श्री गजानंद शायरी ("Shree_Gajanand_Shayari_and_Status_Whatsapp_Hindi") Shree Gajanand Shayari ("Shree_Gajanand_Shayari_and_Status_whatsapp_Hindi")
श्री गजानंद शायरी
("Shree_Gajanand_Shayari_and_Status_Whatsapp_Hindi")
बचपन में जीना सिखाया मुझको,
उंगली पकड़ चलना सीखया मुझको,
मेरी मा मेरा सब कुछ है
जिसने अछा इंसान बनाया मुझको.
🙏🌺 जय श्री गजानंद जी 🙏🌺
Follow Kare Hindu Gods
सुख करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया।
कृपा सिन्धु जय मोरया,
बुद्धि विधाता मोरया।
गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ती मोरया
🙏🌺 Jai Shri Gajanand ji 🙏🌺
सुख हो आपका गणेशजी के पेट जितना बड़ा,
दुःख हो आपका चूहे जितना छोटा,
Life हो आपकी सुंड जितनी बड़ी,
बोल हो आपके मोदक जैसे मिठे,
🙏🌺 जय श्री गजानंद जी 🙏🌺
नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो
आपकी हर मनोकामना सच्ची हो
हमेश गणेश जी का मन में वास रहे
गणेश चतुर्थी पर अपनों के पास रहें
🙏🌺 Jai Shri Gajanand ji 🙏🌺
गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं
जो भी जाता हैं गणेश के द्वार कुछ
न कुछ उन्हें जरूर मिलता हैं
🙏🌺 जय श्री गजानंद जी 🙏🌺
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा ये
गणेश जी का दरबार है देवों के
देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है
🙏🌺 Jai Shri Gajanand ji 🙏🌺
यह भी पढ़े क्लिक कर के-
आपका और खुशियों का
जन्म-जन्म का साथ हो
आपकी तरक्की की हर
जुबां पर बात हो जब कोई
मुसीबत आए गणेश
हमेशा आपके साथ हो
🙏🌺 जय श्री गजानंद जी 🙏🌺
Follow Kare Hindu Gods
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है
देवों के देव वक्रतुंड महाकाय को
अपने हर भक्त से प्यार है
🙏🌺 Jai Shri Gajanand ji 🙏🌺
गणेश की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है गणेशा के द्वार
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है.
🙏🌺 जय श्री गजानंद जी 🙏🌺
मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे
तुम शिव बाबा की आँखों के तारे
मेरी आँखों में तेरी सूंदर मूरत
किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत
🙏🌺 Jai Shri Gajanand ji 🙏🌺
गणेश जी का रूप निराला हैं
चेहरा भी कितना भोला भाला हैं
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत
उसे इन्ही ने तोह संभाला हैं.
🙏🌺 जय श्री गजानंद जी 🙏🌺
आते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलो में बस जाते गणपति जी.
🙏🌺 Jai Shri Gajanand ji 🙏🌺
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी।
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।
🙏🌺 जय श्री गजानंद जी 🙏🌺
जब भी आते है खुशियाँ दे जाते है,जब आते है
आशीर्वाद का तोहफा लाते है, जब आते है
सफलता का मार्ग दिखाते है,ऐसे देवों देव
को प्रणाम।
🙏🌺 Jai Shri Gajanand ji 🙏🌺
भगवान श्री गणेश की कृपा, बनी रहे आप
हर दम हर कार्य में सफलता मिले,जीवन में
🙏🌺 जय श्री गजानंद जी 🙏🌺
मैं दिल से करता हूं गणपति फरियाद सुन
लो मेरे मोरया मेरे दिल की बात किसी से
ना कह पाऊं क्या है मन में तुम जानते
हो भक्तों के हर जज्बात
🙏🌺 Jai Shri Gajanand ji 🙏🌺
भक्ति गणपति, शक्ति गणपति, सिद्धि गणपति,
लक्ष्मी गणपति, महा गणपति।
सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया;
कृपा सिन्धु जय मोरया, बूढ़ी विधाता मोरया;
गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया!
🙏🌺 जय श्री गजानंद जी 🙏🌺
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,
ये गणेश जी का दरबार है!
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को,
अपने हर भक्त से प्यार है!
🙏🌺 Jai Shri Gajanand ji 🙏🌺
गणेश जी का रूप निराला है
चेहरा भी कितना भोला भाला है
जिसे भी आती है कोई मुसीबत
उसे इन्ही ने तो संभाला है
🙏🌺 जय श्री गजानंद जी 🙏🌺
Follow Kare Hindu Gods
टिप्पणियाँ