Baba Shyam : हारे का सहारा बाबा श्याम शायरी,स्टेटस
खाटू श्याम क्यों प्रसिद्ध है?
Khatu Shyam Mandir राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम मंदिर लोगों की आस्था का मुख्य केंद्र बना हुआ है। मान्यताओं के अनुसार खाटू श्याम जी को भगवान कृष्ण के कलयुगी अवतार हैं। इसलिए इनकी इतनी ज्यादा मान्यता है। खाटू श्याम जी को और भी कई नामों से जाना जाता है जो उनके गुणों के आधार पर प्रसिद्ध हुए हैं खाटू श्याम का तात्पर्य है 'मां सैव्यम पराजित:' यानी जो हारे और निराश लोगों को साहर देता हो। पौराणिक कथा के अनुसार, पांडव पुत्र भीम के पुत्र घटोत्कच के बेटे थे खाटू श्याम। उनका नाम बर्बरीक था। कार्तिक शुक्ल की देवउठनी एकादशी के दिन ही खाटू श्याम बाबा का जन्म दिवस मनाया जाता है।
Haare Ka Sahara Baba Shyam Shayari, Status |
Baba Shyam : हारे का सहारा बाबा श्याम शायरी,स्टेटस,
चाँद पे पहुँचो या मंगल पे पहुँचो,
या पहुँच जाओ सात समन्दर पार,
जिन्दगी तब तक फीकी है,
जब तक ना जाओ खाटु धाम।।
।।जय श्री श्याम।।
_________________________
तेरी सुन्दर सी छवि आँखों में बसाये बैठे है।
इक बार बांसुरी की मधुर तान सुना दे मेरे श्याम
हम भी एक छोटी सी आस जगाये बैठे है।
।।जय श्री श्याम।।
_________________________
मेरे आँसुओं की भी कुछ कीमत है
जो बाबा श्याम तेरी नजरों में
खोया मान मेरा मुझे लौटा दो
यही अरज है मेरे अधरों में
।।जय श्री श्याम।।
_________________________
हे मेरे कान्हा..दर्शन से तेरे,
आँखों को आराम मिलता हैं
किस्मत वालों को ही वृन्दावन धाम
मिलता हैं मत करना कभी खुद से दूर मुझे,
चरणों मे तेरे मुझको आराम मिलता हैं।
।।जय श्री श्याम।।
_________________________
सबसे बड़ा तेरा दरबार है,तू ही सब का पालनहार है ।
सजा दे या करदे क्षमा, सांवरे तू ही हमारी सरकार है।।
।। जय श्री श्याम।।
_________________________
तेरे दर पर आने से पहले मैं बहुत कमजोर होता हूं।
और जब छू लेता हूं तेरी चौखट, तो मैं कुछ और होता हूं।
।। जय श्री श्याम।।
_________________________
हाथ जोड़कर विनती करू,
हे करुणामय बाबा श्याम। सुख में,
दुख मे, हर घडी जपु तुम्हारा नाम।
।।जय श्री श्याम।।
_________________________
कुछ तो बात हैं तेरे दरबार में
यहाँ मेला हमेशा लगा रहता है
एक बार जो आये बार बार आये
जाऊँ ना अब यही दिल कहता है
।।जय श्री श्याम।।
_________________________
चारों ओर अंधियारा फैला
दिन भी मोहे निश लागे
थाम ले मोहे श्याम तू आके
ना जानू मैं क्या हो आगे
।।जय श्री श्याम।।
_________________________
बाबा तुमने अपनी आँखों में नूर छुपा रखा है,
होश वालो को दीवाना बना रखा है।
नाज कैसे न करू तुम पर प्यारे मुझ जैसे नाचीज़ को ख़ास बना रखा है।
।।जय श्री श्याम।।
_________________________
प्रेम से बोलो मेल जोल से बोलो
खाटू वाले श्याम का नाम
पुकारेगा जो भी सच्चे मन से
सामने उसके होगा बाबा श्याम
।।जय श्री श्याम।।
_________________________
रूठा हुआ है ,मूझसे इस बात पर जमाना,
शामिल नही है मेरी फितरत मे तेरे अलावा कहीं सर झुकाना।
