शुभ सोमवार सुविचार - Shubh Somavaar Vichaar

शुभ सोमवार सुविचार 

हिंदू धर्म में हर दिन किसी ना किसी देवता को समर्पित है. इसी तरह सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ को समर्पित है. ऐसा माना जाता है कि सोमवार को व्रत रखने से और पूजा करने से महादेव बहुत प्रसन्न होते हैं और भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करते हैं

शिव को सोमवार क्यों प्रिय है

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इसके पीछे का पहला कारण ये है कि चंद्रदेव ने भगवान शिव की आराधना सोमवार के दिन ही की थी जिससे उन्हें निरोगी काया मिली। इस दिन भगवान शिव की आराधना कर आप चंद्रदेव को भी प्रसन्न कर सकते हैं। इसके अलावा भगवान शिव को बेहद सौम्य और शांत देवता माना जाता है।

Shubh Somavaar Vichaar

शुभ सोमवार सुविचार - Shubh Somavaar Vichaar

मन छोड़ व्यर्थ की चिंता, तू शिव का नाम लिये जा। 
शिव अपना काम करेंगे,  तू अपना काम किये जा।
ॐ नमः शिवाय
___________________

अदभुत भोले तेरी माया अमरनाथ में डेरा जमाया 
नीलकंठ में तेरा साया तू ही मेरे दिल में समाया 
हैप्पी सोमवार
___________________

कर से कर को जोड़कर, शिव को करू प्रणाम
हर पल शिव का ध्यान धर, सफल होवें सब काम
जय भोलेनाथ
___________________

हर तरफ तेरा ही वास है, 
हाथ ना छोड़ना मेरे महादेव,
क्योकि तू ही मेरा विश्वास है।
जय श्री महादेव
___________________

किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते हैं,
और बदलने वाले को भोलेनाथ कहते हैं।
जय भोलेनाथ
___________________

आओ मिलकर भोलेनाथ का नमन करें,
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे।
शुभ सोमवार
___________________

"ना नाम चलता है ना ही रिश्वत चलती है
जब मेरे महादेव की अदालत चलती है..!
शुभ सोमवार
___________________

ना जाने किस भेष में आकर , 
काम मेरा कर जाता है, 
में जो भी मांगू मेरा महादेव , 
वो मुझको चुपके से दे जाता है..!
हर हर महादेव
___________________

लोग कहते है पैसा रखो,
बुरे वक़्त में काम आएगा,
हम कहते है महादेव पर यकीन रखो,
बुरा वक़्त ही नही आएगा..!
हर हर महादेव
___________________

हमको भी मिलेगा वह वक्त नसीब से, 
हम भी देखेंगे भोलेनाथ को करीब से..!
हर हर महादेव
___________________

"शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबकी दुःखों का शमन मिलता है।
महादेव की भक्ति में मन लहराता है,
हर दर्द का मरम मिलता है..!
शुभ सोमवार
___________________

जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं, 
और जो विष पीते हैं उन्हें देवों के देव “महादेव” कहते हैं..!
जय महाकाल
___________________

शिव के भक्ति में ही सुख और शांति है,
उनके ध्यान में ही जीवन का अर्थ पाया जाता है।
हर हर महादेव की जय कहो,
उनकी कृपा से ही सफलता का मार्ग दिखाया जाता है..!
जय महाकाल
___________________

शिव की बनी रहे आप पर छाया, 
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया; 
मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में, 
जो कभी किसी ने भी न पाया..!
___________________

महादेव की जय कहो, जिन्हें ध्यान में लिया करो,
उनकी कृपा से ही जीवन में सुख-शांति का संचार हो।
हर हर महादेव की भक्ति में मन लहराए,
उनके आशीर्वाद से ही जीवन की हर मुश्किल को पार किया जाए..!
___________________

झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे, 
वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे..!
___________________

जिनके शिव भक्ति में दिल सजीव हो, 
उनके जीवन में कभी अंधेरा नहीं होता..!
___________________

शिव सृजन है और विनाश भी,
शिव मंदिर है और शमशान भी,
शिव आदि है और अनंत भी..!!!
ॐ नमः शिवाय
___________________

उनके पास कुदरत, भूत और देव रहते है,
यू ही नहीं उन्हें देवो के देव महादेव कहते है..!
___________________

गले मे साँप की माला, आसन मे शेर की खाल, 
तीनों लोक थर थर काँपे, जब तांडव करे महाकाल..!
___________________

दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी, सारा ख़ज़ाना छोड़ दिया, 
महादेव के प्यार मे दीवानों ने, राज घराना छोड़ दिया..!
___________________

कर्ता करे न कर सकै, शिव करै सो होय।
तीन लोक नौ खंड में, महाकाल से बड़ा न कोय..!!!"
जय श्री महाकाल

टिप्पणियाँ