राजा को स्वप्न में कहा कि राजा यह गाय वृद्धा को लौटाने में ही तेरा भला है, उसके रविवार के व्रत से प्रसन्न होकर मैंने उसे गाय दे दी है। प्रातः होते ही राजा ने वृद्धा को बुलाया तथा वहाँ से धन के साथ सम्मान सहित गौ और बछड़ा लौटा दिए उसकी पड़ोसन को बुलाकर उचित दंड दिया तब जाकर राजा के महल से गंदगी दूर हुई। उसी दिन से राजा ने नगर निवासियों को आदेश दिया कि राज्य तथा अपनी समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए रविवार का व्रत किया करो। व्रत करने से नगर के लोग सुखी जीवन व्यतीत करने लगे। कोई भी बीमारी तथा प्रकृति का प्रकोप उस नगर पर नहीं होता था। सारी प्रजा सुख से रहने लगी।

 पढ़ें ये रविवार व्रत के मंत्र

  • ॐ हृीं रवये नम:
  • ॐ हूं सूर्याय नम:
  • ॐ ह्रां भानवे नम:
  • ॐ हृों खगाय नम:
  • ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः ।।
  • ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा ।।
  • ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ। 
  • ॐ घृ‍णिं सूर्य्य: आदित्य:।
  • ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर: ।।
  • ॐ हृां मित्राय नम:
  • ॐ हृ: पूषणे नम:
  • ॐ ह्रां हिरण्यगर्भाय नमः
  • ॐ मरीचये नमः
  • ॐ आदित्याय नमः
  • ॐ सवित्रे नमः
  • ॐ अर्काय नमः
  • ॐ भास्कराय नमः

टिप्पणियाँ