श्री श्याम बाबा शायरी ! खाटू श्याम बाबा !
राजस्थान के सीकर ज़िले के खाटू श्याम जी का मंदिर भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण स्थल है. यह मंदिर हिन्दू धर्म में एक महत्वपूर्ण स्थान को धारण करता है और आज जन-जन की आस्था का प्रतीक है. खाटू श्याम जी को भगवान श्री कृष्ण के रूप में पूजा जाता है. मान्यता है कि जो भी भक्त सच्चे भाव से खाटूश्याम का नाम उच्चारण करता है, तो उसका उद्धार संभव है. अगर भक्त सच्ची आस्था, प्रेम-भाव से खाटूश्याम की पूजा-अर्चना करता है, तो उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं
Shri Shyam Baba Shayari! Khatu Shyam Baba! |
श्री श्याम बाबा शायरी ! खाटू श्याम बाबा !(Shri Shyam Baba)
जब से तेरी नजर हम पर हो गई है
सारे जमाने को ये खबर हो गयी है।
आये थे तेरे दर पर हम दीन बन कर
आज शंहनशाहों जैसी कदर हो गयी है।
।। जय श्री श्याम।।
________________________
श्याम नित भाव की गंगा बहा दूं ।
कुछ ओर देने को नही है श्याम,
बस भावों का भोग लगा दूं ।।
।।जय श्री श्याम।।
________________________
सूरत ऐसी सब गुलामी करें
कदम ऐसे की फरिश्ते चूमा करें
और जिसने एक नजर देखा तुझे
वो होके दीवाना खाटू की गलियों में घूमा करें
।। जय श्री श्याम।।
________________________
तेरी मोहनी सूरत को श्याम,
इस दिल मे मैं बसा लूं ।
और इस जीवन को मैं,
तेरे नाम के फूलो से सजा दूं ।।
।।जय श्री श्याम।।
________________________
नयनों में छुपे रहना, सांसो में बसे रहना
अरदास मेरी कान्हा, तुम साथ सदा रहना
।। जय श्री श्याम।।
________________________
नजर पड़ी जब श्याम की मुझ पर,
तब जाके ये संसार मिला।
बड़े ही भाग्यशाली है हर श्यामप्रेमी,
जो उनको श्याम का प्यार मिला।।
।।जय श्री श्याम।।
________________________
कैसे कह दूँ इस पागल की, हर दुआ बेअसर हो गई।
मैं जब जब भी रोया, मेरे खाटू वाले को खबर हो गई।।
।। जय श्री श्याम।।
________________________
बाबा तू ही वंदन,
तू ही पूजा तेरे सिवा ना जानू दूजा,
तेरे सहारे सफर ये जारी,
तू ही संग रहना बस मुरारी…
।।जय श्री श्याम।।
________________________
पलके झुका के नमन करे मस्तक झुका के वंदना करे।
ऐसी नज़र दे दे मेरे कान्हा जो बंद होते ही आपके दीदार करे।
।।जय श्री श्याम।।
________________________
किस्मत में जिसके श्याम हो उसे जिन्दगी से क्या चाहिए
धड़कन में जिसके श्याम हो उसे दुनिया से क्या चाहिए
हम तो जीते है श्याम के गुणगान के लिये
वरना इन सांसो से हमे क्या चाहिए।
।। जय श्री श्याम।।
________________________
दरबार तेरा दरबारो मे एक खास अहमियत रखता है।
उसको वैसा मिलता है जो जैसी नियत रखता है।
।।जय श्री श्याम।।
________________________
जाना है मुझे वहाँ पे जहाँ, मेरे श्याम की खुशबू आये,
चलना है उस राह पे, जो मेरे श्याम से मिलाए
नहीं मेरा कोई अस्तित्व, मेरे श्याम ही मुझसे समाए
तो उन्ही का दीवाना हूँ, एक वही नाम सुहाए
।। जय श्री श्याम।।
________________________
दिल की धड़कनों को थाम लो,
