कामदा एकादशी की पूजा विधि, मंत्र,उपाय,और,शुभ मुहूर्त, Kamada Ekadashi Kee Pooja Vidhi, Mantr,Upaay,Aur,Shubh Muhoort,

कामदा एकादशी की पूजा विधि, मंत्र,उपाय,और,शुभ मुहूर्त

कामदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. इस दिन दान-धर्म करना बहुत शुभ माना जाता है. लोग इस दिन अन्न दान करते हैं. इस दिन गैर-सरकारी संगठनों, मंदिरों, ब्राह्मणों, और ज़रूरतमंद लोगों को दान करना परम पुण्य की प्राप्ति में सहायक होता है धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, कामदा एकादशी का व्रत करने से जीवात्मा को पाप से मुक्ति मिलती है. यह एकादशी कष्टों का निवारण करने वाली और मनोवांछित फल देने वाली मानी जाती है. शास्त्रों के मुताबिक, जो व्यक्ति कामदा एकादशी का व्रत करता है, उसे प्रेत योनि से मुक्ति मिलती है 
Kamada Ekadashi Kee Pooja Vidhi, Mantr,Upaay,Aur,Shubh Muhoort

कामदा एकादशी की पूजा विधि:-

  • सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र पहनें !
  • मंदिर में दीप प्रज्वलित करें !
  • भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करें !
  • भगवान विष्णु की मूर्ति को 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का उच्चारण करते हुए पंचामृत से स्नान कराएं.
  • भगवान विष्णु को भोग लगाएं. भोग में तुलसी का पत्ता ज़रूर शामिल करें !
  • एकादशी के व्रत में अन्न ग्रहण नहीं किया जाता. इस दिन केवल फलाहार लिया जाता है !
  • भगवान विष्णु को फल, दूध, फूल, पंचामृत, और तिल आदि अर्पित करें !
  • घी का दीपक जलाएं !
  • कामदा एकादशी व्रत का पारण अगले दिन यानि 2 अप्रैल को किया जाएगा !
  • भगवान विष्णु की आरती करें !
  • कामदा एकादशी की कथा का श्रवण या वाचन करें !
  • व्रत के दौरान व्रत कथा पढ़ना भी महत्वपूर्ण माना गया है !
  • व्रत खोलने के बाद सबसे पहले चावल का सेवन किया जाता है !

कामदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए ये मंत्र भी जपना चाहिए:-

कामदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु के बीज मंत्र 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः' का 5 माला जाप करना चाहिए. साथ ही, इस दिन जरूरतमंदों को अन्न और धन का दान करना चाहिए !
  • ॐ अं वासुदेवाय नमः
  • ॐ अ: अनिरुद्धाय नमः
  • ॐ नारायणाय नमः
  • ॐ आं संकर्षणाय नमः
  • ॐ अं प्रद्युम्नाय नमः
ॐ ह्रीं कार्तविर्यार्जुनो नाम राजा बाहु सहस्त्रवान। यस्य स्मरेण मात्रेण ह्रतं नष्‍टं च लभ्यते।। कामदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु को कम से कम 11 पीले रंग के पुष्प अर्पित करने चाहिए. साथ ही, इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए और माता लक्ष्मी की भी विधिवत पूजा करनी चाहि !

कामदा एकादशी के दिन ये उपाय भी किए जा सकते हैं:

तुलसी के 5 पत्तों पर हल्दी लगाकर भगवान विष्णु को अर्पित करें
बाल गोपाल और गोमाता की प्रतिमा का अभिषेक करें
कृं कृष्णाय नम: मंत्र का जप करें
एकादशी की व्रत कथा पढ़ने तथा सुनने मात्र से मनुष्य पापों तथा राक्षस योनि से मुक्ति पाता हैं 
तुलसी के साथ माखन-मिश्री का भोग लगाएं
किसी गोशाला में धन और हरी घास का दान करें
गायों की देखभाल करें

कामदा एकादशी के दिन ये काम करें:

  • पूरे दिन भगवान विष्णु का स्मरण करें.
  • ब्राह्मण को भोजन कराकर और दक्षिणा देकर विदा करने के बाद ही भोजन ग्रहण करें. 
  • रात्रि में पूजा स्थल के समीप जागरण करें.
  • एकादशी के अगले दिन यानी द्वादशी को व्रत का पारण करें.

कामदा एकादशी के दिन ये गलतियां न करें

  1. कामदा एकादशी के दिन जलीय आहार या फलाहार लें.
  2. अगले दिन किसी निर्धन को एक वेला का भोजन या अन्न दान करें

कामदा एकादशी की शुभ मुहूर्त

साल 2024 में कामदा एकादशी 18 अप्रैल को शाम 5 बजकर 31 मिनट पर शुरू होगी और 19 अप्रैल को शाम 8 बजकर 4 मिनट पर खत्म होगी. उदया तिथि मानने की वजह से 19 अप्रैल को कामदा एकादशी मनाई जाएगी. व्रती 20 अप्रैल को सुबह 5 बजकर 50 मिनट से लेकर 8 बजकर 26 मिनट के बीच व्रत खोल सकते हैं. इस समय में स्नान-ध्यान कर भगवान विष्णु की पूजा करें और इसके बाद ब्राह्मणों को दान देकर व्रत का पारण करें !

टिप्पणियाँ