Akshaya Tritiya : हिंदू धर्म के अनुसार ! अक्षय तृतीया का महत्व,पूजन विधि,टोटके,Hindu Dharm Ke Anusaar ! Akshay Trteeya Ka Mahatv, Pooja Vidhi, Totake

Akshaya Tritiya : हिंदू धर्म के अनुसार ! अक्षय तृतीया का महत्व,पूजन विधि,टोटके

हिंदू धर्म के अनुसार अक्षय तृतीया को बेहद शुभ तिथि माना गया है धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन ही भगवान विष्णु के छटे अवतार माने जाने वाले भगवान परशुराम जी का जन्म हुआ था यह भी मान्यता है कि इस दिन किए गए कार्यों को कई गुना फल प्राप्त होता है ।
अक्षय तृतीया पर मूल्यवान वस्तुओं की खरीदारी और दान-पुण्य के कार्य भी शुभ माने गए हैं. विशेषकर सोना खरीदना इस दिन सबसे ज्यादा शुभ होता है. इससे धन की प्राप्ति और दान का पुण्य अक्षय बना रहता है. इस साल अक्षय तृतीया का त्योहार शुक्रवार, 10 मई को मनाया जाएगा !अक्षय तृतीया तिथि का हिंदू धर्म में काफी महत्व माना जाता है कि इस दिन किए गए कार्यों का कई गुना फल प्राप्त होता है ।

Hindu Dharm Ke Anusaar ! Akshay Trteeya Ka Mahatv, Pooja Vidhi, Totake

अक्षय तृतीया तिथि का हिंदू धर्म में काफी महत्व माना जाता है अक्षय तृतीया हर वर्ष वैशाख के महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है । कई जगहों पर पर इसे आखातीज के नाम से भी मनाया जाता है । मान्यता है कि इस दिन किए गए पुण्य कार्यों का विशेष फल प्राप्त होता है । इसके साथ ही इस दिन विशेष तौर पर सोने की खरीद दारी भी की जाती है । पुराणों के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन ही भगवान विष्णु के छटे अवतार माने जाने वाले भगवान परशुराम जी का महर्षि जमदग्नि और माता रेणु के घर जन्म हुआ था इस तिथि पर भगवान परशुराम जी की पूजा भी की जाती है।

अक्षय तृतीया का महत्व

अक्षय तृतीया के दिन शुभ कार्य संपन किए जाते हैं इस तिथि पर गंगा स्नान का भी मान्यता है । पुराणों में कहा गया है कि जो व्यक्ति अक्षय तृतीया के दिन गंगा स्नान करता है वह सारे पापो से मुक्त हो जाता है । इस दिन पितृ श्राद्ध करने का भी विधान माना गया हैं । अक्षय तृतीया को गेहूं, चना, दुध से बने पदार्थ आदि सामग्रियों को दान कर ब्राह्मण को भोजन कराने की भी परंपरा है ।

अक्षय तृतीया की पूजन विधि

अक्षय तृतीया के दिन व्रत रखने की परंपरा है। अगर आपने व्रत रखा है तो सूर्योदय से पहले स्नान कर ले इसके बाद पीले वस्त्र धारण करें अपने घर के मंदिर में भगवान विष्णु की प्रतिमा को गंगा जल से शुद्ध करे इसके बाद उन्हें पीले फूल , तुलसी , पीले फूल की माला अर्पित करें । अब दीप और धूप अगरबत्ती जलाकर पीले आसन पर बैठ जाए और विष्णु सहस्रनाम या विष्णु चालीसा का पाठ करें । पाठ के बाद आखिर में भगवान विष्णु की आरती करे ।

ज्योतिष के अनुसार आखातीज का प्रभाव

ज्योतिष में सूर्य और चंद्रमा प्रमुख ग्रह माने जाते हैं । सूर्य हमारी आत्मा का कारक होता है और चंद्रमा हमारे मन का कारक होता है । अक्षय तृतीया वाले दिन सूर्य भी उच्च के होते हैं और चंद्रमा भी उच्च के होते हैं । सूर्य और चंद्रमा पावरफुल होते है ।

अक्षय तृतीया के दिन ये टोटके

  • ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, इस दिन जल से भरे कलश का दान करना बहुत शुभ माना जाता है. इसके लिए, सबसे पहले देवी लक्ष्मी का ध्यान करें और घर में एक कलश रखें. फिर उसमें थोड़ा गंगाजल और पानी मिलाएं. इसके बाद, इसे लाल कपड़े से बांधकर किसी ज़रूरतमंद को दान में दे दें. ऐसा करने से आर्थिक तंगी दूर होती है.
  • अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए, 108 मखानों की माला बनाकर उन्हें अर्पित करें. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, इस उपाय से मां लक्ष्मी अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करती हैं.
  • अक्षय तृतीया के दिन 'ओम श्रीम श्रीये नमः' मंत्र का जाप करना भी लाभकारी माना गया है. इस मंत्र का जाप 5 से 11 माला तक करना चाहिए. ऐसा करने से घर में कभी धन की कमी नहीं होती.
  • अक्षय तृतीया पर मिट्टी का घड़ा, बर्तन, कौड़ी, जौ, पीली सरसों, दक्षिणावर्ती शंख, श्रीयंत्र या धनिया खरीदना भी शुभ माना गया है. ये चीज़ें घर लाने से धन-धान्य में वृद्धि होती है.
  • अक्षय तृतीया के दिन प्लास्टिक जैसी अशुद्ध धातु की चीज़ें, काला कपड़ा, कांटेदार या धारदार सामान खरीदने से बचना चाहिए. 

टिप्पणियाँ