रक्षाबंधन स्पेशल संदेश शायरी स्टेटस,rakshabandhan special message shayari status
रक्षाबंधन की शुरुआत कब और कैसे हुई थी?
- महाभारत काल में मिलती हैं ये कथाएं
जिसके बाद भगवान कृष्ण ने द्रौपदी को हर संकट से बचाने का वचन दिया। उन्होंने अपने इस वचन का मान रखते हुए द्रौपदी के चीरहरण के समय भगवान श्रीकृष्ण ने उनकी रक्षा की थी। तभी से रक्षाबंधन के दिन बहनों द्वारा भाई की कलाई में राखी बांधी जाती है।
रक्षाबंधन स्पेशल संदेश शायरी स्टेटस,
Rakshabandhan Special Message Shayari Status
ये रेशम के धागे नहीं
रिश्तों का बंधन है
एक बहन के लिए
भाई ही उसका धन है ।।
Happy Raksha bandhan
__________________
ये लम्हा कुछ खास है
बहन के हाथों में भाई का हाथ है
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
Happy Raksha bandhan
__________________
किसी के तोड़ने से न टूटेगा,
ऐसा है भाई-बहन का बंधन
दिल करता है हर दिन आये
त्यौहार ये प्यारा रक्षा बंधन ।
Happy Raksha bandhan
__________________
आया है एक जश्न का त्यौहार,
जिसमे होता है भाई बहन का प्यार,
चलो मनाये रक्षा का ये त्यौहार।
Happy Raksha bandhan
__________________
रिश्तों की यह डोर ना कमजोर हो,
भाई-बहन का प्यार कभी न कमज़ोर हो।
दुआ है यही, रक्षाबंधन के इस मौके पर,
हर भाई-बहन का रिश्ता और मजबूत हो।
Happy Raksha bandhan
__________________
जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा,
एक बात से जरूर घबराया होगा।
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी लड़कियों का,
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा।
Happy Raksha bandhan
__________________
सावन की रिमझिम फुहार है
रक्षाबंधन का त्योहार है
भाई बहन की मीठी सी तकरार है
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है
Happy Raksha bandhan
__________________
चंदन का टीका, रेशम का धागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको रक्षा बंधन का त्योहार ।
Happy Raksha bandhan
__________________
रक्षा-बन्धन का त्यौहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
और बंधा एक रेशम की डोरी में
भाई-बहन का प्यार है।
Happy Raksha bandhan
__________________
वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना
वो मां का डांटना, वो पापा का लाड
पर एक चीज जो इन सब से खास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार।
Happy Raksha bandhan
__________________
टिप्पणियाँ