रविवार के लिए सूर्य देव Status और शायरी,Surya Dev Status and Shayari for Sunday

 रविवार के लिए सूर्य देव Status और शायरी

#शुभ_प्रभात_वंदन
आदिदेव नमस्तुभ्यं प्रसीद मम भास्कर।
           दिवाकर नमस्तुभ्यं प्रभाकर नमोऽस्तु ते 🥀🙏
  ‼️  #ॐ_सूर्याय_नमः  ‼️  #ॐ_आदित्याय_नम: 
   🙏 जय सूर्य देव 🙏

Follow Kare Hindu Gods
शुभ प्रभात, खुशहाल सुबह हो आपकी,
हर दिन रहे आपके जीवन में खुशियों की भरमार।
आपके हर सपने पूरे हो जाएं,सुबह की खुशबू बन जाएं 
आपके साथ साथ संगीत।
॥ ऊँ जय सूर्य भगवान…शुभ रविवार 

मुस्कुराये और उठ जाये अपने रविवार को अच्छा बनाये
कुछ नया सीखे या सिखाये ध्यान रखे ये व्यर्थ ना हो जाये
॥ ऊँ जय सूर्य भगवान…शुभ रविवार 

खुदा ना करे की आपके चेहरे से आपकी मुस्कान छीन जाये
युही मुस्कुराते रहे आप ताकि आपका हर दिन रविवार बन जाये
॥ ऊँ जय सूर्य भगवान…शुभ रविवार 

जिंदगी में हर दिन कुछ ना कुछ सीखते रहिये
फिर चाहे वो इतवार हो या सोमवार बस
हमेशा खुद को प्रोत्साहित करते रहिये
॥ ऊँ जय सूर्य भगवान…शुभ रविवार 

हर दिन सुहाना लगने
लगेगा जब आपके मस्तिष्क
पर सकारात्मक
विचारो का उदय होने लगेगा
॥ ऊँ जय सूर्य भगवान…शुभ रविवार 

खुशियों के बादल आप पर हमेशा मंडराए
यही दुआ हैं हमारी की आप भी
अपनी जिंदगी में सफल हो जाये
॥ ऊँ जय सूर्य भगवान…शुभ रविवार 
Follow Kare Hindu Gods
सुबह की धूप और चाय की मिठास,
खुशियों से भरी हो जाए आपकी जिंदगी की कशिश।
॥ ऊँ जय सूर्य भगवान…शुभ रविवार 

आज का दिन हो मंगलमय और शांतिपूर्ण,
हर सपना हो सच्चा और पूरा हो जाए आपका इंतज़ार।
॥ ऊँ जय सूर्य भगवान…शुभ रविवार 

रविवार की सुबह आपके लिए खुशियों का पुल,
मन में खुशहाली की बौछार बरसाए।
हर दिन हो आपके लिए नयी उमंगों का उद्घाटन,
सपनों की उड़ान उड़ाएं, खुशियों की नयी यात्रा मनाएं।
॥ ऊँ जय सूर्य भगवान…शुभ रविवार 

सुबह की धूप, चाय की खुशबू,
खिली फूलों की बहार हो आपके पास।
रविवार की सुबह हो आपके लिए आनंदमय,
खुशियों की चादर सजाए, दिलों को आदर्श बनाए।
॥ ऊँ जय सूर्य भगवान…शुभ रविवार 

हे! सूर्य देव, मेरे अपनो को
यह पैगाम देना, खुशियों का दिन
हँसी की शाम देना, जब कोई पढे प्यार से
मेरे इस पैगाम को, तो उन को चेहरे पर
प्यारी सी मुस्कान देना।
॥ ऊँ जय सूर्य भगवान…शुभ रविवार 

ऊषाकाल में जब तुम, उदयाचल
आते। सब तब दर्शन पाते॥
फैलाते उजियारा, जागता
तब जग सारा। करे सब तब गुणगान॥
॥ ऊँ जय सूर्य भगवान…शुभ रविवार 

मुझ पर अनुकंपा करें। मेरे द्वारा श्रद्धा-भक्तिपूर्वक दिए गए
इस अर्घ्य को स्वीकार कीजिए, आपको
बारंबार शीश नवाता हूं
॥ ऊँ जय सूर्य भगवान…शुभ रविवार 

हर नई सुबह का नया नज़ारा
ठंडी हवा लेके आई पैगाम हमारा
जागो, उठो, तैयार हो जाओ
खुशियों से भरा रहे आज का दिन तुम्हारा।
॥ ऊँ जय सूर्य भगवान…शुभ रविवार 

