Ganesh Chaturthi : गणपती बाप्पा शायरी,स्टेटस,शुभकामनाएं ,संदेश,Ganpati Bappa Shayari, Status, Wishes,Sandesh

Ganesh Chaturthi : गणपती बाप्पा शायरी,स्टेटस,शुभकामनाएं ,संदेश(Ganpati Bappa Shayari, Status,)

भगवान गणेश, भगवान शिव और माता पार्वती के सबसे छोटे पुत्र हैं. गणेश जी को कई नामों से जाना जाता है, जैसे गणेश, गजानन, लंबोदर, गणपति, और विनायक. गणेश जी को लाल और सिंदूरी रंग पसंद है. चूहे इनका वाहन है और ये दूर्वा के प्रति विशेष लगाव रखते हैं. गणेश जी को लिखने में विशेषज्ञता हासिल है. ये पूर्व दिशा की ओर अच्छा महसूस करते हैं. गणेश जी को लाल रंग के फूलों से खुशी मिलती है. ये दक्षिण दिशा की ओर मुंह करना पसंद नहीं करते. चतुर्थी तिथि इनकी प्रिय तिथि है. स्वस्तिक इनका चिन्ह है. सिंदूर और शुद्ध घी की मालिश से ये प्रसन्न होते !
Ganpati Bappa Shayari, Status, Wishes,Sandesh

गणपती बाप्पा शायरी,स्टेटस,शुभकामनाएं ,संदेश(Ganpati Bappa Shayari, Status)

वक्रतुण्ड महाकाय को अपने भक्तों से प्यार है,

दिल से जिसने पूजा, समझो उसका बेड़ा पार है !

Happy Ganesh Chaturthi

________________________

दीप जलाओ, मंगल गाओ

गणपति को घर ले आओ।

Happy Ganesh Chaturthi

________________________

जो कोई मन से गणेश बुलाता

रिद्धि सिद्धि संघ में पाता

हैप्पी गणेश चतुर्थी !

________________________

गणपति के नाम से विघ्न बाधा टल जाते हैं

जो कोई प्यार से पुकारे उसके ही हो जाते हैं

Happy Ganesh Chaturthi  !

________________________

गणपति जो मेरे घर पधारे, मोदक, लड्डू हम चढ़ायें
बच्चे सब उछल-उछल खायें, मोदक के गुण वो गायें।
Happy Ganesh Chaturthi  !
________________________

रूप बड़ा निराला
गणपति मेरा बड़ा प्यार
जब कभी भी कोई आई मुसीबत
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला
हैप्पी गणेश चतुर्थी !
________________________

रिद्धि-सिद्धि भी साथ चली आयें,

जो गणपति को घर लायें।

Happy Ganesh Chaturthi  !

________________________

ओम गं गणपतये नमो नम

श्री सिद्धी विनायक नमो नम

अष्टविनायक नमो नम

गणपति बप्पा मौर्या

Happy Ganesh Chaturthi !

________________________

लड्डू जिनका भोग है मूषक है सवारी

सुखकर्ता दुखहर्ता जग पालन हारी

गणेश चतुर्थी की बधाई !

________________________

आते बड़े धूम से गणपति जी

जाते बड़े धूम से गणपति जी

आखिर सबसे पहले आकर

हमारे दिलों में बस जाते गणपति जी

Happy Ganesh Chaturthi !

________________________

जो गणपति को लाये घर,

हर लेते हैं वो उसके सारे डर।

Happy Ganesh Chaturthi !

________________________

बुद्धि और विवेक जो चाहे,

गणपति के शरण वो आए।

Happy Ganesh Chaturthi !

________________________

नए कार्य की शुरुआत अच्छी हो

हर मनोकामना सच्ची हो

गणेश जी का मन में वास रहे

गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे

गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई !

________________________

गणेश जी का रूप निराला है

चेहरा भी कितना भोला भाला है

जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत

उसे इन्हीं ने तो संभाला है

Happy Ganesh Chaturthi !


लंबोदर जिनका नाम है,

बनाते सबके बिगड़े काम हैं।

Happy Ganesh Chaturthi !

________________________

भक्ति गणपति। शक्ति गणपति

सिद्दी गणपति

लक्ष्मी गणपति महा गणपति

देवों में श्रेष्ठ मेरे गणपति

गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई!

________________________

रूप बड़ा निराला,

गणपति मेरा बड़ा प्यार,

जब कभी भी कोई आई मुसीबत

मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये

________________________

लेते हैं जो श्री गणेश का नाम,

बन जाते हैं उनके सारे बिगड़े काम।

Happy Ganesh Chaturthi !

________________________

आते बड़े धूम से गणपति जी,

जाते बड़े धूम से गणपति जी,

आख़िर सबसे पहले आकर,

हमारे दिलों मे बस जाते गणपति जी

-गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये।

________________________

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,

ये गणेश जी का दरबार है!

देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को,

अपने हर भक्त से प्यार है, गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!

________________________

देखो बन-ठन कर खड़ी हैं, घर की सब नारियांँ

स्वागत करने गणपति का, कर रही हैं तैयारियाँ।

Happy Ganesh Chaturthi !

________________________

आपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा हो,

आपका दुःख उदर जैसा छोटा हो,

आपका जीवन गणेश जी की सूंड जितना बड़ा हो,

आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये

________________________

मूषकराज बड़े प्यारे गन्नू को,

टालते नहीं कोई बात हैं

चुपके से कानों में कह दो,

मूषकराज के जो गन्नू से काम है।

Happy Ganesh Chaturthi !

________________________

गणेश जी का रूप निराला है,

चेहरा भी कितना भोला भाला है,

जिसे भी आती है कोई मुसीबत,

उसे इन्ही ने तो संभाला है

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये

________________________

सुख मिले सम्रिधि मिले,

मिले खुशी अपार,

आपका जीवन सफल हो,

जब आए गणेश जी आपके द्वार

-गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये

________________________

प्रथम पूज्य उन्हें बनाया, जब गज के शीश को है पाया
देखो कितने सुंदर यौवन को है पाया, गजानन है कहलाया।
Happy Ganesh Chaturthi !
________________________

गणेश जी आपको नूर दे,

खुशियाँ आपको संपूर्ण दे,

आप जाए गणेश जी के दर्शन को ओर

गणेश जी आपको सुख संपति भरपूर दे…

________________________

सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,

तुम बिना काम ना सरे,

अरज सुन मेरी,

रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी

करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी

________________________

जो भी तुम चाहोगे, सब पा जाओगे

एक बार जो गणपति के द्वार, चले आओगे।

Happy Ganesh Chaturthi !

________________________

हर मार्ग में फूल खिले,

हर ख़ुशी आपको मिले,

कभी न हो दुखों का सामना,

यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना – गणपति बाप्पा मोरया।

________________________

टिप्पणियाँ