राम नवमी 2 लाइन शायरी, स्टेटस, संदेश शुभकामनाएं,Ram Navami 2 Line Shayari, Status,Sandesh Wishes

राम नवमी 2 लाइन शायरी, स्टेटस, संदेश शुभकामनाएं (Ram Navami 2 Line Shayari,)

रामनवमी का त्योहार, भगवान राम के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. यह दिन चैत्र नवरात्रि के समापन का भी संकेत देता है. इस दिन भगवान राम की पूजा की जाती है और उनका अभिषेक किया जाता है हिंदू मान्यताओं के मुताबिक, त्रेतायुग में भगवान विष्णु ने रावण के अत्याचारों का अंत करने के लिए भगवान राम के रूप में अवतार लिया था. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी को भगवान विष्णु ने भगवान राम के रूप में धरती पर जन्म लिया था !

Ram Navami 2 Line Shayari, Status,Sandesh Wishes

राम नवमी 2 लाइन शायरी, स्टेटस, संदेश शुभकामनाएं

उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया,

संसार में उसका कल्याण है

राम नवमी की बधाई !

________________________

यारो फना होने की इजाजत ली नहीं जाती,

ये श्रीराम की मोहब्बत है, पूछ के की नहीं जाती – जय श्रीराम राम नवमी की बधाई !

________________________

गरज ⚡उठे गगन सारा, समुद्र छोड़ें अपना किनारा,

हिल जाए जहान सारा, जब गूंजे जय #श्रीराम का नारा

राम नवमी की बधाई !

________________________

हमारी तकदीर से जलना छोड़ दे, 

हम घर से दवा नही श्रीराम की दुआ लेकर निकलते है राम नवमी की बधाई !

________________________

श्री रामचंद्र कृपालु भज मन हरण भवभय दारुणम. 

नवकंज लोचन, कंज मुख, कर कंज, 

पद कंजारुणम. 

राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं राम आपके जीवन में प्रकाश लायें!

________________________

हे मेरे प्रभु श्रीराम ना लोगों से भरी बस्ती चाहिए ना ऊँची ☝ हस्ती चाहिए

मुझे तो हे प्रभु आपके दिवानेपन की मस्ती चाहिए

________________________

जिसके मन में श्रीराम है, भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है,

उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया, संसार में उसका कल्याण है

राम नवमी की बधाई !

________________________

राम नाम का महत्व न जाने वो अज्ञानी अभागा हैं 

जिसके दिल में राम बसा वो सुखद जीवन पाता हैं 

राम नवमी की हार्दिक बधाई 

________________________

राम जी की ज्योति ✨ से नूर मील है, सबके दिलों ❤ को शूरुर मिलता है,

जो भी जाम है राम जी के द्वार, कुछ ना कुछ जरुर मिल गया है “जय श्रीराम”

________________________

गली-गली में ऐलान होना चाहिए,

हर मंदिर में राम होना चाहिए ! राम नवमी की बधाई !

________________________

जिंदगी मौत तक जाती है

और मौत भी मेरे श्रीराम के चरणों में आकर झुक जाती है

राम नवमी की बधाई !

________________________

राम आपके जीवन को सुंदर बनायें! 

तेज कर अज्ञान का अंधकार,

 आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश आये!! 

रामनवमी की शुभकामनायें!

________________________

धन्य हो श्रीराम तुम्हारी, एक कोडी नही खजाने मे,

फिर भी तीनों लोक अपनी बसती मे बसा कर, आप रहे बीराने मे

राम नवमी की बधाई ! 🙏

________________________

राम आपके जीवन में प्रकाश लायें! राम आपके जीवन को सुंदर बनायें!

तेज कर अज्ञान का अंधकार, आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश आये!!

रामनवमी की शुभकामनायें

________________________

राम आपके जीवन में प्रकाश लाएं

राम आपके जीवन को सुंदर बनाएं

तेज कर अज्ञान का अंधकार

आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश आये

राम नवमी की शुभकामनाएं!

________________________

राम नाम का महत्व न जाने वो अज्ञानी अभागा हैं

जिसके दिल में राम बसा वो सुखद जीवन पाता हैं

राम नवमी की हार्दिक बधाई

________________________

लोग सारे देवताओं को देव बोलते है,

पर मेरे गुरूदेव को श्रीराम बोलते हैं

जय श्रीराम… हेप्पी रामनवमी…

________________________

गरज उठे गगन सारा, समुद् छोड़ें अपना किनारा,

हिल जाए जहान सारा, जब गूंजे जय श्री राम का नारा !राम नवमी की बधाई !

________________________

जिनके मन में श्री राम हैं।

भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है।

उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया।

संसार में उसका कल्याण है।

राम नवमी की बधाई !

________________________

भजु दीनबंधु दिनेश दानव, दैत्यवंश-निकन्दंन।

रघुनन्द आनंदकंद कौशलचन्द दशरथ-नन्दनं।।

रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

________________________

निकली है सज धज के राम जी की सवारी

लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी,

राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी।

राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

________________________

मेरे रोम-रोम में बसने वाले राम

मैं तुमसे क्या मांगू

ओ जगत के स्वामी

ओ अन्तर्यामी मैं तुमसे क्या मांगू...

राम नवमी की बधाई !

________________________

राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है;

ऐसे रघुनंदन को हमारा प्रणाम है;

आपको एवं आपके परिवार को राम नवमी की शुभकामनाएं!

________________________

जिनके मन में हैं श्री राम

भाग्य में उनके है वैकुण्ठ धाम

उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया

संसार में उसका है कल्याण

राम नवमी की बधाई !

________________________

कर से कर को जोड़कर, श्रीराम को करूं प्रणाम

हर पल श्रीराम का ध्यान धर, सफल हों मेरे सब काम…

राम नवमी की शुभकामनाएं!

________________________

गरज उठे गगन सारा, समंदर छोड़े अपना किनारा

हिल जाए जहां सारा, जब गूंजे जय श्री राम का नारा

रामनवमी की शुभकामनाएं!

________________________

रघुकुल रीत सदा चली आई,

 प्राण जाए पर वचन न जाई॥ 

श्री राम नवमी पर्व पर हार्दिक बधाई।

________________________

नाम जिनका राम है, अयोध्या जिनका धाम है, 

ऐसे रघुनंदन के चरणों में मेरा प्रणाम है. 

आप सभी को Happy Ram Navami

________________________

 रामनवमी के दिन लोग ये काम करते हैं:-

  • पवित्र नदियों में स्नान करना
  • भगवान राम का अभिषेक कर पूजा-अर्चना करना
  • वैष्णव हिंदू मंदिरों में जाकर प्रार्थना करना
  • उपवास करना
  • आध्यात्मिक प्रवचन सुनना
  • भजन या कीर्तन (भक्ति गीत) गाना
  • कुछ भक्त राम की छवि को पालने में रखकर शिशु की तरह उनकी पूजा करते हैं
  • धर्मार्थ कार्यक्रम और सामुदायिक भोजन आयोजित करना 

टिप्पणियाँ