रामायण से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी 726 से 750 तक,Raamaayan Se Sambandhit Mahatvapoorn Prashnottaree 726 Se 750 Tak

रामायण से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी 726 से 750 तक

726. इनमें से कौन था जो गंगा को पृथ्वी पर लाया था?

(A) अंशुमान्
(B) सगर
(C) असमंज
(D) भगीरथ

उत्तर. (D) भगीरथ

भगीरथ राजा दिलीप की दूसरी पत्नी के पुत्र थे। उन्होंने अपने पूर्वजों का अंतिम संस्कार किया। उन्होंने गंगा को पृथ्वी पर लाने का प्रण किया जिससे उनके संस्कार की राख गंगाजल में प्रवाह कर भटकती आत्माएं स्वर्ग में जा सके। भगीरथ ने ब्रह्मा की घोर तपस्या की ताकि गंगा को पृथ्वी पर लाया जा सके।

2.लक्ष्मण को किसका अवतार माना जाता है?

(A) भगवान विष्णु
(B) भगवान शिव
(C) भगवान ब्रह्मा
(D) शेषनाग

उत्तर. D शेषनाग

721. इनमें से आदि कवि किसे कहा जाता है?

(A) वाल्मीकि
(B) भवभूति
(C) विश्वामित्र
(D) तुलसीदास

उत्तर. (A) वाल्मीकि

722. इनमें से 'दशानन' किसका नाम था?

(A) मेपनाद
(B) विभीषण
(C) कुंभकर्ण
(D) रावण

उत्तर. (D) रावण

723. इनमें से 'अयोनिजा' कौन थी?

(A) कौशल्या
(B) सीता
(C) अहल्या
(D) सुलोचना

उत्तर. (B) सीता

724. इनमें से 'विदेह' किसका नाम था?

(A) दशरथ
(B) विभीषण
(C) जनक
(D) शत्रुघ्न

उत्तर. (C) जनक

725. इनमें से किस मुनि के साथ महर्षि विश्वामित्र की बहन सत्यवती का विवाह हुआ था?

(A) वसिष्ठ
(B) ऋचीक
(C) अत्रि
(D) भरद्वाज

उत्तर. (B) ऋचीक

726. उस जंगल का नाम बताएं जहाँ भगवान राम, लक्ष्मण और देवी सीता वनवास के दौरान रूके थे?

(A) अरन्या
(B) अरण्यक
(C) दंडकारण्य
(D) करण्या

उत्तर. (C) दंडकारण्य

727. इनमें से राजा दशरथ का मंत्री कौन था?

(A) संजय
(B) अकोप
(C) शतानंद
(D) सुग्रीव

उत्तर. (B) अकोप

728. इनमें से देवताओं का सेनापति कौन बना था?

(A) गणेश
(B) अर्जुन
(C) भगीरथ
(D) कार्त्तिकेय

उत्तर. (D) कार्त्तिकय

729. इनमें से किस राक्षसी ने राक्षसों के विनाश तथा श्रीराम की विजय का स्वप्न देखा था?

(A) त्रिजटा
(B) सुरसा
(C) ताड़का
(D) पूतना

उत्तर. (A) त्रिजटा

730. इनमें से किसको उसकी पूँछ में आग लगाकर राक्षसों ने दंडित किया था?

(A) अंगद
(B) सुग्रीव
(C) नल
(D) हनुमान

उत्तर. (D) हनुमान

731. इनमें से किसने 'वैष्णव' धनुष का निर्माण किया था?

(A) विश्वकर्मा
(B) मय
(C) इंद्र
(D) शिव

उत्तर. (A) विश्वकर्मा

732. इनमें से किसने शिव धनुष का निर्माण किया था?

(A) याज्ञवल्क्य
(B) परशुराम
(C) विश्वकर्मा
(D) जनक

उत्तर. (C) विश्वकर्मा

733. इनमें से 'श्रीरामचरितमानस' का रचयिता कौन है?

