शनिवार स्पेशल श्री शनि देव जी स्टेटस ! Saturday Special Shri Shani Dev Ji Status

शनिवार स्पेशल श्री शनि देव जी स्टेटस !

  • शनि देव किसका अवतार है?
ब्रह्म वैवर्त पुराण के आधार पर शनि को कृष्ण का अवतार माना जाता है, जहां कृष्ण कहते हैं कि वह "ग्रहों में शनि" हैं। उन्हें शनिश्वर भी कहा जाता है, जिसका अर्थ है "शनि का भगवान", और उन्हें किसी के कार्यों का फल देने का कार्य सौंपा गया है, इस प्रकार वह हिंदू ज्योतिष देवताओं में सबसे अधिक भयभीत हो गए हैं।
शनि बीज मंत्र - ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः।

  • शनि देव का आशीर्वाद कैसे मिलता है?
पुजारी प्रकाश ने बताया कि शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए सबसे पहले प्रातः उठकर स्नान करें. इसके बाद शनि मंदिर जाएं और शनि देव के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं. फिर पीपल के पेड़ के सामने दीपक जलाएं. और 7 बार पीपल के वृक्ष की परिक्रमा करें !

Saturday Special Shri Shani Dev Ji Status

शनिवार स्पेशल श्री शनि देव जी स्टेटस ! Saturday Special Shri Shani Dev Ji Status

कर्म करो ऐसा कि सबको हो फक्र,
हरदम समय का चलता है चक्र,
सिर्फ भगवान शनि की दृष्टि
ना हो हमारे शुभ कार्यों पर वक्र।
जय श्री शनि देव
____________________

एक शनि देव ही है
जो हमें आगे बढ़ने के लिए उत्साह देते है
और जब दुनिया वाले
हमारा साथ छोड़ देते हैं
तब शनि देव ही काम आते है.
ॐ शनि देवाय नमः
____________________

कभी मंगल तो कभी शनि
कभी राहु भारी है,
हर किसी के जीवन में
इक संघर्ष जारी है.
ॐ शनि देवाय नमः
____________________

भगवान शनि देव कर्म फल दाता है,
जैसा कर्म करोगे, वैसा फल पाओगे।
जय श्री शनि भगवान की
जय श्री शनि देव जी
____________________

अगर आपको पता है कि
कुंडली में शनि है और उन्हें
कैसे प्रसन्न करना है तो फिर
जीवन में आगे बढ़ने के लिए
आपको सिर्फ अच्छे कार्य
करने की जरूरत है.
जय श्री शनि देव जी
____________________

बहुत ही मुश्किल है
इस संसार में दो वक्त का खाना मिलना,
जिसको मिला है
उसने आराम से खाया है
जिसको नहीं मिली वह सुखी-भासी खाया है.
ॐ शनि देवाय नमः
____________________

 हे दाढ़ी-मूछों वाले, लंबी जटाएं पाले,
हे दीर्घ नेत्रवाले, शुष्कोदरा निराले,
भय आकृति तुम्हारी, सब पापियों को मारे,
स्वीकारो नमन हमारे, हे शनि भक्तों के रखवाले.
जय श्री शनि देव जी
____________________

शनि देव की शक्ति का ही आशीर्वाद है~
इस संसार में इज्जत की
“दो टाइम की रोटी”
जिसने खाई है
वही बहुत किस्मत वाला है .
ॐ शनि देवाय नमः 
____________________

अगर आज दुःख के बादल छाएं है,
तो कल सुख की बरसात भी लाएंगे,
मैं भी भगवान शनि देव का भक्त हूँ
देखता हूँ कब तक मुझे वो रुलाएंगे।
ॐ शनि देवाय नमः
____________________

महिमा अपरम्पार है,
शनिदेव जी का वार है,
सच्चे मन से जो कोई ध्यावे

उसका बड़ा पार है.
जय श्री शनि देव जी
____________________

जो करते है भगवान शनि से प्यार,
उनके जीवन का होता है उद्धार।
जय शनि देव
____________________

देव शनि की महिमा देखो,
करते न्याय बराबर देखो,
जीवन के दुःख-कष्ट दूर हो जाते
उनकी शरण में जाकर देखो।
जय श्री शनि देव जी
____________________

जग में दोनों है महान,
एक शनि दूजे हनुमान,
कृपा करो कृपानिधान
सभी का करो कल्याण।
जय श्री शनि देव जी
____________________

इंसान अपने बुराईयों को छोड़ दे,
शनि देव दुःख दे ताकि
इंसान अच्छा कर्म करे और परिश्रम
से पैसा कमाये।
जय श्री शनि देव जी
___________________
_

टिप्पणियाँ