बाबा केदरनाथ शायरी ! महादेव शायरी नज़रिया
- सबसे मुश्किल धार्मिक यात्राओं में से एक है।
अप्रत्याशित चरम मौसम की स्थिति किसी को आसानी से केदारनाथ पहुंचने की अनुमति नहीं देती है। वास्तव में, केदारनाथ मंदिर परिसर को पानी और चट्टान से भरने के लिए एक बादल फटना पर्याप्त है। 2013 में, केदारनाथ में भारी बाढ़ आई थी।
बाबा केदरनाथ शायरी ही शायरी |
जय भोलेनाथ
*****
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है, मेरे बाबा केदारनाथ की बदौलत है
मेरे लिये तो मेरे केदारनाथ महादेव ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है
*****
जब भी दुखी हो तू नाम ले बाबा केदारनाथ का
बाबा केदारनाथ का नाम देगा तुझे बहुत आराम।
#महादेव_हिंदी_शायरी_जय_केदारनाथ
*****
महक उठेगा मेरा चमन केदारनाथ महादेव के दर्शन से
लौट आएगी खुशबू बाबा केदारनाथ के दर्शन से।
*****
पहाड़ो की सफ़ेद चादर घिरा रहता है सच में केदारनाथ
किसी स्वर्ग से कम नहीं लगता है
हारा हू बाबा पर तुझपे भरोसा है
जीतूंगा एक दिन मेरा दिल यह कहता है
बाबा केदारनाथ की जय
बाबा केदरनाथ शायरी ही शायरी |
*****
तुम्हारे नाम से शुरू, मेरे नाम का प्रेम
मेरे जीवन की अंतिम सांस तक का व्रत है
*****
मेरे किस्मत के दरवाजे केदारनाथ के
कापट खुलने के साथ खुल जाते है
- केदारनाथ मंदिर की नीवं (Basement)
केदारनाथ मंदिर 6 फीट ऊंचे मंच पर खड़ा है। हैरानी की बात यह है कि इतने भारी पत्थर को इतनी ऊंचाई पर लाकर मंदिर को कैसे तराशा गया होगा। जानकारों का मानना है कि पत्थरों को जोड़ने के लिए इंटरलॉकिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया होगा। तकनीक की ताकत ने ही केदारनाथ मंदिर को नदी के बीचोबीच खड़ा रखने में कामयाबी हासिल की है।
#हिंदी_शायरी_जय_केदारनाथ
बाबा केदारनाथ के भक्त है
इसलिये भोले बनकर रहते है पर याद रखना,
जरुरत पड़ने पर तांडव भी करना जानते है
डर नही है मुझे किसी काल का
क्योंकि मैं भगत हूँ बाबा केदारनाथ का
===============================
बाबा केदरनाथ की भक्ति में वह शक्ति है जिससे उजड़ी हुई
दुनियाँ में प्रकाश लाया जा सकता हैं !
****
तेरे एहसासों पर मेरा अख्तियार हो जाए
हे बाबा केदरनाथ, उज्जैन आने का मेरा सपना साकार हो जाए
****
ख़ुद को इतना दुनियांदार नही कर सकते,
हम तो बाबा केदरनाथ के भक्त है, हम तुम से प्यार नहीं कर सकते!!
****
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है
मेरे बाबा केदरनाथ की बदौलत है
मेरे लिये तो मेरे बाबा केदरनाथ ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है
****
बहोत मतलबी लोग मिलें है जीवन में
पर मुझे मेरे बाबा केदरनाथ पर विश्वाश है।
****
बड़ी बरकत है बाबा केदरनाथ तेरी भक्ति में,
जब से की है, कोई दुःख दर्द ही नहीं होता !!
****
शुरुआत से समय के अंत तक...
एक बाबा केदरनाथ आप ही है जो साथ रहते है...!!
****
टिप्पणियाँ