मां कालरात्रि शायरी स्टेटस शुभकामनाएं संदेश,
नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा विशेष श्रद्धा और भक्ति से की जाती है। इस खास दिन करीबियों को मां की महिमा और सुख-समृद्धि की कामनाओं से परिपूर्ण मैसेज भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं।
आकस्मिक संकटों से रक्षा करती माता कालरात्रि
भय, दुख, शत्रु से मुक्ति का मार्ग दिखाती माता
देवी कालात्रि की शरण में जो भी आता
हर तकलीफ भूल है जाता
______________________________
,Maa Kalratri Shayari Status Wishes Message |
शत्रुओं का संहार करती
जो तुम्हारे गुण गावे
मनोवांछित फल पावे
______________________________
हे महाकाली भक्तों की मुराद पूरा करने वाली
माँ आपको हाथ जोड़कर प्रणाम!
हे मां तुमसे विश्वास न उठने देना
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना
और बिगड़े काम बना देना
नवरात्रि 2024 की शुभकामनाएं
______________________________
सच्चे मन से मां काली को याद करो
दूर हटेगी सारी विपदा!
______________________________
किया निवेदन शिव ने मां से
महाकाली तब आई क्रुद्ध रूप में
मां ने जब हुंकार लगाईथर थर कांपी
दुनिया सारी जब मां ने खप्पर लहराई…
______________________________
एकवेणी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता।
लम्बोष्ठी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्यक्त शरीरिणी॥
______________________________
या देवी सर्वभूतेषु माँ कालरात्रि रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।
______________________________
न कोई चिंता रहे बीमारी
न कोई गम ना संकट भारी
उस पर कभी कष्ट ना आवें
महाकाली मां जिसे बचावे
______________________________
बेशक पहन लो हमारे जैसे कपड़ें और ज़ेवर,
पर कहा से लाओगे माता रानी केभक्तों वाले तेवर!
______________________________
रोज हर तरफ जय माता दी जय माता दीछाई हुई है,
फिर ये वृद्ध आश्रमों मेंकिसकी “माँ” आई हुई हैं।
शत्रु नाश कीजै महारानी
सुमिरैं एक चित तुम्हें भवानी
नवारत्रि के सातवें दिन की शुभकामनाएं
______________________________
क्लीं श्री त्रिनेत्रायै नम:
मां कालरात्रि आपके ऊपर कृपा बरसाएं
नवरात्रि के छठे दिन की हार्दिक शुभकामनाएं
______________________________
मेरी माँ को पता हैं की मेरे दिल में कौन हैं बसता,
क्यूंकि उसकी रहमत के बिनारहता मैं, जन जन तरसता
______________________________
भक्तों की चिंता हर लेंगी,
उनके जीवन में आशाभर देगी
महाकाली की स्तुति
जीवन मेंनई उमंग सी भर देगी।
______________________________
ज़िन्दगी का क्या हैं,
हँसते खेलते गुजर जायेगी,
जयकारा लगाते रहो,
माँ ने चाहा तोमोक्ष भी मिल जाएगी।
______________________________
महाकाली शायरी स्टेटस कोट्स
माता का हाँथ पकड़कर रखिए,
लोगों के पाँव पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
______________________________
जब जब धर्म की हानि होती है जग मेंअसुर आतंक मचाते हैं,
मां काली केसंहार रूप से वो बच नही पाते हैं।
______________________________
असुरो की संहारक किया जगत को असुरों से,
खालीजय हो जय हो जय मां काली!!
______________________________
चंड मुंड के आतंक से देव मचा रहे थे शोरहाहाकार हो रहा था,
जग में चारों ओरहार गए त्रिलोक के स्वामीचिता भी थी घनघोर!!
______________________________
दूर की सुनती हैं “माँ” पास की सुनती हैं,
माँ तो आखिर माँ हैं,
माँ तो हर मजबूर की सुनती हैं
______________________________
मां काली, मां काली रटते जाओमिट जायेंगे अंधियारे,
मां की दया हो जाएगीना तुम घबराओ!
टिप्पणियाँ