(A) वाल्मीकि
(B) तुलसीदास
(C) भवभूति
(D) विश्वामित्र

उत्तर. (B) तुलसीदास

734. इनमें से लक्ष्मण ने किस राक्षसी के नाक-कान काट लिये थे?

(A)लंकिनी
(B) अयोमुखी
(C) प्रघसा
(D) त्रिजटा

उत्तर. (B) अयोमुखी

735. इनमें से लक्ष्मण ने किस राक्षसी के नाक-कान नहीं काटे थे?

(A) अयोमुखी
(B) ताड़का
(C) त्रिजटा
(D) शूर्पणखा

उत्तर. (C) त्रिजटा

736. इनमें से कौन तैंतीस वैदिक देवताओं की माता थी?

(A) शतरूपा
(B) अदिति
(C) अरुंधती
(D) शची

उत्तर. (B) अदिति

737. इनमें से वह कौन योद्धा था, जो गोह के चमड़े से बने दस्ताने पहनकर युद्ध करता था?

(A) मेघनाद
(B) प्रहस्त
(C) सुग्रीव
(D) बालि

उत्तर. (A) मेघनाद

738. इनमें से कौन दो भाई थे जिनकी मुखाकृति समान थी?

(A) राम-लक्ष्मण
(B) बालि-सुग्रीव
(C) खर-दूषण
(D) भरत-शत्रुघ्न

उत्तर. (B) बालि-सुग्रीव

739. इनमें से 'वैश्रवण' किसका नाम था?

(A) कुबेर
(B) विश्वामित्र
(C) हनुमान
(D) जांबवान्

उत्तर. (A) कुबेर

740. इनमें से किसकी पीठ पर बैठकर श्रीराम ने रावण से युद्ध किया था?

(A) सुग्रीव
(B) नल
(C) हनुमान
(D) नील

उत्तर. (C) हनुमान

741. इनमें से 'सिंधुजा' किसका नाम है?

(A) लक्ष्मी
(B) सीता
(C) मंदोदरी
(D) रूमा

उत्तर. (A) लक्ष्मी

742. इनमें से किस स्तोत्र की रचना रावण ने की थी?

(A) महिम्न स्तोत्र
(B) रामरक्षा स्तोत्र
(C) शिवतांडव स्तोत्र
(D) विष्णु महिम्न स्तोत्र

उत्तर. (C) शिवतांडव स्तोत्र

743. इनमें से किसका नाम 'एकाक्षपिंगली' भी था?

(A) कुबेर
(B) विभीषण
(C) भरत
(D) शत्रुघ्न

उत्तर. (A) कुबेर

744. इनमें कौन देवासुर संग्राम में राजा दशरथ के साथ गई थी?

(A) कौशल्या
(B) सुमित्रा
(C) कैकेयी
(D) मंथरा

उत्तर. (C) कैकेयी

745. इनमें से किसे 'बजरंगबली' भी कहा जाता है?

(A) सुग्रीव
(B) लक्ष्मण
(C) शिव
(D) हनुमान

उत्तर. (D) हनुमान

746. इनमें से किसे 'महादेव' भी कहा जाता है?

(A) गणेश
(B) शिव
(C) ब्रह्मा
(D) विष्णु

उत्तर. (B) शिव

747. प्लक्ष इनमें से किसका मंत्री था?

(A) रावण
(B) दशरथ
(C) जनक
(D) सुग्रीन

उत्तर. (D) सुग्रीव

748. इनमें से कौन ऋषि हैं जो सदैव वीणा लिये रहते थे?

(A) याज्ञवल्क्य
(B) नारद
(C) परशुराम
(D) धौम्य

उत्तर. (B) नारद

749. इनमें से कौन है जो 'नारायण-नारायण' कहता हुआ तीनों लोकों में विचरण करता था?

(A) विश्वामित्र
(B) गौतम
(C) नारद
(D) दुर्वासा

उत्तर. (C) नारद

750. महर्षि वाल्मीकि को 'रामायण' की रचना के लिए इनमें से किसने कहा था?

(A) ब्रह्मा
(B) श्रीराम
(C) शिव
(D) नारद

उत्तर. (D)नारद

टिप्पणियाँ