माता रानी शायरी स्टेटस हिंदी और 2 लाइन शायरी,Mata rani shayari status hindi and 2 line shayari

माता रानी शायरी स्टेटस हिंदी और 2 लाइन शायरी,Mata rani shayari status hindi and 2 line shayari

अगर करनी है
तो माता रानी की भक्ति कर ,
बुराई करने से कुछ नही मिलता हैं
_____________________
Mata rani shayari status hindi and 2 line shayari

माता रानी शायरी स्टेटस हिंदी और 2 लाइन शायरी

हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना !
_____________________

mata rani shayari 2 line
आपके घर में धन की बरसात हो,
माता रानी का आशीर्वाद आप के साथ हो। 
जय माता दी। 
_____________________

हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना.
_____________________

mata rani shayari 2 line
हे माता रानी वह एक आप का नाम है 
जो बनाता मेरा बिगड़ा काम है। 
_____________________

हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई,
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई.
जय माता दी.
_____________________

mata rani shayari 2 line
सुबह-सुबह ले माता रानी का नाम,
सिद्ध होंगे तुम्हारे सब काम।
_____________________

सुकून की तलाश मैं हम 
माता रानी की भक्ति में निकले थे
सुकून भी मिला और Success भी
_____________________

mata rani shayari 2 line
कभी सुबह कभी शाम याद आती है,
माता रानी तेरे दर्शन की याद आती है। 
_____________________

सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस माँ के चरण में,
हम है उस माँ के चरणों की धूल,
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।
जय दुर्गा माँ
_____________________

mata rani shayari 2 line
आज माता रानी की बात होने दो
मुझे माता रानी की भक्ति में खो जाने दो
_____________________

माता रानी वरदान ना देना हमें,
बस थोडा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें।
जय माता दी
_____________________

mata rani shayari 2 line
माता रानी के दरबार के दर्शन कर लो
दूर हो जाएंगे सारे दुख बस एक बार माता रानी का नाम भज लो। 
_____________________

सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस माँ के चरण में,
हम है उस माँ के चरणों की धूल,
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।
शुभ नवरात्रि
_____________________

mata rani shayari 2 line
यहां वहा की बात छोड़ो
माता रानी भक्ति से नाता जोड़ो 
_____________________

लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार;
हर्षित हुआ संसार!नन्हें नन्हें क़दमों से, माँ आये आपके द्वार;
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्योहार!
_____________________

mata rani shayari 2 line
दुःख और कष्टों का नाश होता हैं,
जिसके घर में माता रानी का वास होता हैं।
_____________________

प्यार का तराना उपहार हो
खुशियों का नजराना बेशुमार हो
ना रहे कोई गम का एहसास
ऐसा नवरात्री उत्सव का साल हो
जय माँ दुर्गा.
_____________________

mata rani shayari 2 line
मिल गई जिंदगी हसीन
जब में हुआ माता रानी की भक्ति में लीन। 
_____________________

माँ की आराधना का ये पर्व हैं,
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है.
जय माता दी.
_____________________

mata rani shayari 2 line
मां की भक्ति को उस मुकाम पर पहुंचा दूँ,
आखरी सांस तक हे माता रानी, मैं तेरा ही नाम लू!
_____________________

मां कि ज्योति से प्रेम मिलता है
सबके दिलों को मरहम मिलता है
जो भी जाता है मां के द्वार
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है
शुभ नवरात्री
_____________________

mata rani shayari 2 line
इस मतलबी दुनियां में,
सुकून माता रानी की भक्ति में मिलता है।।
_____________________

है माता रानी का साथ तो इंसानों 
के साथ का क्या करोगे
जब तकलीफ देगे ये इंसान
तब माता रानी को याद करोगे
_____________________

mata rani shayari 2 line
अभी बहुत उथल पुथल मची है जिंदगी में 
भरोसा माता रानी पर अब भी है। 
_____________________

जिसका हमको था इंतजार आखिर वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी सबके घर आ गई,
होगी अब हर मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई..!
_____________________

mata rani shayari 2 line
स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं
जो हर पल माता रानी का वंदन करते हैं..।
_____________________

हे माँ तू शोक दुःख निवारीनी,
सर्व मंगल कारिनी,
चंड-मुंड विधारिनी,
तू ही शुंभ-निशुंभ सिधारिनी…
_____________________

mata rani shayari 2 line
❛❛इस उलझन भरीं ज़िंदगी में,
मेरे सकूँन का हर लम्हा हो माता रानी दरबार है।❜
_____________________

क्या है पापी क्या है घमंडी
माँ के दर पर सभी शीश झुकाते…
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया,
झोली भरके सभी है जाते..
जय हो माता रानी!
_____________________

mata rani shayari 2 line
झुकता नही मां काली के भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा मां काली के आगे
_____________________

हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं
तन,मन और जीवन हो जायेगा पावन
माँ के कदमो की आहट से
गूँज उठेगा आँगन
_____________________

मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है
मेरी माता रानी की बदौलत है
मेरे लिये तो मेरी माता रानी ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है। 
_____________________

प्यार का तराना उपहार हो
खुशियों का नजराना बेशुमार हो
ना रहे कोई गम का एहसास
ऐसा माँ दुर्गा का आशीर्वाद हो
_____________________

mata rani shayari 2 line
अब नहीं है भरोसा इंसानों पर,
भरोसा है तो सिर्फ माता शेरों वाली पर,
_____________________

mata rani shayari 2 line
❛❛हजार महफिले है लाख मेले है,
पर हे माता रानी जहाँ नहीं तुम, हम अकेले ही अकेले है।❜❜
_____________________

सारा जहाँ है जिसकी शरण में
नमन है उस माता के चरण में
बने उस माता के चरणो की धूल
आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा के फूल
_____________________

mata rani shayari 2 line
कोई ख्वाहिश किसी की अधूरी ना रहे। 
माता रानी आप सब की ख्वाहिश जरूर पूरी करे। 
जय माता दी।
_____________________

मुद्दतों से चाहत थी मेरी
तेरे चरणों मे जगह पाने की
मुद्दतों से चाहत थी मेरी
तेरे कदमों में जगह पाने की
कब से चाहत थी मेरी
माँ के गीत गुनगुनाने की
_____________________
keys 
माता रानी शायरी, mata rani shayari 2 line

टिप्पणियाँ