सीता नवमी की शुभकामनाएँ शायरी स्टेटस, Happy Sita Navami Wishes Shayari Status

सीता नवमी की शुभकामनाएँ शायरी स्टेटस , Happy Sita Navami Wishes Shayari Status

सीता नवमी का महत्व 

पौराणिक कथाओं के अनुसार वैसे तो सीता जी का जन्मदिन वैशाख शुक्ल नवमी को मनाया जाता है लेकिन भारत के कुछ हिस्सों में फाल्गुन कृष्ण अष्टमी को भी सीता जयंती के रूप में मनाया जाता है इसीलिए दोनों ही तिथि सीता जी के प्राकृतिक के लिए उचित मानी जाती हैं इस दिन माता सीता की विधिवत की गई पूजा बहुत ही लाभकारी होती है। सीता माता के जन्मदिवस वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाई जाती है माता सीता का जन्म पुष्य नक्षत्र में मंगलवार के दिन हुआ था माता सीता राजा जनक की पुत्री थी इसीलिए माता सीता को जानकी के नाम से भी जाना जाता है और इसलिए इस दिन को जानकी नवमी भी कहा जाता है।

Happy Sita Navami Wishes Shayari Status

सीता नवमी की शुभकामनाएँ शायरी स्टेटस !

देश मना रहा है जानकी जयंती का त्योहार,
आपको मिले उनका आशीर्वाद और प्यार,
धन-धान्य और खुशियों से भरा रहे घर-परिवार,
दिनों-दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार.
जानकी जयंती की शुभकामनाएं
______________________


आपको जानकी जयंती की बहुत-बहुत बधाई,
प्रियजन और दोस्त सदा रहें आपके करीब,
लक्ष्मी स्वरूपा सीता हर परेशानी करें दूर,
जानकी जयंती आपके लिए हो शुभ फलदायी.
सीता नवमी की शुभकामनाएँ
______________________

नारी की प्रेरणा है माँ सीता
नारी की शक्ति है माँ सीता
नारी की भक्ति है माँ सीता
हर घर हर नारी में है माँ सीता !
सीता नवमी की शुभकामनाएँ
______________________

आज जानकी जयंती का त्योहार है,
जगमगा रहा ये संसार है,
मां की आराधना में तल्लीन हो जाओ,
अपनी हर मनोकामना पूरी होती पाओ.
सीता नवमी की शुभकामनाएँ
______________________

आओ मनाएं सीता नवमी का त्यौहार
आपको मिले माँ सीता का आशीर्वाद और प्यार
समृद्धि और खुशियों से भरा रहे घर-परिवार
दिन दूना और रात चौगुना बढ़े आपका कारोबार !!
सीता नवमी की शुभकामनाएँ
______________________

प्रियजन और दोस्त सदा रहें आपके करीब,
लक्ष्मी स्वरूपा सीता हर परेशानी करें दूर,
सीता नवमी आपके लिए हो शुभ फलदायी।
______________________

आज सीता नवमी का त्योहार है,
जगमगा रहा ये संसार है,
मां की आराधना में डूब जाओ,
अपनी हर मनोकामना पूरी होती पाओ।
______________________

हर नारी की प्रेरणा है मां सीता, 
हर नारी की शक्ति है मां सीता, 
हर नारी की भक्ति है मां सीता, 
हर घर हर नारी में है मां सीता। 
सीता नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
______________________

आज सीता नवमी का त्योहर है,
 जगमगा रहा ये संसार है। 
मां की आराधना में लीन हो जाओ, 
अपनी हर मनोकामना पूरी होती पाओ। 
सीता नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
______________________

मां सीता आपने जीवन में खुशियां लाएं, 
माता सीता के सच्चे मन से पूजा करें, 
सीता नवमी के पवन अवसर पर दुआ है
 कि उनकी कृपा आप पर बनी रहे। 
सीता नवमी की शुभकामनाएं!
_____________________

 सीता के प्रति राम का प्रेम
वचन रक्षा देखो करने ,
आज मुनिवेश धारण किया
संग लेकर जानकी औ सोमित्र को ,

त्याग फिर अवध को दिया
तप्त रज थी , पांव कोमल
राह में कंकड़ पड़े
स्वेद कण भी माथ आकर ,

मन की दशा कहने लगे
अश्रुपूरित लाल चेहरा ,
कहने लगा मन की व्यथा
मानो कोई रक्त सरसिज ,

था ओस में भीगा हुआ
भांपकर सिय की मन की दशा ,
छांह ठण्डी में बिठाया उसे
पवन भी वेग से चलने लगा ,

स्वेद कण भी माथ के हटने लगे
प्रभु के प्रेम को फिर देख कर ,
सिय की आँख भी रोने लगी
थे देवता भी हो गये जड़ ,
पुष्प वर्षा नभ से होने लगी
_____________________

त्याग, शील, ममता,
और समर्पण का पर्व है,
माता सीता का प्राकट्य दिवस,
आओ मिलकर करें उन्हें नमन...
जानकी जयंती की बधाई
_____________________

भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता,
आदर्श नारी की प्रतिमूर्ति,
त्याग, प्रेम, धैर्य, करुणा और
संयम की अधिष्ठात्री देवी,
माता जानकी के जन्मोत्सव की शुभकामनाएं.
जानकी जयंती की बधाई
_____________________

मां जानकी हम सभी पर,
अपना प्यार और दुलार बनाए रखें,
प्रभु श्रीराम के साथ सदैव,
हमारे मन मंदिर में विराजित रहें.
जानकी जयंती की बधाई
_____________________

मिथिला पुत्री, जनक नंदनी,
माता सीता जी के प्राकट्योत्सव,
जानकी जयंती की शुभकामनाएं...
जानकी जयंती की बधाई
_____________________

टिप्पणियाँ