हनुमान जयन्ती विशेज,स्टेटस और शायरी,Hanuman Jayanti Wishes,Status and Shayari
Hanuman Jayanti Wishes,Status and Shayari |
हनुमान जयन्ती विशेज,स्टेटस और शायरी
कर से कर को 🙏जोड़कर
बजरंगबली को करू प्रणाम
हर पल मारुतीनंदन का ध्यान
धर सफल होवें सब काम।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएँ
___________________
जिनको श्रीराम का वरदान है,
गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो हनुमान है
हनुमान जयंती की शुभकामना आपको !
बस नाम लेते रहो राम का
साथ मिलता रहेगा हनुमान का
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं !
हनुमानजी राम को सबसे प्यारे
है वो तो🙏भक्तों में सबसे न्यारे है
पल-भर में तुमने लंका को जलाया
है श्री राम को 👈माता सीता से
मिलाया है जय श्री राम जय हनुमान।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएँ
जिनके मन में है श्रीराम
जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में सबसे हैं वो बलवान
ऐसे प्यारे मेरे हनुमान,
जय श्रीराम जय हनुमान!
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं !
___________________
हनुमान जयन्ती विशेज,स्टेटस और शायरी(Hanuman Jayanti Wishes,Status and Shayari)
पहने लाल लंगोटा
हाथ में है घोटा दुश्मन का करते हैं नाश
भक्तों को नहीं करते निराश !
Happy Hanuman Jayanti !
सब सुख लहै तुम्हारी सरना
तुम रक्षक काहू को डरना
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
कोई आपका साथ ना दे तो
निराश मत होना क्योंकि ईश्वर
से बड़ा हम सफर कोई नहीं है
हनुमान जयंती की शुभकामनाएँ 🙏
अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन
करूं मैं आपको दिन रात वन्दन,
हनुमान जयंती की शुभकामना !
कण कण में विष्णु बसें जन
जन में श्रीराम प्राणों में माँ
जानकी मन में बसे हनुमान।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएँ
बजरंग जिनका नाम है,
सत्संग जिनका काम है,
ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम है!
Happy Hanuman Jayanti !
आज मंगलवार है महावीर जी का
वार है जो भी काम आज हनुमान
जी और श्री राम जी का नाम
लेकर करोगे वो पुराण होगा
जय श्री राम।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएँ
___________________
शुभ दिन शुभ मंगलवार मंगलवार
की प्यारी राम राम आप का आज
का दिन शुभ तथा आनंदमयी हो
सुबह की जय राम जी की।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएँ
___________________
भूत पिशाच निकट नहीं आवे
महावीर जब नाम सुनावे
नासे रोग हरे सब पीरा
जपत निरंतर हनुमत वीरा
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं !
टिप्पणियाँ