ज़रा सब्र से तो काम लो,
आ जाएगी आप के चेहरे पर मुस्कुराहट,
ज़रा हौले से तो जय श्री श्याम बोल लो।
।।जय श्री श्याम।।
________________________
मेरे हाथ में कुछ भी नहीं
सब है श्याम तेरे हाथों में
याद किया है हर पल तुझे
क्या दिन क्या रातों में
।।जय श्री श्याम।।
________________________
हाथ में हाथ लिए साथ चलना बाबा,
आस बस तुमसे है लाज रखना बाबा,
दुनिया वाली गलियों से मुह ही मोड़ लिया,
इस जग की मायानगरी से रिश्ता तोड़ लिया,
नाता जोड़ लिया तुमसे नाता जोड़ लिया।।
।।जय श्री श्याम।।
________________________
करता हूँ यह नम्र निवेदन
खाटू धाम जाने वालों से
जय श्याम की कहते जाना
हाथ मिलाने वालों से
।।जय श्री श्याम।।
________________________
फाल्गुन में श्याम से मुलाकात होगी।
जितनी मन में दबी है वो हर बात होगी।
भक्तों पर श्याम कृपा की बरसात होगी।
किस्मत से जो मिलेगी, वो ग्यारस की रात होगी।
।।जय श्री श्याम।।
________________________
जहाँ तेरे चरण पड़े मेरे बाबा श्याम
वहाँ वहाँ मुझे दिखे उजाला
मैं क्यों डर जाऊँ इन अंधेरों से
मेरा तो रक्षक है सावरिया खाटूवाला
।।जय श्री श्याम।।
________________________
सच्चा है बस नाम तुम्हारा,
भाव का भूखा श्याम हमारा,
सच्चा हो गर भाव तुम्हारा,
पुष्प से भी रीझे श्याम हमारा।
।।जय श्री श्याम।।
________________________
बारिश की हर बूँद में ओ साँवरिये
मुझे तेरा ही अक्स नजर आता है
तपती हुई मरूभूमि पर पड़ती बारिश जैसे
तू मेरी रूह में उतर जाता है
।।जय श्री श्याम।।
________________________
श्री श्याम श्याम तो मैं रटुँ,
श्याम है ज़ीवन प्राण श्याम भक्त जग में बड़े,
उनको करू प्रणाम खाटु नगर के बीच में,
बण्यो आपको धाम फाल्गुन शुक्ला मेला भरे,
जय जय बाबा श्याम
।। जय श्री श्याम।।
________________________
तेरे नाम की धारा में श्याम खाटूवाले
मेरा रोम रोम बहता जाऐ
यश कीर्ति तेरा गुणगान करूँ
ह्रदय बस श्याम श्याम कहता जाऐ
।।जय श्री श्याम।।
________________________
पूरी नहीं होती उनकी मुरादें जो साथ आया अंहकार के।
लौटा नहीं वो दर से खाली जो आया है सब हार के।
।। जय श्री श्याम।।
________________________
मेरी तकदीर के मालिक,मेरी तकदीर तो तुम हो।
जो उभरी है सितारो पे, मेरी तस्वीर तुम हो।
यह दौलत, यह शोहरत, सफर श्मशान तक का है।
जो आखिर साथ जाना है, असल जागीर तो तुम हो।
।। जय श्री श्याम।।
________________________
तू है तो मैं हूँ, तेरे बिन मैं कुछ भी नहीं
मेरा तो अस्तित्व तेरे हाथ में
मैं तो बस बाबा यह जानू कि मेरा
कोई क्या बिगाड़े जब तू है मेरे साथ में
।।जय श्री श्याम।।
________________________
अर्जियाँ कबुल करता है श्याम तुम थोडा सा धीरज धरना,
धीरज का मिलता मीठा फल ये है मेरे श्याम का कहना।
।।जय श्री श्याम।।
________________________
मेरे दिन मेरी रात मेरे सवेरे मेरी शाम
मेरे पल पल मेरे क्षण क्षण
यूँ ही रहना मेरे साथ मेरे खाटू वाले बाबा
मैं जीत जाऊँगा जीवन का हर रण
।।जय श्री श्याम।।
________________________
टिप्पणियाँ