रामायण से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी 851 से 875 तक,Raamaayan Se Sambandhit Mahatvapoorn Prashnottaree 876 Se 900 Tak

रामायण से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी 851 से 875 तक

रामायण का क्या महत्व है?

रामायण हिंदुओं का प्रमुख ग्रन्थ है। रामायण बताती है कि कुछ गुणों को अपनाकर और कुछ खास बातों का ध्यान में रखकर मर्यादा एवं अनुशासन वाला जीवन जीना चाहिए। इससे बुराई पर अच्छाई की जीत होती है। रामायण एक राजपरिवार और राजवंश की कहानी है जो पति-पत्नी, भाई और परिवार के अन्य सदस्यों के आपसी रिश्तों के आदर्श पेश करती है।

Raamaayan Se Sambandhit Mahatvapoorn Prashnottaree 876 Se 900 Tak

851. कुशनाभ की पुत्रियाँ किसके कोप से कुब्जा हो गई थीं?

(A) इंद्र
(B) चंद्रमा
(C) वायु
(D) सूर्य

उत्तर. (C)  वायु

852. वनवास में श्रीराम आदि के शृंगवेरपुर पहुँचने पर किसने उनका स्वागत किया था?

(A) गय
(B) गुह
(C) प्राप्तिज्ञ
(D) सुग्रीव

उत्तर. (B)  गुह

853. श्रीराम लक्ष्मण व सीता सहित वनवास के लिए किस वेश में गए थे?

(A) साधु वेश
(B) वनवासी वेश
(C) राजसी वेश
(D) तपस्वी वेश

उत्तर. (D) तपस्वी वेश

854. रामायण में किष्किंधाकांड के बाद कौन सा कांड आता है?

(A) अरण्यकांड
(B)  लंकाकांड
(C)  सुंद्रकांड
(D) अयोध्याकांड

उत्तर. (C) सुंदरकांड

855. वह कौन राक्षस था जिसने रावण को सीता हरण की सलाह दी थी ?

(A) मारीच
(B)  अकंपन
(C)  दूषण
(D) सुबाहु

उत्तर. (B)  अकंपन

856. श्रीराम व सीता के साथ और कौन वन गया था?

(A) शत्रुघ्न्न
(B)  लक्ष्मण
(C)  भरत
(D) दशरथ

उत्तर. (B)  लक्ष्मण

857. संपाति (गृद्ध) के पंख कैसे जल गए थे ?

(A) सूर्य की प्रखर किरणों से
(B)  आग लगने से
(C)  रावण द्वारा काट दिए जाने से
(D) ऋषियों के शाप से

उत्तर. (A) सूर्य की प्रखर किरणों से

858. प्रहस्त कौन था ?

(A) रावण का गुप्तचर
(B)  श्रीराम का एक मंत्री
(C)  दशरथ का गुप्तचर
(D) रावण का एक सेनापति

उत्तर. (D) रावण का एक सेनापति

859. महोदर, प्रहस्त, धूम्राक्ष, मारीच, शुक व सारण- ये सब लंका में किस पद पर थे?

(A) अमात्य
(B)  सारथि
(C)  गुप्तचर
(D) सेनापति

उत्तर. (A) अमात्य

860. लंका जाने हेतु समुद्र पर बनाए गए पुल को किसने तैयार किया था?

(A) नल
(B)  अंगद
(C)  हनुमान
(D) जांबवान्

उत्तर. (A) नल

861. ऋषि भरद्वाज के गुरु कौन महर्षि थे?

(A) परशुराम
(B)  वेदव्यास
(C)  वाल्मीकि
(D) याज्ञवल्क्य

उत्तर. (C) वाल्मीकि

862. हनुमानजी के बल और पराक्रम की परीक्षा हेतु देवताओं ने किसे राक्षसी के रूप में उनके मार्ग-विरोध (लंका जाते समय) के लिए भेजा था?

(A) एकजटा
(B)  प्रघसा
(C)  सुरसा
(D) त्रिजटा

उत्तर. (C) सुरसा

863. वह कौन राक्षस था जिसने माया से श्रीराम का कटा हुआ शीश दिखाकर सीताजी को विचलित करने का प्रयास किया था?

(A) विद्युज्जिह्व
(B)  निकुंभ
(C)  सुबाहु
(D) प्रहस्त

उत्तर. (A) विद्युज्जिह्व

864. सीता स्वयंवर में जाते समय श्रीराम-लक्ष्मण के साथ कौन ऋषि थे?

(A) परशुराम
(B)  च्यवन
(C)  विश्वामित्र
(D) वसिष्ठ

उत्तर. (C) विश्वामित्र

865. 'रामरक्षास्तोत्र' की रचना किसने की थी?

(A) विश्वामित्र
(B)  वसिष्ठ
(C)  जाबालि
(D) अत्रि

उत्तर. (A) विश्वामित्र

866. तारकासुर एवं देवताओं के युद्ध में देवताओं का सेनापति कौन था ?

(A) कार्त्तिकेय
(B)  जयंत
(C)  इंद्र
(D) विष्णु

उत्तर. (A) कार्तिकेय

867. देवताओं का चिकित्सक कौन था ?

(A) कुबेर
(B)  धन्वंतरि
(C)  सुश्रुत
(D) अश्विनीकुमार

उत्तर. (D) अश्विनीकुमार

868. पुष्पक विमान का निर्माण किसने किया था ?

(A) कुबेर
(B)  मय
(C)  लक्ष्मण
(D) विश्वकर्मा

उत्तर. (D) विश्वकर्मा

869. रावण का शरीर किस वर्ण का था?

(A) नील
(B)  गौर
(C)  रक्त
(D) कृष्ण

उत्तर. (D) कृष्ण

870. श्रीराम के शरीर का वर्ण कैसा था ?

(A) नील
(B)  रक्त
(C)  गौर
(D) पीत

उत्तर. (A) नील

871. लक्ष्मण का शरीर किस वर्ण का था?

(A) पीत
(B)  नील
(C)  गौर
(D) रक्त

उत्तर. (C)  गौर

872. भरत का शरीर किस वर्ण का था?

(A) रक्त
(B)  गौर
(C)  नील
(D) पीत

उत्तर. (C)  नील

873. श्रीराम की आज्ञा से सीता को वन में छोड़ने कौन गया था?

(A) लक्ष्मण
(B)  शत्रुघ्न
(C)  हनुमान
(D) भरत

उत्तर. (A) लक्ष्मण

874. देवताओं के गुरु कौन थे ?

(A) ब्रह्मा
(B)  बृहस्पति
(C)  इंद्र
(D) विश्वामित्र

उत्तर. (B)  बृहस्पति

875. राक्षसों का गुरु कौन था ?

(A) विश्वामित्र
(B)  वसिष्ठ
(C)  शुक्राचार्य
(D) परशुराम

उत्तर. (C) शुक्राचार्य

टिप्पणियाँ