सूरज निकलने का वक्त हो गया,
फूल खिलने का वक्त हो गया।
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हकीकत में लाने का वक्त हो गया।।
॥ ऊँ जय सूर्य भगवान…शुभ रविवार 

समझ नहीं आ रहा आज जागना है या सोना है,
क्योंकि आज काम तो कुछ नहीं होना है,
दोस्तों के साथ घूमना और सैर सपाटा होना है,
रविवार की मस्ती और धमाल ही धमाल होना है।
॥ ऊँ जय सूर्य भगवान…शुभ रविवार 

जिस मां की फिक्र उसके बच्चे करते हैं
वो एक राजमाता से भी
कहीं अधिक अमीर होती है
॥ ऊँ जय सूर्य भगवान…शुभ रविवार 
Follow Kare Hindu Gods
रविवार को रविवार ही मानिए
कुछ इच्छाएं परिवार की भी जानिए,
काम काज तो जिंदगी भर का है,
कुछ अरमान दिल के भी पहचानिए।
॥ ऊँ जय सूर्य भगवान…शुभ रविवार 

रविवार के दिन दिनकर का करें ध्यान,
सूर्य को जल चढ़ाकर रवि को करे प्रणाम
प्रत्यक्ष देव के रूप में श्री मार्तंड है विद्यमान…
दिनेश के उदय होने से सभी जीव जंतुओं में पड़ते हैं प्राण।”
॥ ऊँ जय सूर्य भगवान…शुभ रविवार 

रविवार के दिन दिनकर का करें ध्यान,
सूर्य को जल चढ़ाकर रवि को करे प्रणाम
प्रत्यक्ष देव के रूप में श्री मार्तंड है विद्यमान…
दिनेश के उदय होने से सभी जीव जंतुओं में पड़ते हैं प्राण।”
॥ ऊँ जय सूर्य भगवान…शुभ रविवार 

प्रत्येक दिन कुछ सिखाता है,
इसलिए अपने रविवार को
ऐसे ही व्यर्थ न जाने दें।
॥ ऊँ जय सूर्य भगवान…शुभ रविवार 

प्रेम वो चीज है जो इंसान को
कभी मुरझाने नहीं देता
और नफ़रत वो चीज़ है
जो इंसान को कभी खिलने नहीं देता।
॥ ऊँ जय सूर्य भगवान…शुभ रविवार 

ऐब भी बहुत हैं मुझमें और खूबियाँ भी,
ढूँढने वाले तू सोच तुझे चाहिए क्या मुजमे।
सुप्रभात। हैप्पी संडे।
॥ ऊँ जय सूर्य भगवान…शुभ रविवार 

क्यों किसी के ख्यालों में खोया जाए,
क्यों किसी की यादों में रोया जाए,
इस दुनिया के झमेलों में पड़ना है बेकार,
आज सन्डे है चलो जी भर के जिया जाए।
॥ ऊँ जय सूर्य भगवान…शुभ रविवार 

बाकी छः दिन दुनिया है,
तुम मेरा इतवार,
इन्तजार इतना किया है,
कि मुक्कमल हो सके तेरा दीदार.
॥ ऊँ जय सूर्य भगवान…शुभ रविवार 

तुम्हारा होना इतवार के दिन जैसा है,
कुछ सूझता नहीं बस अच्छा लगता हैं.
॥ ऊँ जय सूर्य भगवान…शुभ रविवार 

मेरे दिल के समंदर में अजीब सैलाब था,
जिस दिन इश्क़ का इजहार
करने गए वो दिन इतवार था.
॥ ऊँ जय सूर्य भगवान…शुभ रविवार 

जिसको दिन-रात देखते थे हम,
उसने एक बार भी नहीं देखा,
इश्क़ इतने जतन से करते रहे
हमने इतवार भी नहीं देखा.
॥ ऊँ जय सूर्य भगवान…शुभ रविवार 

वो तुम्हें देखकर कमी निकालते है तो निकालते रहे
मेरी हर नजर को तुमपे प्यार आता है
दुनिया देखती है अगर तुम्हारे दाग तो देखती रहे
मुझे बस एक खूबसूरत चाँद नजर आता हैं.
॥ ऊँ जय सूर्य भगवान…शुभ रविवार 

आपको चेहरे से भी बीमार होना चाहिए,
इश्क़ है तो इश्क़ का इजहार होना चाहिए,
अपनी यादों से कहो एक दिन की छुट्टी दें मुझे,
इश्क़ के हिस्से में भी इतवार होना चाहिए.
॥ ऊँ जय सूर्य भगवान…शुभ रविवार 

Follow Kare Hindu Gods

टिप्पणियाँ