बाबा केदारनाथ पर दो लाइन शायरी ! महादेव शायरी
- 6 महीने के लिए ओंकारेश्वर मंदिर में होती है केदारनाथ की पूजा
जब सर्दियों में केदारनाथ मंदिर छह महीने के लिए बंद हो जाता है, तो केदार बाबा की मूर्ति को उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में लाया जाता है और उस मंदिर में छह महीने तक पूजा की जाती है।
महादेव शायरी हिंदी बाबा केदरनाथ |
Jai Kedarnath Status in Hindi
****
जब हृदय में प्रेम और भक्ति की स्वीकृति होती है
तब केदारनाथ धाम में अध्यात्म की जागृति होती है
*****
एक ही फर्क है स्वर्ग और केदारनाथ में
स्वर्ग में देव और केदारनाथ में महादेव
*****
#महादेव_हिंदी_शायरी_जय_केदारनाथ
अपनी की तो बस इतनी सी कहानी है
बालक है हम उसके,जिसकी दुनिया दिवानी है
जय भोलेनाथ
*****
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है, मेरे बाबा केदारनाथ की बदौलत है
मेरे लिये तो मेरे केदारनाथ महादेव ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है
*****
जब भी दुखी हो तू नाम ले बाबा केदारनाथ का
बाबा केदारनाथ का नाम देगा तुझे बहुत आराम।
*****
![]() |
महादेव शायरी हिंदी बाबा केदरनाथ |
महक उठेगा मेरा चमन केदारनाथ महादेव के दर्शन से
लौट आएगी खुशबू बाबा केदारनाथ के दर्शन से।
*****
पहाड़ो की सफ़ेद चादर घिरा रहता है सच में केदारनाथ
किसी स्वर्ग से कम नहीं लगता है
हारा हू बाबा पर तुझपे भरोसा है
जीतूंगा एक दिन मेरा दिल यह कहता है
बाबा केदारनाथ की जय
- केदारनाथ के फैक्ट्स – 400 साल तक अदृश्य रहा था।
चारो तरफ ग्लेशियर से ढके होने के कारण केदारनाथ मंदिर 400 साल तक पूरी तरह से बर्फ में दबा रहा, जिसके बाद इस मंदिर का पता चला।
#हिंदी_शायरी_जय_केदारनाथ
पढ़ते क्या हो आंखों
में मेरी कहानी
बाबा केदरनाथ की भक्ति में रहना
तो मेरी आदत है पुरानी
****
दो शब्द का मेरा संसार
जय बाबा केदरनाथ, जय बाबा केदरनाथ
****
जीवन में सबसे ज्यादा सुख,
बाबा केदरनाथ की नगरी उज्जैन आने के बाद मिलता है।
****
अरे छोड़ो यारा ये इश्क, प्यार, मोहब्बत की बातें
करो बाबा केदरनाथ की भक्ति
यूहीं कट जाएंगे बुरे दिन और राते।
****
आसमान में काली घटा छाई है
लगता है दुष्टों को संहार करने
बाबा केदरनाथ कि सवारी आई है।
जय बाबा केदरनाथ 🔱
टिप्पणियाँ