Shri Khatu Shyam : खाटू श्याम शायरी,कोट्स,स्टेटस,संदेश,Khatu Shyam Shayari, Quotes, Status,Sandesh

Shri Khatu Shyam : खाटू श्याम शायरी,कोट्स,स्टेटस,संदेश

Khatu Shyam ji Quotes in Hindi
मोर छड़ी और काली कमली
होठो पे मुस्कान है
बिन मांगे जो भर देता झोली
ऐसा है हमारा श्याम
_________________________
Khatu Shyam Shayari, Quotes, Status, Sandesh


मेरे श्याम क्या लिखा है भाग्य में मेरे मुझको ये मालूम नहीं
पर लेख बुरी तू बदल देता है मुझको है तुझ पर यकीं।
मुझे भरोसा तेरा बाबा कोई क्या बिगाड़ेगा
हर दम मौज में मैं रहता हूं, जो होगा तू ही संभालेगा।
।। जय श्री श्याम।।
_________________________

Khatu Shyam ji Quotes in Hindi
सपनों की मंजिल पास नहीं होती
जिन्दगी हर पल उदास नहीं होती
सांवरे पर यकीन रखना मेरे दोस्त
कभी-कभी वो भी मिल जाता है जिसकी आस नहीं होती
।। जय श्री श्याम।।
_________________________

तुझसे उम्मीद मुझे तेरा ही सहारा है
निर्बल गरीब हूँ मैं कोई न हमारा है
कब तक बहलाएगा, कब तक तड़पायेगा
कब आएगा मेरा सांवरिया कब आएगा मेरा सांवरिया
।। जय श्री श्याम।।
_________________________

Khatu Shyam ji Quotes in Hindi
चन्दन हैं खाटू की माटी,
अमृत यहाँ का नीर,
ये दोनों जिसको मिल जाए,
बहुत बड़ी उसकी तकदीर।
।। जय श्री श्याम।।
_________________________

चूम लूं उस राह को, जो तेरे दर पे लेके जाती है।
टेक लू माथा उस हर मोड़ को, जो तेरे दर का रास्ता बताती है
वार दू अपनी जिन्दगी उस धरती के फूलों पे 
जो अपनी खुशबू से मेरे श्याम को महकाती है। 
।। जय श्री श्याम।।
_________________________

श्याम नाम अनमोल खजाना, जो बोले सो पायेगा,
बाकी सारा इस धरा का, यहीं धरा रह जायेगा।।
।। जय श्री श्याम।।
_________________________

दिल की बात बता दे श्याम मन में क्यों मुस्कुराता है
क्यों अपनी तिरछी नजरों के, हम पर बाण चलाता है।
अधरों से ही बोल दे कान्हा, नैनों की भाषा ना आये
अर्न्तमन में रहता है पर, नजर क्यों नहीं आता है। 
।। जय श्री श्याम।।
_________________________

Khatu Shyam ji Quotes in Hindi
हर रोज सुबह तुम्हारा दर्शन किया करते हैं,
हर रोज ख्वाबों में तुम्हारा दीदार किये करते हैं।
दीवाने ही तो हैं हम बाबा श्याम तुम्हारे,
इसलिये हर वक्त तुम्हारे खाटूधाम आकर
तुमसे मिलने का इंतजार किया करते हैं।
।। जय श्री श्याम।।
_________________________

दीदार की आग जब भडकने लगती है
तुझे देखने को आंखे तरसने लगती है
मेरे सांवरिया कब होंगे तेरे दर्शन, 
तेरी याद में आंखे बरसने लगती हैं। 
जिन नैनो में श्याम बसे, दूजा कौन समाय।
पलके गिरे या पलके उठे, मुझे श्याम नजर आये।
।। जय श्री श्याम।।
_________________________

तेरी नजरो से लाखों दिल शिकार हो जाते है। 
रहते हो तुम मुझसे दूर तो हम बीमार हो जाते हैं।
ना जाने कौन-सा मर्ज लगा दिया है तुमने, इस दिल को प्यारे
आते ही खाटूधाम से, फिर दोबारा जाने को तैयार जाते हैं। 
।। जय श्री श्याम।।
_________________________

Khatu Shyam ji Quotes in Hindi
जब जब हूँ मैं बाबा हारा,
श्याम तूने दिया सहारा,
जब जब ना मिला किनारा,
श्याम तूने पार उतारा।
।। जय श्री श्याम।।
_________________________

पूरी नहीं होती उनकी मुरादें जो साथ आया अंहकार के।।
लौटा नहीं वो दर से खाली जो आया है सब हार के।।
।। जय श्री श्याम।।
_________________________

जुबां के हर शब्द पा नाम है तेरा
तेरे नाम से ही तो होता है मेरा सवेरा
मेरे मन के हर कोने पर श्याम तेरा बसेरा
मेरा जीवन सुखी है देख श्याम आपका चेहरा
।। जय श्री श्याम।।
_________________________

मैंने अब छोड़ी चिन्ता श्याम का जब साथ पाया।।
श्याम को जब भी पुकारा अपने ही पास पाया।।
।। जय श्री श्याम।।
_________________________

Khatu Shyam ji Quotes in Hindi
तमन्ना हो श्याम से मिलने की,
तो बंद आंखों में भी नजर आयेगें,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये
दूर होते हुये भी पास नजर आयेगें।
।। जय श्री श्याम।।
_________________________

हमें मुस्कान आपकी यादों से मिलती है
दिल को राहत आपके दर्शन से मिलती है
यूं ही चलता रहे मेरा, तेरी चौखट पर आने का सिलसिला
दिल की धड़कन श्याम भजनों से चलती हैं। 
।। जय श्री श्याम।।
_________________________

