हनुमान जयंती शायरी स्टेटस शुभकामनाएं,Hanuman Jayanti Shayari Status Wishes
आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
अंजनी के लाल का,पवन पुत्र हनुमान का।
लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का,
सबको शुभ हो जन्मदिवस भगवान का !
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
___________________
Hanuman Jayanti Shayari Status Wishes |
अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल
काट दो मेरे सभी दुखों के जाल
तुम हो मारुती-नन्दन तुम हो दुःख-भंजन
करूं मैं आपकी दिन रात-वन्दन
हनुमान जयंती की शुभकामना
___________________
जिन पर है श्रीराम का वरदान
गदा धारी है जिनकी शान
बजरंगी है जिनकी पहचान
संकट मोचन है वो हनुमान
बोलो जय श्रीराम जय हनुमान !!
हनुमान जयंती की आपको अनंत शुभकामनाएं
___________________
जिनके मन में बसे हैं श्रीराम
जिनके तन में बसे हैं श्री राम
संसार में जो है सबसे बलवान
ऐसे प्यारे है मेरे हनुमान
जय श्रीराम जय हनुमान !!
___________________
नशे रोग हरे सब पीड़ा !
जो सुमिरे हनुमत बल वीरा !!
___________________
जिनको श्रीराम 🚩 का वरदान है,
गदाधारी जिनकी शान 💫 है,
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो हनुमान है…
✨जय श्रीराम…🚩 जय हनुमान…✨
हनुमान जयंती मुबारक…🙏
___________________
काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर हनुमान जी का हाथ हो
___________________
जनम दिवस है आज 🚩 रामभक्त हनुमान का,
पवन पुत्र – बजरंग बली भगवान का,
मिल कर करो गुणगान उस ✊ बलवान का…
हनुमान जयंती की शुभकामनाये…🙏
___________________
मन उदास हो तो एक काम किया करो,
हनुमान जी का नाम ले लिया करो !!
___________________
जनम दिवस हैं आज राम भक्त हनुमान का
पवन पुत्र, बजरंगबली भगवान का…
मिल कर करो गुणगान उस बलवान का
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
___________________
सुन मेरे हनुमान जी वो एक तेरा नाम है
जो बनाता हम सब भक्तो के बिगड़े काम है।
___________________
दर पर तेरे आते ही अज्ञान दूर हो जाता है,
रामजी के चरणों में ध्यान हमेशा आपका होता है,
आपके दर्शन से बिगड़ा हर काम सुधर जाता है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
___________________
हनुमान जी के दरबार के दृशन कर लो,
मिल जायेंगे राम, बस जय हनुमान जी जय हनुमान जी बज लो।
जय हनुमान जी की
___________________
जब भी दुखी हो तू नाम ले हनुमान जी का
हनुमान जी का नाम देगा, तुझे बहुत आराम।
___________________
जन्म दिवस है आज राम भक्त हनुमान का,
पवन पुत्र, बजरंग बली भगवान का,
मिल कर करो गुणगान उस बलवान का।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!
___________________
मुश्किलें जीवन की , सारी टल जायेगी
तू हनुमान जी की भक्ति कर, मंजिल जरुर मिल जाएगी।
___________________
हनुमान लिपट जाये राम के चरण में,
जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में,
सीने में अपने राम को छुपा रखा है,
हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा है।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!
___________________
महक उठेगा मेरा चमन हनुमान जी के दर्शन से
लौट आएगी खुशबू हनुमान जी के दर्शन से
___________________
हे हनुमान! तुम हो सबसे बेमिसाल,
तुमसे आँख मिलाए किसकी है मजाल,
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल,
मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!
___________________
आज भी ठहरा हूं उसके उस क़रार में ,
गिरवी रखी हैं रातें हनुमान जी के इंतजार में .....ll
___________________
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
रामजी के चरणों में ध्यान होता है,
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।
___________________
भजन मंडली साथ हो हनुमान जी का नाम हो
डरने की कोई बात नही, जब हनुमान जी पास हो।
___________________
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है।
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है।
रामजी के चरणों में ध्यान होता है,
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।
टिप्पणियाँ