Khatu Shyam Shayari and Status,खाटू श्याम शायरी और स्टेटस
किस्मत पर अब रोना कैसा
वो किस्मत भी बदल देता है
जीवनपथ पर आने वाले
संकट को वह छल लेता है
।।जय श्री श्याम।।
______________________
Khatu Shyam Shayari and Status,खाटू श्याम शायरी और स्टेटस |
रूतबा मेरे सर को तेरे दर से मिला
हालांकि ये सर भी मुझे तेरे दर से मिला ।
औरो को जो मिला है वो मुकद्दर से मिला
हमें तो मुकद्दर भी तेरे दर से मिला ।
।। जय श्री श्याम।।
______________________
मेरे श्याम,तुम पूछ लेना सुबह से, ना यकीन हो
तो शाम से ये दिल धड़कता है सिर्फ बाबा श्याम
तेरे ही नाम से !
। जय श्री श्याम।।
______________________
इज्जत देखी तो सिर्फ श्याम बाबा के घर में देखी।
जहां रो भी लो तो जमाना तमाशा नहीं बनाता।।
।। जय श्री श्याम।।
______________________
श्याम नाम अनमोल खजाना,
जो बोले सो पायेगा
बकी सारा इस धरा का,
यहीं धरा रह जायेगा।।
।। जय श्री श्याम।।
______________________
वो भक्ति नहीं, इबादत नहीं,
सर झुकाने की जिनको आदत नहीं।
यहां गुनाहों के बदले मिलती है, माफी
ये मेरे श्याम का दर है, कोई अदालत नहीं।
।। जय श्री श्याम।।
______________________
मेरे पाँव में घुँघरू बांध दो
मैं नच नच जाऊं खाटूधाम
मीरा जैसे हो गयी दीवानी
लोग कहे मुझे पगली सरे आम
!! जय श्री श्याम !!
______________________
किसी की सूरत बदल गयी,
किसी की नियत बदल गयी।
जब से मैं श्याम के दर पर आया,
मेरी तो किस्मत ही बदल गयी।।
।। जय श्री श्याम।।
______________________
आज अकेला हूँ इस भरे संसार में
कोई नहीं मेरा इस भरे परिवार में
कुछ तो दर्द महसूस कर लो हे श्याम
कितनी है उदासी मेरी पुकार में
।।जय श्री श्याम।।
______________________
आंसू को कभी आंखों में भरने नहीं देता,
चेहरे पे कभी दर्द उभरने नहीं देता।
इतना दयालु है मेरा बाबा श्याम,
मैं टूट भी जाऊं तो ये बिखरने नहीं देता।।
।। जय श्री श्याम।।
______________________
मेरे दिन मेरी रात मेरे सवेरे मेरी शाम
मेरे पल पल मेरे क्षण क्षण
यूँ ही रहना मेरे साथ मेरे खाटू वाले बाबा
मैं जीत जाऊँगा जीवन का हर रण
।।जय श्री श्याम।।
______________________
दिल की तमन्ना इतनी है श्याम कुछ ऐसा मेरा नसीब हो।
मैं जहां जिस हाल में रहूँ कान्हा बस तू मेरे करीब हो।।
।। जय श्री श्याम।।
______________________
जहाँ तेरे चरण पड़े मेरे बाबा श्याम
वहाँ वहाँ मुझे दिखे उजाला
मैं क्यों डर जाऊँ इन अंधेरों से
मेरा तो रक्षक है सावरिया खाटूवाला
।।जय श्री श्याम।।
______________________
इत्तर की खुशबू जैसे महकता है तेरा दरबार
ऐसे ही खुशियों से महका दो हम सभी का परिवार।
।। जय श्री श्याम।।
______________________
प्रेम से बोलो मेल जोल से बोलो
खाटू वाले श्याम का नाम
पुकारेगा जो भी सच्चे मन से
सामने उसके होगा बाबा श्याम
।।जय श्री श्याम।।
______________________
साँवरे बड़ी तकलीफों से गुजरने के बाद
तकदीर से मिली है ये तेरी चौखट
तकदीर अब मेरी यूं ही बनाये रखना
जब भी तड़पे हम तेरे दीदार को
तेरे दरबार में हमारी हाजरी लगाये रखना।।
।। जय श्री श्याम।।
______________________
श्याम श्याम श्याम
बाबा खाटू श्याम
हारे हुये को जीत मिले
सुलझे हर उलझे काम
।।जय श्री श्याम।।
______________________
सांवरिया तुम्हें क्या मिला, बता दो, हमें बेकरार करके,
तेरे दर पे आ गये है तेरा एतबार करके।
हर राह बदल रही है और बदल रहा जमाना
कही तुम बदल ना जाना हमसे इकरार करके।।
।। जय श्री श्याम।।
_____________________
हर साल आऊँ तेरे दरबार
हर साल पाऊँ मैं तेरा दर्शन
तेरे मार्ग दर्शन पर चल कर
निहाल कर लूँ मैं अपना जीवन
।।जय श्री श्याम।।
______________________
बाँध लूँ हाथ में या सीने पे सजा लूँ..,
जी में आता है कि तुम्हें ताबीज बना लूँ..।
नहीं है तुम बिन कोई मेरा मेरे सांवरे...
तू कहे तो तुम्हे अपना दिल...और फिर दिल-ओ-जान बना लूँ।।
।। जय श्री श्याम।।
______________________
जब जब श्याम दरबार को जाऊँ
मन झूमे तन नाचे होके मगन
धरती भी घीत सुनाये मुझे
संग मेरे लहराये यह नील गगन
।।जय श्री श्याम।।
______________________
जरूरी नहीं हर ग्यारस को खाटू जाने को मिल पाये।
बस एक भाव मन में ऐसे रखना की,
खाटू में बैठा सांवरिया खुद मिलने को घर आ जाये।
।। जय श्री श्याम।।
______________________
कितनी आंधी आई कितने तूफान आये
लेकिन मेरा कुछ ना बिगाड़ पाये
उन्हें क्या पता हारे का सहारा बाबा
श्याम मेरा हर पल साथ निभाये
।।जय श्री श्याम।।
______________________
कृपा जिनकी मेरे ऊपर,
तेवर भी उन्हीं का वरदान है
शान से जीना सिखाया जिसने,
वो मेरे बाबाश्याम है!
।। जय श्री श्याम।।
टिप्पणियाँ