धरती पर स्वर्ग का आनंद खाटूधाम में है।
और जो दुर्भाग्य को भाग्य में बदल दे,
वो शक्ति  बाबा श्याम में है। 
।। जय श्री श्याम।।
_________________________

मेरे श्याम सौंप दी मैंने अपनी कश्ती, 
पतवार तेरे हाथों में 
अब पहुंचू किनारे या डूब जाऊँ मैं, 
सब तेरे हाथों में।।
।। जय श्री श्याम।।
_________________________

सांवरे बहुत छेड़ती हैं, निगाहें तेरी
रोको इन्हें, हम बहक जायेंगे।
संभाली न जाएगी, खुशबू तेरी,
फैली तो, कई दिल दहक जायेंगे।।
।। जय श्री श्याम।।
_________________________

उम्मीद नहीं होती जिसकी वो भी मिल जाता है।
मुर्झा गया हो जो फूल, वो भी खिल जाता है।
बात करते है तकदीर से ज्यादा न मिलने की।
मेरे श्याम की रजा हो तो, बिना तकदीर भी मिल जाता है।
।। जय श्री श्याम।।
_________________________

तेरी मस्ती की लहर से हम बहते चले जायेंगे,
जो भी मिलेगा उससे जय श्री श्याम कहते चले जायेंगे।
दुनिया चाहे लाख बाधाऐं डाले जीवन में प्यारे,
तेरी मोहब्बत में हम हर बाधा सहन करते चले जायेंगे।।
।। जय श्री श्याम।।
_________________________

आशा बस यही की दीदार तेरा हो
रोम रोम में बस प्यार तेरा हो।
बीत जायें चाहे लाखों घड़ियां प्यारे
पर हर घड़ी इन अंखियों से बस इंतजार तेरा हो। 
।। जय श्री श्याम।।
_________________________

Khatu Shyam ji Quotes in Hindi
मेरी तकदीर के मालिक, मेरी तकदीर तो तुम हो,
जो उभरी हैं सितारो पे, मेरी तस्वीर तुम हो।
यह दौलत, यह शोहरत, सफर श्मशान तक का हैं,
जो आखिर साथ जाना हैं, असल जागीर तो मेरे श्याम तुम हो।
_________________________

आँख्या सु टपके म्हारे नीर, 
कालजो गवावे बाबा म्हारो धीर।
थारी याद सतावे घड़ी-घड़ी सरकार, 
सही ना जावै कालजे की या पीर।।
।। जय श्री श्याम।।
_________________________

Khatu Shyam ji Quotes in Hindi
हाथों में ले श्याम ध्वजा,
मन में ले विश्वास,
लो चल चले हम खाटू धाम,
अब पूरे होगी आस।
।। जय श्री श्याम।।
_________________________

जब से देखा है तेरी आँखों में झाक कर,
कोई भी आईना अच्छा नहीं लगता।
तेरी मोहब्बत में ऐसे हुये हैं दीवानें, मेरे श्याम
तुम्हें कोई और देखे अच्छा नहीं लगता।।
।। जय श्री श्याम।।
_________________________

Khatu Shyam ji Quotes in Hindi
हारे का सहारा है ये, 
इससे ज्यादा कोई राज नहीं।
जिस के सिर पर हाथ हो इसका, 
इससे महंगा कोई ताज नहीं।।
।। जय श्री श्याम।।
_________________________

तरस गये श्याम जी आपके दीदार को,
दिल फिर भी आपका ही इंतजार करता है,
हमसे अच्छा तो आपकी चौखट का वो परदा है,
जो हर रोज आपका दीदार तो करता है।
।। जय श्री श्याम।।
_________________________

Khatu Shyam ji Quotes in Hindi
हे श्याम तेरे दीदार की तलब, जब दिल में उमड़ने लगती है
तुझे देखने को जब मेरी ये आंखे तरसने लगती हैं
बादलों के बरसने का हमें इंतजार नहीं रहता
तेरी याद में ये आंखे खुद-ब-खुद ही बरसने लगती है
।। जय श्री श्याम।।
_________________________

कांटो पर चलकर फूल खिलते हैं,
विश्वास पर चलकर भगवान मिलते हैं,
एक बात याद रखना श्याम प्रेमियों, सुख में सब मिलते हैं,
ल्ेकिन दुःख में सिर्फ श्री श्याम मिलते हैं। 
।। जय श्री श्याम।।
_________________________

Khatu Shyam ji Quotes in Hindi
तू चाहे तो मेरा हर काम साकार हो जाये,
तेरी कृपा से खुशियों की बहार हो जाये,
यूं तो कर्म मेरे भी कुछ खास अच्छे नहीं,
मगर तेरी नजर पड़े तो मेरा उद्धार हो जाये।
_________________________

कट रही है जिन्दगी अपनी, 
श्याम सिर्फ तेरे सहारे
भटकना ना पड़े मुझे श्याम, 
गले लगाले, ऐ हारे के सहारे।
।। जय श्री श्याम।।
_________________________

Khatu Shyam ji Quotes in Hindi
कली को रंग मिला, 
फूलों को निखार मिला
बहुत खुश नसीब हूँ मैं, 
जो मुझे श्याम का दरबार मिला
।। जय श्री श्याम।।
_________________________

क्यों भटकता है तू बेकार की दुनियादारी में
दुनिया तो हमेशा लगी रहेगी तुझको नीचे झुकाने में।
टिका ले अपना सिर श्याम की चौखट में 
वो देर नहीं करेगा तुझको अपनाने में।।
।। जय श्री श्याम।।
_________________________

टिप्पणियाँ