शुभ प्रभात शायरी टॉप 20 + ! Shubh Prabhat Shayari Top 20 + !

 शुभ प्रभात शायरी टॉप 20 + ! शुभ प्रभात शायरी टॉप 20+ !

________________________

प्यार के फूल आपका नाम करता हूँ,

आपकी छात्रा को मैं सलाम करता हूँ,

बन जाए आपकी रोशनी खुशियों का घर,

यही दुआ मैं आपके लिए सुबह-शाम करता हूँ!

🌞🌄! शुभ प्रभात !🌞🌄

________________________

! शुभ प्रभात शायरी टॉप 20+ !

शुभ प्रभात शायरी ! शुभ प्रभात शायरी !

सागर में गहराई होती है,

यादों में तन्हाई होती है,

इस जुड़ी हुई जिंदगी में किसको याद आती है,

अगर कोई याद करता है तो उसकी यादों में सच्चाई होती है।

🌞🌄! शुभ प्रभात !🌞🌄

________________________

सब्र मेहनत और उम्मीद ये वे अस्त्र हैं

जो मंजिल पाने के लिए

ब्रह्मास्त्र से भी तेज हैं। 

🌞🌄! शुभ प्रभात !🌞🌄

________________________

मज़ाकिया आपकी कोई चुराई ना पाये,

कभी कोई तुम्हे रुला ना पाये,

खुशियों के ऐसे दीप जले जिंदगी में,

कि कोई तूफ़ान भी उसे बोबा ना पिए।

🌞🌄! शुभ प्रभात !🌞🌄

________________________

सुबह

खुश करो हो जिन खुशियों की,

दुआ है वो ख़ुशी आपके कदमो में हो,

खुदा वो सब आपको हकीकत में दे,

जो कुछ आपके सपनों में हो.

🌞🌄! शुभ प्रभात !🌞🌄

________________________

प्यारी अपनी जिंदगी इस खूबसूरत शख्स के साथ,

न जाने ये फिर आये न आये।

पौधे सी आपकी जिंदगी महके,

और ये शख्स कभी न गुजरा।

सवेरा

🌞🌄! शुभ प्रभात !🌞🌄

________________________

ओस के फूलों को भी खरीद रही है,

तूफानी लहरें एक ताजगी जगा रही है,

आइए और हो जाएं आप भी शामिल,

एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है।

🌞🌄! शुभ प्रभात !🌞🌄

________________________

हम नज़रों से दूर हैं नज़रों से नहीं

हम ख्वाबों से दूर हैं हकीकतों से नहीं

हम दिल से दूर हैं देखने वालों से नहीं

हम आपसे दूर हैं आपकी यादों से नहीं।

🌞🌄! शुभ प्रभात !🌞🌄

आपका दिन शुभ हो।

________________________

सुबह का हर पल जिंदगी दे आपको,

दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे तुम्हें,

जहाँ गम की हवा छू कर भी न जाये,

खुद वो जन्नत से ज़मीन दे आपको

🌞🌄! शुभ प्रभात !🌞🌄

________________________

शुभ प्रभात शायरी टॉप 20

________________________

शुभ प्रभात शायरी टॉप 20

डेरी सी फ्रेंड निंदिया के बाद

रात के हसीन सपनों के बाद

सुबह के कुछ नये सपनों के साथ

आप हंसते रहें हमेशा अपनों के साथ

🌞🌄! शुभ प्रभात !🌞🌄

________________________

सुबह होती ही है जब दुनिया आबाद होती है।

आँख खुलते ही दिल में तेरी याद आती है।

ख़ुशियों के फूल हूँ आपके आंचल में,

ये मेरे स्टॉक पर पहली शिकायत होती है।

🌞🌄! शुभ प्रभात !🌞🌄

________________________

आपकी वॉलपेपरहट से More

सकारात्मक कुछ नहीं है

तो इसे फैलाओ मे पेटेंट क्या?

प्यारे प्यारे मुसम्मी के साथ 

🌞🌄! शुभ प्रभात !🌞🌄

________________________

हमेशा आगे बढ़ते रहो

ज़िन्दगी एक दिन की ही क्यों ना हो

कुछ करो और अपनी लेबलियो

से भी बड़ी बनो

🌞🌄! शुभ प्रभात !🌞🌄

________________________

जब खुशियाँ बटोरते थक जाओ

तो समझ जाइए खुशियाँ पाने में नहीं बाँटने में।

🌞🌄! शुभ प्रभात !🌞🌄

________________________

ये सुबह तुम्हारे लिए इतनी खूबसूरत हो जाए,

हर लम्हा आपका फूल से रंगीन हो जाये,

जितनी खुशियाँ आज आपकी झोली में हैं,

आपका कल उससे भी बेहतर हो जाये।

🌞🌄! शुभ प्रभात !🌞🌄

________________________

मस्त निगाहों से देखा गया था, गर अशुभ थी कोशिश करने की

विरोधाभासों के यूँ ही कायल थे हम

क्या चाहिए था नज़र मिलाने की

हम तो एहमियत यूँ भी हो जाते हैं,क्या दुल्हन थी मुस्कुराने की!!

🌞🌄! शुभ प्रभात !🌞🌄

________________________

“सुबह-सुबह की खूबसूरत किरणें मुझे दिखाती हुई,

जल्दी से बाहर तो देखो मौसम कितना प्यारा है;

मैंने भी कहा दिया, थोड़ी देर रुक जाओ,

पहले संदेश तो कर लूँ जो मुझे जान से प्यारा है।

🌞🌄! शुभ प्रभात !🌞🌄

________________________

शुभ प्रभात

आसमां में मत ढूंढो अपने सपने को

सपने के लिए तो ज़मीं जरूरी है

🌞🌄! शुभ प्रभात !🌞🌄

________________________

ख़ूबसूरत सुबह

होठो पे उल्फ़त के फ़साने नहीं आते

जो चला गया फिर वो सेट नहीं आया

दोस्त ही होता है दोस्त के हमारा दर्द

कोई फरिश्ते यहा साथ में कोई किरदार नहीं आता

🌞🌄! शुभ प्रभात !🌞🌄

________________________

लेटलतीफी बोलें, क्योंकि

अल्फ़ाज़ों में जान होती है

इन्ही से आरती, अरदास

और इन्ही से अजान होती है

यह समन्दर के मोती है

इंसानों की पहचान होती है

🌞🌄! शुभ प्रभात !🌞🌄

________________________

उदासी के लिए उम्र पड़ी है,

नज़र उठाओ सामने ज़िन्दगी खड़ी है,

अपनी हंसी को हॉटो से न जाने देना,

क्योंकि आपकी मुस्कुराहट के पीछे दुनिया पड़ी है..

शुभ प्रभात

🌞🌄! शुभ प्रभात !🌞🌄

________________________

उजला सवेरा हमेशा आपका साथ निभाए,

हर लम्हा हर दिन तुम्हें खास बनाये,

हम दिल से दुआ करते हैं आपके लिए,

आप हर दिन सिर्फ खुशियाँ ही मनायें।

🌞🌄! शुभ प्रभात !🌞🌄

________________________

क्या कहा गया कुछ नहीं कहा गया

दर्द मीठा नहीं लग रहा

दोस्ती हो गई तुमसे इस कादर की

याद आये बिना अब नहीं रहता।

🌞🌄! शुभ प्रभात !🌞🌄

________________________

टिप्पणियाँ