श्री राम नवमी शायरी, स्टेटस,हार्दिक शुभकामनाएं,Shri Ram Navami Shayari, Status,Hearty Wishes

श्री राम नवमी शायरी, स्टेटस,हार्दिक शुभकामनाएं(Shri Ram Navami Shayari)

धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान राम का जन्म हुआ था. इस दिन भगवान राम की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन के सभी दुख, परेशानी और संकट हमेशा के लिए दूर हो जाते हैं. साथ ही, भगवान राम का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है

Shri Ram Navami Shayari, Status,Hearty Wishes

श्री राम नवमी शायरी, स्टेटस,हार्दिक शुभकामनाएं( Shri Ram Navami Shayari )

श्री रामचन्द्र कृपालु भज, मन हरण भवभय दारुणाम

नवकंज लोचन, कंज मुख, कर कंज, पद कंजारुणम!!

राम नवमी की शुभकामनाएं।

Happy Ram Navami

_____________________________

जिनके मन में श्री राम है,

भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है,

उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया,

संसार में उसका कल्याण है।

रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

_____________________________

गुणवान तुम बलवान तुम,

भक्तों को देते हो वरदान तुम,

भगवान तुम हनुमान तुम,

मुश्किल को कर देते आसान तुम।

रामनवमी के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!

_____________________________

राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है,

ऐसे रघुनंदन को, मेरा बारंबार प्रणाम

आपको और आपके परिवार को,

राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

_____________________________

श्रीराम प्रभु का जन्म हुआ आज

हम सब बड़े पावन हुए आज

सब मिलकर मनाएंगे खुशिया आज

ऐसा है राम नवमी का त्यौहार

हैप्पी राम नवमी

_____________________________

राम नाम का फल है मीठा, कोई चख के देख ले!

खुल जाते हैं भाग, कोई पुकार के देख ले!

राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं

_____________________________

राम जी की ज्योति से नूर मिला है,

सबके दिलो को सुरूर मिला है,

जो भी गया राम जी के द्वार,

कुछ न कुछ जरूर मिला है

Happy Ram Navami

_____________________________

आज राम नवमी का दिवस है,

आज प्रभु राम ने लिया अवतार,

जैसे शांत सौम्य है रामजी,

वैसे ही आपका जीवन भी मंगलमय हो

राम नवमी की शुभ कामनायें!

____________________________

मन राम का मंदिर हैं यहाँ उसे विराजे रखना

पाप का कोई भाग नहीं होगा बस राम को थामे रखना

Happy Ram Navami

_____________________________

अयोध्या जिनका धाम है

राम जिनका नाम हैं

मर्यादा पुरषोतम वो राम हैं

उनके चरणों में हमारा प्रणाम है

जय जय श्री राम!!

आपको और आपके परिवार

को राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

_____________________________

राम की कृपा नवजीवन है राम का नित् वन्दन है,

राम के आशीष से मंगलमय तन-मन है

‪रामनवमी‬ की हार्दिक शुभकामनाये

_____________________________

अयोध्या के वासी राम रघुकुल के कहलाये राम

पुरुषों में है उत्तम राम सदा जपों जय श्रीराम जय श्रीराम

हैप्पी राम नवमी

_____________________________

राम नवमी है आज बड़ा पावन दिन है आज

सब मिलकर बोली जय श्रीराम जय श्रीराम

हैप्पी राम नवमी 

_____________________________

श्रीराम की कृपा नवजीवन है,

श्रीराम का नित वन्दन है,

श्रीराम के आशीष से,

मंगलमय तन-मन है

‪श्रीरामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएँ ।

_____________________________

सारा जहां है जिसकी शरण में,

नमन है उस प्रभु राम के चरण में,

हम हैं उस प्रभु के चरणों की धूल,

आओ मिलकर श्रीराम को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल

Happy Ram Navami

_____________________________

रामनवमी के अवसर पर, आप और आपके परिवार पर,

राम जी का आशीर्वाद, हमेशा बना रहे

रामनवमी की आपको और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं

_____________________________

राम नवमी के दिन ये काम करने से फ़ायदे होते हैं

  • रामनवमी के दिन सुंदरकांड का पाठ करने से घर में खुशहाली आती है और धन-वैभव में वृद्धि होती है.
  • रामनवमी के दिन भगवान राम के मंत्रों का जप करना चाहिए.
  • कोई भी शुभ कार्य आरंभ करने के लिए यह दिन सबसे शुभ माना जाता है.
  • राम नवमी पर धन वृद्धि के कुछ अचूक उपाय करना बेहद असरदार माना जाता है.
  • राम नवमी पर शाम के वक्‍त या फिर रात में कुछ विशेष उपाय करना बहुत ही शुभफलदायी माना जाता है.
  • रामनवमी के दिन सामान्य विधि-विधान से लेकिन संपूर्ण मन और चित्त से पूजन कार्य किया जाए तो अपार धन संपदा की प्राप्ति होती है.
  • रामनवमी के दिन हनुमत ध्वजा दान करने से विशेष लाभ मिलता है.
  • रामनवमी के दिन लाल कपड़े में 11 गोमती चक्र, 11 कौड़ी, 11 लौंग और 11 बताशे बांधकर उस कपड़े को मां लक्ष्मी और भगवान राम को अर्पित कर दें.
  • इस दौरान एक कटोरी में जल लेकर रामरक्षा मंत्र का 108 बार जाप करें

टिप्पणियाँ