कुछ शायरी जय श्री राम, some shayari jai shri ram

श्री राम शायरी हिंदी और स्टेटस


भगवान श्रीराम, हिन्दू धर्म में विष्णु के 10 अवतारों में से एक हैं. रामायण के मुताबिक, त्रेतायुग में पृथ्वी पर अवतरित हुए राम, भगवान विष्णु का ही अवतार थे. वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण में राम के शासनकाल का उल्लेख है. वाल्मीकि रामायण के मुताबिक, राम राज्य 11,000 वर्षों तक चला ! राम, अयोध्या के राजा दशरथ और रानी कौशल्या के सबसे बड़े बेटे थे. राम की पत्नी का नाम सीता था, जो लक्ष्मी का अवतार मानी जाती हैं. राम के तीन भाई थे, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न. हनुमान, भगवान राम के सबसे बड़े भक्त माने जाते हैं

कुछ शायरी जय श्री राम, some shayari jai shri ram
 

शायरी जय श्री राम shayari jai shri ram

हमने तो मौत को भी कह रखा है,
जब तक हमारे प्रभु श्रीराम का मंदिर नही बन जाता,
हमारे आसपास भी ना भटके वरना दौड़ा दौड़ा कर मारेंगे
!! जय_श्री_राम👏👏 हर हर महादेव !!

आज राम नवमी का दिवस है
आज प्रभु राम ने लिया अवतार
जैसे संत सोमय है रामजी
वैसे ही आपका जीवन भी मंगलमय हो
राम नवमी की हार्दिक.
!! जय_श्री_राम👏👏 हर हर महादेव !!

श्री राम जी की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी ना पाया। 
!! जय_श्री_राम👏👏 हर हर महादेव !!

इतना मत सजाओ मेरे श्री राम को नजर लग जायेगी,
उस नीबू और मिर्ची की क्या औकात जो आपकी नजर उतारेगी।
!! जय_श्री_राम👏👏 हर हर महादेव !!

रघुकुल रीति सदा चलि आई,
प्राण जाए पर वचन न जाई.
!! जय_श्री_राम👏👏 हर हर महादेव !!

जय श्री राम शायरी

तन की जाने, मन की जाने, जाने चित की चोरी,
उस प्रभु श्री राम से क्या छिपावे जिसके हाथ में हैं सब की डोरी।
!! जय_श्री_राम👏👏 हर हर महादेव !!

राम नाम का महत्व न जाने, वो अज्ञानी अभागा हैं,
जिसके दिल में राम बसे, वो ही सुखद जीवन पाता हैं.
!! जय_श्री_राम👏👏 हर हर महादेव !!

दिल तुमसे लगा बैठे है,
प्रेम की राह पर सपने सजाएं बैठे है,
हर किसी ने तोड़े है सपने हमारे,
एक तू ही है श्री राम जिससे हर उम्मीद लगाए बैठे है।
!! जय_श्री_राम👏👏 हर हर महादेव !!

बगैर आप के जिंदगी अधूरी है
हे मेरे श्री राम आप जिंदगी में बहुत जरूरी है। 
!! जय_श्री_राम👏👏 हर हर महादेव !!

दिखावे की मोहब्बत से 
दूर रहता हु शायद 
इसलिए में श्री राम की भक्ति के नशे 
में चूर रहता हु 
!! जय_श्री_राम👏👏 हर हर महादेव !!

एक ही चौखट पर सर झुके तो सुकून मिलता है
भटक जाते हैं वो जिनके हजारों भगवान होते हैं.
!! जय_श्री_राम👏👏 हर हर महादेव !!

Shri Ram Shayari

मंगल भवन अमंगल हारी,
धुर्वे दशरथ अचर बिहारी,
राम, सिया राम, सिया राम जय जय राम
!! जय_श्री_राम👏👏 हर हर महादेव !!

राम जी की ज्योति से नूर मील है,
सबके दिलो को शूरुर मिल्ता है,
जो भी जाम है राम जी के द्वार,
कुछ ना कुछ जरुर मिल गया है.
!! जय_श्री_राम👏👏 हर हर महादेव !!

अपने Status में Attitude का ज़ोर है ,
तभी तो चारों तरफ राम भक्त के नाम का शोर है.
!! जय_श्री_राम👏👏 हर हर महादेव !!

श्रीराम का वंशज हूँ मैं, गीता ही मेरी गाथा हैं,
छाती ठोक के कहता हूँ, भारत ही मेरी माता हैं
!! जय_श्री_राम👏👏 हर हर महादेव !!
____________________

जिनके मन में श्री राम है,

भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है,

उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया,

संसार में उसका कल्याण है।

!! जय_श्री_राम👏
____________________

गुणवान तुम बलवान तुम,

भक्तों को देते हो वरदान तुम,

भगवान तुम हनुमान तुम,

मुश्किल को कर देते आसान तुम।

!! जय_श्री_राम👏

____________________

राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है,

ऐसे रघुनंदन को, मेरा बारंबार प्रणाम

आपको और आपके परिवार को,

!! जय_श्री_राम👏
____________________

श्रीराम प्रभु का जन्म हुआ आज

हम सब बड़े पावन हुए आज

सब मिलकर मनाएंगे खुशिया आज

ऐसा है राम नवमी का त्यौहार

!! जय_श्री_राम👏
____________________

राम नाम का फल है मीठा, कोई चख के देख ले!

खुल जाते हैं भाग, कोई पुकार के देख ले!

!! जय_श्री_राम👏
____________________

राम जी की ज्योति से नूर मिला है,

सबके दिलो को सुरूर मिला है,

जो भी गया राम जी के द्वार,

कुछ न कुछ जरूर मिला है

!! जय_श्री_राम👏
____________________

आज राम नवमी का दिवस है,

आज प्रभु राम ने लिया अवतार,

जैसे शांत सौम्य है रामजी,

वैसे ही आपका जीवन भी मंगलमय हो

!! जय_श्री_राम👏
____________________

मन राम का मंदिर हैं यहाँ उसे विराजे रखना

पाप का कोई भाग नहीं होगा बस राम को थामे रखना

!! जय_श्री_राम👏
____________________

अयोध्या जिनका धाम है

राम जिनका नाम हैं

मर्यादा पुरषोतम वो राम हैं

उनके चरणों में हमारा प्रणाम है

जय जय श्री राम!!


!! जय_श्री_राम👏
____________________

राम की कृपा नवजीवन है राम का नित् वन्दन है,

राम के आशीष से मंगलमय तन-मन है

!! जय_श्री_राम👏
____________________

अयोध्या के वासी राम रघुकुल के कहलाये राम

पुरुषों में है उत्तम राम सदा जपों जय श्रीराम जय श्रीराम

!! जय_श्री_राम👏
____________________

राम नवमी है आज बड़ा पावन दिन है आज

सब मिलकर बोली जय श्रीराम जय श्रीराम

!! जय_श्री_राम👏
____________________

श्रीराम की कृपा नवजीवन है,

श्रीराम का नित वन्दन है,

श्रीराम के आशीष से,

मंगलमय तन-मन है

!! जय_श्री_राम👏
____________________

टिप्पणियाँ