Kamada Ekadashi इस साल कब है कामदा एकादशी? जानें शुभ मुहूर्त एवं पारण का समय, Kamada Ekadashi - Is Saal Kab Hai Kamada Ekadashi Jaane Shubh Muhoort Evan Paaran Ka Time
Kamada Ekadashi इस साल कब है कामदा एकादशी? जानें शुभ मुहूर्त एवं पारण का समय
कामदा एकादशी का व्रत भगवान विष्णु के लिए रखा जाता है. यह व्रत चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी को रखा जाता है. साल 2024 में कामदा एकादशी 19 अप्रैल को मनाई जाएगी !
Kamada Ekadashi - Is Saal Kab Hai Kamada Ekadashi Jaane Shubh Muhoort Evan Paaran Ka |
कामदा एकादशी
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, कामदा एकादशी का व्रत करने से जीवात्मा को पाप से मुक्ति मिलती है. यह एकादशी कष्टों का निवारण करने वाली और मनोवांछित फल देने वाली मानी जाती है. शास्त्रों के मुताबिक, जो व्यक्ति कामदा एकादशी का व्रत करता है, उसे प्रेत योनि से मुक्ति मिलती है कामदा एकादशी को मोक्ष प्राप्ति की एकादशी भी कहा जाता है. मान्यता है कि इस व्रत को रखने से पापों से मुक्ति मिलती है. पद्म पुराण के मुताबिक, इस व्रत को करने से ब्रह्महत्या और अनजाने में किए गए सभी पापों से मुक्ति मिलती है. यह व्रत पिशाचत्व जैसे दोषों का भी नाश करता है
- कामदा एकादशी शुभ मुहूर्त एवं पारण का समय
कामदा एकादशी का व्रत चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 18 अप्रैल की शाम 5 बजकर 31 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 19 अप्रैल को शाम के 8 बजकर 04 मिनट पर समाप्त होगी. ऐसे में उदया तिथि के चलते 19 अप्रैल को कामदा एकादशी मनाई जाएगी !
- कामदा एकादशी पारण का समय (Kamada Ekadashi Paran Time)
व्रती 20 अप्रैल की सुबह 05 बजकर 50 मिनट से लेकर 8 बजकर 26 मिनट के बीच व्रत खोल सकते हैं. इस समय में स्नान-ध्यान कर भगवान विष्णु की पूजा करें और इसके बाद ब्राह्मणों को दान देकर व्रत का पारण करें !
कामदा एकादशी का महत्व
कामदा एकादशी का महत्व उस समय से उठता है जब भगवान श्री कृष्ण ने भक्त धनंजय को एकादशी व्रत के फलस्वरूप उन्हें एक सुंदर दिव्य वाहन दिया था। इस दिन भगवान विष्णु की उपासना करने से मनुष्य के सभी पाप नष्ट होते हैं और वह सुख और समृद्धि प्राप्त करता है। इस त्योहार को मनाते समय अपने पूरे परिवार के साथ भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। संध्या काल में दीप जलाने से पूरे घर में ऊर्जा का विस्तार होता है और सभी वास्तुओं को शुभ बताया जाता है। कमदा एकादशी को लोग उत्साह से मनाते हैं और उस दिन उपवास भी रखते हैं। इस दिन दान–धर्म करना अत्यंत शुभ होता है। लोग इस दिन अन्न दान करते हैं ताकि उन लोगों को भी खाने का सामान मिल सके जो गरीबी से ग्रस्त हैं और भूख से मर रहे हैं। इस दिन गैर–सरकारी संगठनों, मंदिरों, ब्राह्मणों और जरूरतमंद व्यक्तियों को किया गया दान परम पुण्य की प्राप्ति में सहायक हो सकता है।
कामदा एकादशी के कुछ और फ़ायदे
कामदा एकादशी का व्रत करने के लिए, भगवान विष्णु की उपासना करनी चाहिए. इस दिन भगवान हरि नारायण की विधिवत पूजा करने पर प्रेत योनि से भी मुक्ति मिल जाती है. कामदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है
- कामदा एकादशी से राक्षस, भूत-पिशाच जैसी योनियों से छुटकारा मिलता है
- यह सर्वकार्य सिद्धि और सभी कामनाओं को पूर्ण करती है
- इस व्रत से उपासक की सभी बुरी आदतें दूर हो जाती हैं
- इस व्रत से घर में कलेश और दुख दूर हो जाते हैं
- इस व्रत से जीवन में सुख-शांति और संपन्नता आती है
- सुहागन स्त्रियां अगर कामदा एकादशी का व्रत रखती हैं, तो वह अखंड सौभाग्यवती रहती हैं
टिप्पणियाँ