महाकाल शायरी ! Mahakal shayari !
शिव पर दोहे
महाकाल शायरी ! Mahakal shayari ! |
महाकाल शायरी ! Mahakal shayari !
हम जिनके दास वो हमारे स्वामी हैं
दुनिया की रक्षा करने वाले
मेरे महाकाल बड़े अंतर्यामी हैं..!!
__________________
हमें अपने भोले पर विश्वास है
हम ना अपने अच्छे से डरते हैं ना बुरे से..!!
__________________
सबका पिघल जाता है ताव
जब आती है महादेव की छाँव..!!
__________________
महाकाल के दर पर क्षमा मांगने पर
महादेव कभी नहीं पूछते कि गलती क्यों की थी..!!
__________________
शांत है तो भोले हैं क्रोध है तो महाकाल
शीतल जल सा निर्मल है
आपकी भक्ति का हर राग..!!
__________________
महादेव मुझे रखना सदा अपने चरणों के पास
आपके सिवा कोई नहीं है मेरे साथ..!
__________________
किस्मत हमारी कैसी भी हो मन तो भोला-भाला है
बहुत ठोकरें खाई हैं हमने
हर बार महादेव ने हमें संभाला है..!
__________________
महाकाल के दीवाने है, महाकाल के भक्त,
कभी थोड़े से नर्म है तो कभी थोड़े से सख्त !
__________________
मोहब्बत का तो पता नहीं पर,
दिल्लगी सिर्फ महाकाल से है !
__________________
कोई पूछता हैं किसके दम पे उछलता हैं तू इतना,
हमने कहा जिसके दम पर चल रही है ये दुनिया,
उन्हीं महाकाल के दम पे उछलता हैं ये दीवाना !
__________________
महाकाल आपसे कुछ छुपा हो,
ऐसी तो कोई बात नही,
आपकी भक्ति ही मेरी पहचान है,
वरना मेरी तो कोई औकात नहीं !
__________________
महाकाल के दीवानों पर
बाबा का नशा कुछ ऐसा होता है,
महाकाल को याद किये बिना
ना वो जगता है और ना ही सोता है !
__________________
महाकाल एक तू ही है मेरा सहारा,
नादान हूँ जैसा भी हूँ भक्त हूँ तुम्हारा,
तू ही दुनिया है मेरी, तू ही जहां मेरा सारा,
तू ही पिता है मेरा और तू स्वामी है हमारा !
__________________
जिस तरह हनुमान जी के सीने में श्री राम मिलेंगे
सीना चीर के देखो मेरा तुमको महाकाल मिलेंगे !
__________________
हम महाकाल के दीवाने हैं सीना तान के घूमते हैं,
महाकाल की भक्ति में ही सदा हम तो रमते है !
__________________
जिस तरह हनुमान जी के सीने में श्री राम मिलेंगे
सीना चीर के देखो मेरा तुमको महाकाल मिलेंगे !
__________________
महाकाल शायरी Attitude
__________________
इतना ना सजा करो मेरे महाकाल
आपको नज़र लग जायेगी,
और उस मिर्ची की क्या औकात जो
आपकी नज़र उतार पाएगी
__________________
तन की जाने, मन की जाने,
जाने चित की चोरी,
उस महाकाल से क्या छिपावे
जिसके हाथ हैं सब की डोरी
__________________
आँधियो में भी जहाँ जलता हुआ
चिराग़ मिल जाएगा,
उस चिराग़ से पूछना महाकाल का पता मिल जाएगा
__________________
दुनिया में अमीर रोता है गरीब रोता है मगर जो
शंकर जी का जयकारा लगाता है
चैन की नींद सोता है..!!
__________________
भोले के द्वार पर आए
और फिर भी दुख सताए
ऐसा हो ही नहीं सकता.!!
__________________
हर दुख का अंत हर समस्या का निवारण है
मेरे महादेव की भक्ति का ऐसा
अनोखा आवरण है..!!
__________________
महाकाल की शरण हमारा सम्मान है
बाबा तेरी छत्रछाया से सब दुखों का निदान है..!!
__________________
दुआओं का पता नहीं मुझे पर इतना जानता हूं
तू कितना भी दुख दे तुझे मैं
दिल से अपना मानता हूं..!!
__________________
टिप्पणियाँ