शुभ शनिवार स्पेशल शनिदेव स्टेटस !
- शनि देव से माफी कैसे मांगे?
Happy Saturday Special Shanidev Status |
- शनि को खुश कैसे रखें?
शुभ शनिवार स्पेशल शनिदेव स्टेटस ! Happy Saturday Special Shanidev Status !
जय श्री शनि देव
अगर कुंडली में शनि के दोष को जाने,
तो अपने कर्म और पौरूष को भी पहचाने,
अगर वक़्त थोड़ा बुरा हो तो धैर्य रखे
भगवान शनि देव के न्याय को माने।
_____________________
न्याय के रक्षक और
भक्तों के पालक श्री
शनि महराज की मंगल
कृपा-दृष्टि सभी जन पर
बनी रहे. यही कामना करता हूँ.
शनि देव महराज की जय हो
_____________________
अगर आज दुःख के बादल छाएं है,
तो कल सुख की बरसात भी लाएंगे,
मैं भी भगवान शनि देव का भक्त हूँ
देखता हूँ कब तक मुझे वो रुलाएंगे।
शुभ शनिवार ॐ शनि देवाय नमः
_____________________
सदा तुम पूरी मेरी हर इक आस करना,
हे शनिदेव तुम मुझे ना निराश करना,
तेरी भक्ति से मिलता है आत्मा को आराम
आपकी कृपा से रंक भी हो जाए राजा समान।
_____________________
अच्छे कर्म करने का अगर करो वादा,
तो शनि देव किसी काम में नहीं डालेंगे बाधा।
शुभ शनिवार जय श्री शनि देव महराज
_____________________
कुंडली में शनि, मन में मनी
और दुश्मनी हानिकारक होती है.
_____________________
महिमा श्री शनि देव की, मुख से कहि ना जाय,
विपदा, संकट, कष्ट सब तुरंत दूर हो जाय.
जय श्री शनि देव
_____________________
भले ही मूर्ति बनकर बैठे है,
पर मेरे साथ खड़े है,
आये संकट जब भी मुझे पर
मुझ से पहले मेरे शनिदेव लड़े है.
जय श्री शनि देव
_____________________
जय श्री शनि देव
कर्म फल दाता शनि देव
अपनी कृपा बनाएं रखना ,
दुःख हरो और मिटाओ पाप
अपने भक्तों का ख्याल रखना।
_____________________
कभी मंगल तो कभी शनि
कभी राहु भारी है,
हर किसी के जीवन में
इक संघर्ष जारी है.
_____________________
शनि देव दुःख दे ताकि
इंसान अपने बुराईयों को छोड़ दे,
शनि देव दुःख दे ताकि
इंसान अच्छा कर्म करे और परिश्रम
से पैसा कमाये।
जय श्री शनि देव जी
_____________________
सिर्फ यह मत सोचो कि शनि देव दुःख देते है,
उस दुःख में जीवन के सत्य का पता चलता है.
ॐ शं शनैश्चराय नमः
_____________________
शनि देव तो सिर्फ न्याय करते है,
कर्म तो इंसान को ही करना है… !!
_____________________
किस्मत का गरीब हूँ
या हूँ बड़ा धनी,
पूरा दिन आलस्य में बीतता है
खुद की जिंदगी का मैं हूँ शनि.
_____________________
झूठ फलता नहीं, शनि देव है दंड प्रधान,
सबको मिलता कर्मफल, यही विधि का विधान।
_____________________
टिप्पणियाँ