।।जय श्री श्याम।।
_________________________
आंसू पोंछ कर मेरे श्याम ने हँसाया है मुझे
मेरी हर गलती पर भी मेरे श्याम ने सीने से लगाया है मुझे
विश्वास क्यों न हो मुझे अपने श्याम प्यारे पर
मेरे श्याम ने हर हाल में जीना सिखाया है मुझे
।। जय श्री श्याम।।
_________________________
खाटू जब भी जाओगे, मन की मुरादे पाओगे।
सच्चा है दरबार श्याम का, भर के झोली लाओगे।
।। जय श्री श्याम।।
_________________________
हे बाबा श्याम इतना सा मेरा एक काम कर दो,
खाटू आने वालो भक्तो के हर चेहरो पर मुस्कान भर दो,
जब भक्त अपने अपने घर पहुंचे,
तो इन्हे भी सुदामा जैसा हैरान कर दो।।
मुझे तो बस अपने चरणो की सेवा देकर मेरा सम्मान कर दो।।
।। जय श्री श्याम।।
_________________________
हारे का ये साथी मेरा लखदातार है।
तीन बाण धारी श्याम विष्णु का अवतार है।।
।। जय श्री श्याम।।
_________________________
श्याम चलते चलते गर कहीं थक जाऊँ
थाम लेना हाथ सहारा दे देना
हारने लगुँ जब जीवन युध्द में
संबल बन मेरी जीत दोबारा दे देना
।।जय श्री श्याम।।
_________________________
रूठी थी किस्मत मेरी भी अब मेहरबान हो गयी।
श्याम के नाम से ही अब मेरी पहचान हो गयी।
खाटू नरेश की जय
।।जय श्री श्याम।।
_________________________
वो रास्ते के काँटे चुन लेगा
तू नाम लेकर राहों पर चलता चल
वो हर पग पर है साथ तेरे
तू नाम उसका जपता रह हर पल
।।जय श्री श्याम।।
_________________________
कोई नही है मेरी फिक्र करने वाला फिर भी बेफिक्र रहता हूँ,
बस एक है मेरे ऊपर जान छिडकने वाला जिसे मैं बाबा श्याम कहता हूँ।
।।जय श्री श्याम।।
_________________________
चले आओ श्याम एक रात के लिये
अटकी पड़ी है साँसे बस एक मुलाकात के लिये ।
माना मुझ जैसे दीवाने बहुत है तेरे
बस कुछ पल ही दे दो मन की बात के लिये।
।। जय श्री श्याम।।
_________________________
कट जायेगा वक्त, परेशानी की क्या बात है।
श्याम की कृपा के आगे, गमों की क्या औकात है।
।।जय श्री श्याम।।
_________________________
बाबा खाटू श्याम जी स्टेटस
मुझे आदत है आपको याद करने की ऐ मेरे सावँरिया,
और मैं आपको हमेशा याद करता हूँ,
पूछते है लोग कितना प्यार है तुझे
सावँरिया से मैने कहा- अगर बारिश की बुँदे गिन सकते हो तो उतना।
।।जय श्री श्याम।।
_________________________
राहों में खाटू नगरी के बनके मुसाफिर
जब चला मैं तेरी लगन में
सहपथिक से जब भी पुछा तेरे बारे में
बोले तू जल में, तू थल में, तू नील गगन में
।।जय श्री श्याम।।
_________________________
पट खोल दे मोरछड़ी वाले जरा,
हम अपने दिल की सुनाने आये हैं।
जरा नजरें उठा कर देख सांवरे,
तुमसे मिलने तेरे दीवाने आये हैं।।
।।जय श्री श्याम।।
_________________________
आज अकेला हूँ इस भरे संसार में
कोई नहीं मेरा इस भरे परिवार में
कुछ तो दर्द महसूस कर लो हे श्याम
कितनी है उदासी मेरी पुकार में
।।जय श्री श्याम।।
_________________________
मेरे पाँव में घुँघरू बांध दो
मैं नच नच जाऊं खाटूधाम
मीरा जैसे हो गयी दीवानी
लोग कहे मुझे पगली सरे आम
।।जय श्री श्याम।।
टिप्पणियाँ