भगवान राम माता सीता शायरी स्टेटस,Lord Ram Mata Sita Shayari Status

भगवान राम माता सीता शायरी स्टेटस,Lord Ram Mata Sita Shayari Status

माता सीता प्रभु श्री राम की अर्धांगिनी थीं और महाराज जनक की पुत्री थीं। उन्हें लक्ष्मी जी का अवतार भी माना जाता है और ऐसा कहा जाता है कि जब विष्णु जी के अवतार के रूप में भगवान श्री राम ने धरती पर अवतार लिया तब माता सीता ने लक्ष्मी के अवतार के रूप में जन्म लिया।
माता सीता, भगवान राम की पत्नी और रानी थीं. माता सीता, महाराज जनक की पुत्री थीं और उन्हें लक्ष्मी जी का अवतार माना जाता है. माता सीता की महिमा ऐसी है कि आज भी प्रभु श्री राम से पहले देवी सीता का नाम लिया जाता है. राम चरित मानस में माता सीता की पवित्रता और आदर्श पत्नी होने के कई उदाहरण देखने को मिलते हैं. जब भगवान राम वनवास गए, तब माता सीता उनके साथ 14 साल तक जंगलों में रहने को तैयार हो गईं. भगवान राम ने माता सीता को वर रूप में पाने के लिए महागौरी की पूजा की थी. महागौरी देवी अखंड सौभाग्य और अखंड सुख देने वाली हैं. विवाह पंचमी को भगवान राम और माता सीता के विवाह की वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है. इस दिन अयोध्या नरेश प्रभु श्री राम और जनक दुलारी माता सीता की पूजा की जाती है !
Lord Ram Mata Sita Shayari Status

भगवान राम माता सीता शायरी स्टेटस

मां सीता ने नारी को दिलवाया सम्मान, 
खुद सहा कष्ट, 
श्री राम के मान सम्मान पर ना आने दी कोई भी आंच, 
ऐसी माता को मेरा कोटि-कोटि प्रणाम।
!! भगवान राम माता सीता शायरी स्टेटस !! 
______________________

चुराकर सीता को कैसे बच जाता रावण
जिस राम की सांसे सीता से चलती थी
!! भगवान राम माता सीता शायरी स्टेटस !! 
______________________

सीता के मन में राम, राम के मन में सीता बसती थी
सीता का हरण रावण की सबसे बड़ी गलती थी
!! भगवान राम माता सीता शायरी स्टेटस !! 
______________________

राम राम कहो तो अच्छा लगता है
सीताराम कहो तो बहोत अच्छा लगता है
!! भगवान राम माता सीता शायरी स्टेटस !! 
______________________

राम के बिना रामायण अधूरी है
सीता के बिना प्रभु राम अधूरे हैं
!! भगवान राम माता सीता शायरी स्टेटस !! 
______________________

अयोध्या नगरी जब पराई बन गई थी
तो सीता राम की परछाई बन गई थी
!! भगवान राम माता सीता शायरी स्टेटस !! 
______________________

तुम गीता बन जाना मैं पुराण बन जाऊंगा
तुम सीता बन जाना मैं राम बन जाऊंगा !
!! भगवान राम माता सीता शायरी स्टेटस !! 
______________________

सीता के मन में राम
और राम के मन में सीता बसी थी
राम का हर हाल साथ दिया
राम रोए तो रोई राम हंसे तो सीता हँसी थी
!! भगवान राम माता सीता शायरी स्टेटस !! 
______________________

प्रभु श्रीराम बसे थे सीता के मन मंदिर में
प्रभु राम के मन में भी प्यार कम नहीं था
जिन्होंने देवी सीता के लिए
बांध दिया सेतु उफनते हुए समंदर में
!! भगवान राम माता सीता शायरी स्टेटस !! 
______________________

सीता चाहती तो महलों में रहती
मगर जिसने प्रभु श्री राम को मन में बसा लिया हो
फिर उसे महलों की ख़्वाहिश नहीं रहती
!! भगवान राम माता सीता शायरी स्टेटस !! 
______________________

राम सीता से अथाह प्रेम करते थे
तभी तो सीता के लिए प्रभू श्रीराम ने
रावण को वंश सहित ख़त्म कर दिया था
!! भगवान राम माता सीता शायरी स्टेटस !! 
______________________

जिस प्रेम कहानी में मर्यादा हो,
संयम हो, समर्पण हो !
!! भगवान राम माता सीता शायरी स्टेटस !! 
______________________

दूसरी ऐसी कोई प्रेम कहानी नहीं मिलेगी
राम सीता के प्रेम जैसी इस दुनिया में तो क्या!
पूरे ब्रह्मांड में प्रेम कहानी नहीं मिलेगी
!! भगवान राम माता सीता शायरी स्टेटस !! 
______________________

ना हार की फिक्र है ना जीत की ख़्वाहिश
माता सीता को लेकर मेरे दिल में बस जाओ
प्रभु श्रीराम आपसे बस इतनी फरमाइश है
!! भगवान राम माता सीता शायरी स्टेटस !! 
______________________

असली और सच्चे प्रेम की निशानी तो रामसेतु है
कौन कहता है ताजमहल प्रेम की निशानी है
!! भगवान राम माता सीता शायरी स्टेटस !! 
______________________

ना धन वैभव ना ऊंचा नाम चाहिए
दो वक्त की रोटी बस इतना काम चाहिए
होगी चाहत जमाने को धन दौलत की
मुझे तो सिर्फ़ मेरे सियाराम चाहिए
!! भगवान राम माता सीता शायरी स्टेटस !! 
______________________

सीता के बिना राम का नाम अधूरा है
सीता के बिना प्रभु का हर काम अधूरा है
घूम लेना चाहे जितने मर्जी तीर्थ स्थानों में
अगर दिल में सियाराम नहीं तो हर धाम अधूरा है
!! भगवान राम माता सीता शायरी स्टेटस !! 
______________________

अधूरा है ज्ञान गीता के बिना
अधूरे हैं राम सीता के बिना
!! भगवान राम माता सीता शायरी स्टेटस !! 
______________________

रावण ने जब सीता जी का हरण कर लिया
तो सीता जी को पूरा यकीन था कि प्रभु श्रीराम
अहंकारी रावण और उसके अहंकार का
सर्वनाश करने जरूर आएंगे
!! भगवान राम माता सीता शायरी स्टेटस !! 
______________________

राम सीता की जोड़ी पर शायरी
जोड़ी पूरी हो तो सीताराम की जैसी हो
और अधूरी हो तो राधेश्याम की तरह हो
!! भगवान राम माता सीता शायरी स्टेटस !! 
______________________

सूरज के बिना यह ज़हान अधूरा है
सीता का नाम लिए बिना
प्रभु श्री राम का गुणगान अधूरा है
हर परिस्थितियों में वे हंसते हैं
!! भगवान राम माता सीता शायरी स्टेटस !! 
______________________

श्री राम जी आपके संसार में,
सुख की बरसात करें,
और दुखों का नाश करें,
माता सीता के आशीर्वाद से,
आपका घर आंगन सदा खुशहाल रहे!
!! भगवान राम माता सीता शायरी स्टेटस !! 

टिप्पणियाँ