शुभ शनिवार संदेश शायरी शनिदेव !
- शनि देव किस चीज से खुश होते हैं?
- शनि देव की प्रार्थना कैसे करें?
Shubh Shanivaar Sandesh Shaayaree Shanidev |
- शनि शांति घर पर कैसे करें?
शुभ शनिवार संदेश शायरी शनिदेव ! Shubh Shanivaar Sandesh Shaayaree Shanidev
आज शुभ शनिवार है,
सजा शनि देव का दरबार है,
जिसने शनि को प्रसन्न कर लिया
उसके जीवन का बेड़ा पार है.
जय श्री शनि देव जी
__________________
हे शनि देव तेरी जय जयकार,
नील वर्ण की छवि तुम्हारी,
ग्रह मंडल के तुम बलिहारी,
तेरी शरण में शरणागत सारा संसार.
__________________
ॐ नीलांजन समाभासं रवि पुत्रं यमाग्रजम।
छायामार्तंड संभूतं तं नमामि शनैश्चरम।।
__________________
मुझ से न्याय की उम्मीद वही रखें,
जो सत्य के मार्ग पर चलता हो… !!
जय श्री शनि देव
__________________
रुद्र मंगल महा प्रताप, तेजमयी तू सूर्य पुत्र है,
तेज है तेरा अवतार, करते हैं हम तुम्हारे गुणगान.
__________________
शनि देव से वो डरे जो सिर्फ सुखों में पला है,
वो क्यों डरे जिसकी जिंदगी ही इक सजा है.
__________________
हे शनि देव, जिंदगी में बड़ी
मेहनत किया हूँ फिर भी
सफलता नहीं मिली हे प्रभु
अपनी दया भरी कृपा दृष्टि करें।
ॐ शं शनैश्चराय नमः
__________________
टूट गया है आत्मविश्वास
मन रहता है बड़ा उदास
हे श्री शनि देव महराज
सदा रहना मेरे साथ.
__________________
संघर्ष और चुनौतियों से भरी जिंदगानी है,
इसलिए शनि देव को प्रसन्न करने की ठानी है.
जय श्री शनि देव महराज की
__________________
आज कल शनि की ढैया चल रही है,
इसलिए अपनी दाल नहीं गल रही है.
__________________
शनिवार के शुभ दिन पर,
चल मन शनि के धाम,
जो पूजा शनिदेव की करे
उसके बन जाएँ बिगड़े काम.
__________________
जो सत्य के मार्ग पर चलते है,
शनि देव उनका बुरा नहीं करते है.
ॐ शं शनैश्चराय नमः
__________________
जय श्री शनि देव
नीति न्याय के देवता, शनि है मेरे नाथ,
फल मनुष्य के कर्म का देते हाथों हाथ,
कोटि कोटि वंदन प्रभु विनती बारम्बार
छत्र छाया रखो सदा, मुझ सेवक के माथ.
__________________
न्याय के रक्षक और भक्तों के पालक श्री
शनि महराज की मंगल कृपा-दृष्टि सभी जन पर
बनी रहे. यही कामना करता हूँ.
__________________
कर्म करो ऐसा कि सबको हो फक्र,
हरदम समय का चलता है चक्र,
सिर्फ भगवान शनि की दृष्टि
ना हो हमारे शुभ कार्यों पर वक्र।
जय श्री शनि देव
__________________
बुरे कर्म करने वाल फ़कीर हो जाता है,
शनि देव को चाहने वाला अमीर हो जाता है.
जय शनि देव महराज
__________________
जन-जन पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखे,
हे शनि देव आप ही पालनहार है,
आप ही हमारे सरकार है,
सबसे बड़ा आपका दरबार है.
ॐ शं शनैश्चराय नमः
__________________
देव शनि की महिमा देखो,
करते न्याय बराबर देखो,
जीवन के दुःख-कष्ट दूर हो जाते
उनकी शरण में जाकर देखो।
__________________
टिप्पणियाँ